जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर के अंतर्गत लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम भी अपना रुख बार बार बदल रहा है. जहां सोमवार को प्रदेश में सुबह हल्की सर्दी देखने को मिली तो वहीं दोपहर में तेज धूप और शाम होने के बाद धूल भरी आंधी और आसमान में काले बादलों की आवाजाही का दौर देखने को मिला. इसके साथ ही राजधानी के तापमान में भी गिरावट देखी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार आज जयपुर के दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी का तापमान लगातार 36 से 38 डिग्री के बीच में बना हुआ था, लेकिन सोमवार को जयपुर का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो इस समय सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के चलते आज राजधानी के अंतर्गत मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है. साथ ही मौसम विभाग की ओर से 2 दिन पूर्व ही प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही गई थी.
इसके साथ ही राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में एक दर्जन के साथ-साथ अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन्हीं जिलों के अंतर्गत ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई गई है.
पढ़ें: शौच के लिए गई नाबालिग के साथ जंगल में 4 दरिंदों ने किया गैंग रेप
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों के अंतर्गत भी आंधी चलने की संभावना है. शर्मा का कहना है कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कल भी सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में देखने को मिलेगा. साथ ही 24 मार्च से सिस्टम का असर कम होगा और राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.