जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार प्रदेश भर में मॉनिटरिंग की जा रही है. खासकर बाहर से आ रहे यात्रियों की विशेष रूप से एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि समय रहते किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.
बता दें, कि चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस से जुड़ी स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है. वही केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस से जुड़ा हर दिन का डाटा राज्य के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजा जा रहा है और इसे लेकर लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की जा रही है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में अभी तक जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 101 फ्लाइट्स में 15356 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ कलेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग को किया अलर्ट
वहीं, संदिग्ध पाए गए 90 लोगों के जांच सैंपल भी एफएमएस अस्पताल कि लैब में भेजे गए हैं, जहां अब तक 86 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब 4 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है. संदिग्ध पाए गए मरीजों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल के इनफेक्शियस विंग में किया जा रहा है और अभी तक प्रदेश में कोई भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज है सामने नहीं आया है जो प्रदेश के चिकित्सा विभाग के लिए राहत की बात है.