ETV Bharat / city

करौली में विजय सिंह गुर्जर मौत मामले पर गरमाई सियासत...पूनिया ने लिखा सीएम को पत्र, तो किरोड़ी ने कहा न्याय दिलाने आ रहा हूं

करौली के श्यामपुरा मोड़ पर पुलिस की ओर से ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर से की गई मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जहां इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए, तो वहीं मृतक के परिजनों को 50 लाख के मुआवजा देने सहित पांच सूत्री मांग भी रखी.

राजस्थान की राजनीति, Rajasthan Politics
सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 6:00 PM IST

जयपुर. करौली के श्यामपुरा मोड़ पर पुलिस की ओर से ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर से की गई मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जहां इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए, तो वहीं मृतक के परिजनों को 50 लाख के मुआवजा देने सहित पांच सूत्री मांग भी रखी.

राजस्थान की राजनीति, Rajasthan Politics
सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

उधर, घटना की जानकारी के बाद भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर जल्द ही पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर न्याय के लिए संघर्ष की बात कही है. पूनिया की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में प्रदेश में लूट, हत्या, महिला अपराध की घटनाओं में हो रही लगातार बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए लिखा गया कि जहां अब तक अपराधियों के हौसले बुलंद थे, वहीं दूसरी ओर राज्य में पुलिस की कार्यशैली पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्व प्राप्ति के साथ आम जनता को राहत देना है विभाग का मुख्य कार्य : परिवहन मंत्री

करौली के श्यामपुरा मोड़ की घटना को इसका ताजा उदाहरण बताते हुए पूनिया ने लिखा जिस प्रकार पुलिस की ओर से डंडे और पत्थरों से पीट-पीटकर ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर की मौत के रूप में सामने आया उसके बाद इस मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए और जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जानी चाहिए. मृतक के परिजनों को मुआवजा के साथ ही मृतक के बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी सरकार की ओर से वहन करने तक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.

सेना की जिप्सी हादसे पर जताया शोक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने श्रीगंगानगर के राज्य क्षेत्र में सेना की जिप्सी के सड़क हादसे में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और घायल सैनिकों के स्वास्थ्य की कामना की. वहीं, एक अन्य ट्वीट के जरिए सुजानगढ़ के सड़वा के पास स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मृतक लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

जयपुर. करौली के श्यामपुरा मोड़ पर पुलिस की ओर से ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर से की गई मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जहां इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए, तो वहीं मृतक के परिजनों को 50 लाख के मुआवजा देने सहित पांच सूत्री मांग भी रखी.

राजस्थान की राजनीति, Rajasthan Politics
सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

उधर, घटना की जानकारी के बाद भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर जल्द ही पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर न्याय के लिए संघर्ष की बात कही है. पूनिया की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में प्रदेश में लूट, हत्या, महिला अपराध की घटनाओं में हो रही लगातार बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए लिखा गया कि जहां अब तक अपराधियों के हौसले बुलंद थे, वहीं दूसरी ओर राज्य में पुलिस की कार्यशैली पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्व प्राप्ति के साथ आम जनता को राहत देना है विभाग का मुख्य कार्य : परिवहन मंत्री

करौली के श्यामपुरा मोड़ की घटना को इसका ताजा उदाहरण बताते हुए पूनिया ने लिखा जिस प्रकार पुलिस की ओर से डंडे और पत्थरों से पीट-पीटकर ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर की मौत के रूप में सामने आया उसके बाद इस मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए और जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जानी चाहिए. मृतक के परिजनों को मुआवजा के साथ ही मृतक के बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी सरकार की ओर से वहन करने तक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.

सेना की जिप्सी हादसे पर जताया शोक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने श्रीगंगानगर के राज्य क्षेत्र में सेना की जिप्सी के सड़क हादसे में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और घायल सैनिकों के स्वास्थ्य की कामना की. वहीं, एक अन्य ट्वीट के जरिए सुजानगढ़ के सड़वा के पास स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मृतक लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.