जयपुर. कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी को पहचान दिलाने वाले जनार्दन सिंह गहलोत के जीवन पर लिखी पुस्तक 'संघर्ष शिखर तक' का विमोचन किया गया. 'संघर्ष शिखर तक' पुस्तक का विमोचन जयपुर के चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में किया गया. पुलिस विभाग के पूर्व डीजी नवदीप सिंह ने पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर कबड्डी के साथ ही अन्य खेलों से जुड़ी गणमान्य हस्तियां मौजूद रही.
पढ़ें: जयपुर: इलाज के दौरान पाकिस्तानी कैदी की मौत, वर्ष 2017 में अनूपगढ़ से हुआ था गिरफ्तार
संघर्ष शिखर तक पुस्तक में जनार्दन सिंह गहलोत के राजनीतिक जीवन के साथ ही खेलों से जुड़ाव का जिक्र है. जनार्दन सिंह गहलोत ने पुस्तक विमोचन के बाद कहा कि बचपन से ही पढ़ाई में मन नहीं था. ऐसे में राजनीति की दिलचस्पी ने राजनीति में उतारा. छोटे से कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और एक वह दौर भी आया जब इंदिरा गांधी के साथ मंच साझा करने का मौका मिला.
उन्होंने कहा कि राजनीति के साथ ही खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की चिंता भी सता रही थी और उसी के चलते कबड्डी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की ठानी. पूरे देश में सिर्फ क्रिकेट को ही पहचान मिली हुई थी. ऐसे में कबड्डी के जरिए क्रिकेट को पछाड़ा. एक समय जब कबड्डी खिलाड़ी ट्रेन में सफर करते थे और सरकारी स्कूलों में रहते थे, लेकिन प्रो कबड्डी ने कबड्डी के तस्वीर बदल दी है. आज कबड्डी प्लेयह 5 स्टार होटलों में रुकते हैं, हवाई सफर करते हैं. अपने जीवन के खास लम्हों को उन्होंने इस पुस्तक में साझा किया है.