जयपुर. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जयपुर जिले के जमवारामगढ़ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. जमवाय माता मंदिर में पुजारी को कोर्ट के आदेश के बाद भी पूजा नहीं करने देने पर सांसद के खिलाफ पुजारी की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
पढे़ं: जयपुर : प्रवर्तन निदेशालय जयपुर टीम ने की भीलवाड़ा में कार्रवाई...बैंक लोन फ्रॉड मामले में 'एक्शन'
जयपुर ग्रामीण के जमवाय माता मंदिर के पुजारी भगवती प्रसाद शर्मा की ओर से ये मामला दर्ज करवाया गया है. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पूरा घटनाक्रम 6 मार्च का है और अब जाकर जमवारामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. एफआईआर के अनुसार पुजारी भगवती प्रसाद का 6 मार्च से ओसरा टर्न से प्रारंभ होने के बावजूद ओसरा नहीं करने दिया और बदले में धक्का-मुक्की कर मारपीट किये जाने का भी आरोप जड़ा है.
दरअसल भगवती प्रसाद शर्मा पीढ़ी दर पीढ़ी से ओसरेवार पुजारी हैं और परंपरागत हिस्सेदारी व अपने ओसरे टर्न के अनुसार मंदिर की सेवा पूजा करते आ रहे हैं. ऐसे में 6 मार्च को माह फाल्गुन का ओसरा प्रारंभ हो गया. जिसकी पूजा के लिए पुजारी जमवाय माता मंदिर पहुंच कर सेवा पूजा की तैयारी करने लगे. तभी दीया कुमारी के सिटी पैलेस के करीब आधा दर्जन कर्मचारी आए और पुजारी को गर्भगृह से बाहर निकालने लगे. ऐसे में पुजारी ने इसका विरोध किया तो कर्मचारी उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. जिसके चलते पुजारी और उसके पुत्र को चोटें भी आई थी.