ETV Bharat / city

स्कूल व्याख्याता भर्ती: परीक्षा के तारीख बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों ने किया पीसीसी कूच, 24 के खिलाफ FIR दर्ज - जयपुर न्यूज

जयपुर में पिछले करीब 15 दिन से अभ्यर्थी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की जनवरी में प्रस्तावित तिथि को आगे बढ़ाने और पदों में बढ़ोतरी करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को शहीद स्मारक पर धरने के दौरान अभियर्थियों ने पीसीसी कूच कर दिया, जिसको लेकर करीब 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

जयपुर न्यूज, JAIPUR NEWS
जयपुर न्यूज, JAIPUR NEWS
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:26 AM IST

जयपुर. राजधानी में चल रहा स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर धरना मंगलवार को भी जारी रहा. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राज्य सभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर डटे रहे. ऐसे में मंगलवार को एक बारगी अभ्यर्थियों ने उग्र होते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय की तरफ कूच कर दिया, जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

हालांकि, बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. वहीं एकाएक अभ्यार्थियों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय की घेराव के मामले में एक एफआईआर भी दर्ज हुई है. यह रिपोर्ट करीब 24 लोगों के खिलाफ हुई, जिसको लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है.

पढ़ें- जल संरक्षण में डूंगरपुर जिला देश के दूसरे जिलों के लिए एक मिसाल : शेखावत

बता दें कि जिस समय शहीद स्मारक से पीसीसी की ओर अभ्यार्थियों ने कूच किया, तो पूरा ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस ने ट्रैफिक बिगड़ता देख भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया. जिसके कारण प्रदर्शन कर रहे लोग फिर शहीद स्मारक पहुंच गए, जहां प्रदर्शन लगातार जारी रहा.

इस दौरान सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी सहित बीजेपी नेता भी शामिल हुए. वहीं प्रदर्शन के दौरान उत्पात मचाने वाले लोगों को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लाम्बा ने कहा कि जब तक धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण है, तब तक तो चलता रहे. लेकिन, किसी भी तरह से शांति व्यवस्था को भंग करने की कोई कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि धरना प्रदर्शनकारियों से पुलिस ने समझाइश की और हल्का बल प्रयोग कर उनको वापस शहीद स्मारक की ओर खदेड़ा गया. वहीं एफआईआर पर जांच की जा रही है.

जयपुर. राजधानी में चल रहा स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर धरना मंगलवार को भी जारी रहा. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राज्य सभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर डटे रहे. ऐसे में मंगलवार को एक बारगी अभ्यर्थियों ने उग्र होते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय की तरफ कूच कर दिया, जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

हालांकि, बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. वहीं एकाएक अभ्यार्थियों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय की घेराव के मामले में एक एफआईआर भी दर्ज हुई है. यह रिपोर्ट करीब 24 लोगों के खिलाफ हुई, जिसको लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है.

पढ़ें- जल संरक्षण में डूंगरपुर जिला देश के दूसरे जिलों के लिए एक मिसाल : शेखावत

बता दें कि जिस समय शहीद स्मारक से पीसीसी की ओर अभ्यार्थियों ने कूच किया, तो पूरा ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस ने ट्रैफिक बिगड़ता देख भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया. जिसके कारण प्रदर्शन कर रहे लोग फिर शहीद स्मारक पहुंच गए, जहां प्रदर्शन लगातार जारी रहा.

इस दौरान सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी सहित बीजेपी नेता भी शामिल हुए. वहीं प्रदर्शन के दौरान उत्पात मचाने वाले लोगों को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लाम्बा ने कहा कि जब तक धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण है, तब तक तो चलता रहे. लेकिन, किसी भी तरह से शांति व्यवस्था को भंग करने की कोई कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि धरना प्रदर्शनकारियों से पुलिस ने समझाइश की और हल्का बल प्रयोग कर उनको वापस शहीद स्मारक की ओर खदेड़ा गया. वहीं एफआईआर पर जांच की जा रही है.

Intro:पिछले करीब 15 दिन से अभ्यार्थी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की जनवरी में प्रस्तावित तिथि को आगे बढ़ाने और पदों में बढ़ोतरी करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में मंगलवार को शहीद स्मारक पर धरने के दौरान अभियर्थियों ने PCC कूच कर दिया. जिसको लेकर 2 दर्जन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.


Body:जयपुर : स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राज्य सभा सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर डटे हुए हैं. ऐसे में मंगलवार को एक बारगी अभ्यर्थियों ने उग्र होते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय की तरफ कूच कर दिया. जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. हालांकि बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. वही एकाएक अभ्यार्थियों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय की घेराव के मामले में एक एफआईआर भी दर्ज हुई है. ये रिपोर्ट करीब 2 दर्जन लोगों के खिलाफ हुई. जिसको लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. जिस समय शहीद स्मारक से पीसीसी की ओर अभ्यार्थियों ने कूच किया तो पूरा ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस ने ट्रैफिक बिगड़ता देख भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया. जिसके कारण प्रदर्शन करें लोग फिर शहीद स्मारक पहुंच गए. जहां प्रदर्शन लगातार जारी रहा. इस दौरान सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी सहित बीजेपी नेता भी शामिल हुए. वही प्रदर्शन के दौरान उत्पात मचाने वाले लोगों को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लो एंड ऑर्डर अजय पाल लाम्बा ने कहा, की जब तक धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण है तब तक तो चलता रहे. लेकिन किसी भी तरह से शांति व्यवस्था को भंग करने की कोई कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि एक बारगी कुछ युवकों ने धरना स्थल से पीसीसी की ओर जाने की कोशिश की. इस दौरान रास्ता अवरुद्ध किया. जिसके बाद शुरुआत में पुलिस ने समझाईस की और फिर नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को वापस शहीद स्मारक की ओर खदेड़ा गया. उसकी एक FIR दर्ज हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. बाइट- अजय पाल लाम्बा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, लो एंड ऑर्डर


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.