जयपुर. भाजपा के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे. पूनिया के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के 25 निर्वाचित सदस्यों के नाम का भी ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा. बता दें कि गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर एक मात्र नामांकन दाखिल किया गया जो सतीश पूनिया का था. वहीं, परिषद सदस्यों के 25 पद पर 25 नामांकन दाखिल किए गए. ऐसे में यह सभी नामांकन दाखिल करने वाले नेता शुक्रवार सुबह निर्विरोध निर्वाचित कर दिए जाएंगे.
सतीश पूनिया के नामांकन में 20 वरिष्ठ नेता उनके प्रस्तावक बने. जिनमें केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री किरण महेश्वरी, वासुदेव देवनानी, प्रभु लाल सैनी और ओटाराम देवासी के साथ ही जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अलका गुर्जर सहित कई नेताओं के नाम प्रमुख हैं.
पढ़ें- शुक्रवार को नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का होगा ऐलान, भाजपा मुख्यालय में जुटेगी समर्थकों की भीड़
वहीं, राष्ट्रीय परिषद के 25 सदस्यों में टोंक संसदीय क्षेत्र से पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी का नामांकन हुआ तो वहीं जयपुर शहर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने भी नामांकन भरा है. इसी तरह अशोक नागपाल, विजय आचार्य, ओम सारस्वत, विशंभर पूनिया, विष्णु चेतानी, महेंद्र यादव, ज्ञानदेव आहूजा, कृष्णेंद्र कौर दीपा, राजकुमारी जाटव, टीकम सिंह गुर्जर, धर्मेश जैन, सी. आर. चौधरी, पुष्प जैन, पूनाराम चौधरी, दिलीप पालीवाल, रविंद्र रावत, ताराचंद जैन, ओम पालीवाल, चुन्नीलाल धाकड़, तिलक सिंह रावत, कालू लाल गुर्जर, चंद्रकांता मेघवाल और आनंद गर्ग ने भी राष्ट्रीय परिषद सदस्य पद पर नामांकन दाखिल किया.