जयपुर. देश भर में कोरोना कहर बना हुआ है और कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. हवाई मार्ग से लेकर रेल यातायात और सड़क मार्ग भी अभी सामान्य नहीं हो पाया है. वहीं अब जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में बढ़ोतरी होने लगी है. बता दें कि 25 मई से जब जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचलान हुआ था, तो जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 उड़ानें चलाई गई थी, लेकिन उनमें यात्री भार नहीं होने जी वजह से उन्हें रद्द कर दिया गया था.
अब जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में बढ़ोतरी होने लगी है. वहीं, बीते दिनों जयपुर एयरपोर्ट से गो एयर के विमान भी संचालन होना शुरू हो गए थे, तो अब जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर भी खुश खबरी है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से आज एक और नई घरेलू फ्लाइट शुरू होने जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से जयपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का शोक, सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित
इस फ्लाइट का संचालन इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा किया जा रहा है. इसके अंतर्गत 74 यात्री यात्रा कर सकते हैं. यह विमान एटीआर चीनी का छोटा विमान है. फ्लाइट संख्या 6e-7288 इंदौर से जयपुर पहुचेंगी और फ्लाइट संख्या 76e-7289 जयपुर से इंदौर जाएगी. जिस से इंदौर जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी और यह फ्लाइट रोजाना संचालित होगी.
अभी तक नहीं थी सीधी फ्लाइट...
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक जयपुर एयरपोर्ट से इंदौर के लिए एक भी सीधी फ्लाइट नहीं थी. ऐसे में इंदौर जाने वाले यात्रियों को जयपुर से कनेक्टिंग फ्लाइट का ही सहारा लेना पड़ता था. ऐसे में जहां उन्हें इंदौर पहुंचने में 1 घंटे का समय लगता था, तो वहीं उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट से करीब 4 से 5 घंटे का समय लग जाता था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट से इंदौर की फ्लाइट हो गई है और यह रोजाना भी संचालित होगी.