ETV Bharat / city

BJP Accepts RS 2022 Defeat: भाजपा के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने परिणाम से पहले स्वीकारी पराजय, बोले- हार हमारे सामने थी लेकिन... - राज्यसभा चुनाव 2022

वोटों की गिनती से पहले भाजपा खेमा निराश और हताश दिख (BJP Accepts RS 2022 Defeat) रहा है. पार्टी के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने भी हार स्वीकार कर ली है. कहा है कि उन्हें ऐसे ही परिणाम की आशंका थी लेकिन वो मेहनत करना छोड़ नहीं सकते थे.

BJP Accepts RS 2022 Defeat
परिणाम से पहले स्वीकारी पराजय
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 12:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान जारी (BJP Accepted Defeat Before Counting) हैं. विधानसभा में विधायक अपने कीमती मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वोटिंग की काउंटिंग (Rajyasabha Election 2022) शाम तक निपट जाएगी और रिजल्ट सबके सामने होगा. कांग्रेस अपने विधायकों को 3 बसों में जबकि भाजपा 2 बसों में अपने विधायकों को लेकर पहुंची. एक अनुमान के मुताबिक अगर सभी 200 विधायकों का मतदान 4 बजे से पहले हो जाता है और दोनों ही पार्टियां काउंटिंग के लिए सहमत हो जाती हैं तो काउंटिंग 5 बजे से पहले भी की जा सकती है. इस बीच भाजपा खेमे में निराशा साफ देखी जा सकती (BJP Accepts RS 2022 Defeat) है.

हार थी सामने: भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने तो अपनी हार स्वीकार भी कर ली है. जोगेश्वर गर्ग ने कहा है कि हार तो हमारे सामने थी लेकिन हमने मेहनत की. इसका मतलब साफ है कि भाजपा खेमा अब ये मान चुका है कि निर्दलीय प्रत्याशी को जो उन्होंने समर्थन दिया था वो कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायकों में सेंध नहीं लगा सके हैं और उनकी हार निश्चित है. भाजपा के चीफ व्हिप की ओर से दी गई स्वीकारोक्ति कहीं ना कहीं यह साबित कर रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रणनीति इन चुनाव में पूरी तरीके से कामयाब रही और कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं, हालांकि अंतिम फैसला मतगणना के बाद ही होगा.

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान जारी (BJP Accepted Defeat Before Counting) हैं. विधानसभा में विधायक अपने कीमती मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वोटिंग की काउंटिंग (Rajyasabha Election 2022) शाम तक निपट जाएगी और रिजल्ट सबके सामने होगा. कांग्रेस अपने विधायकों को 3 बसों में जबकि भाजपा 2 बसों में अपने विधायकों को लेकर पहुंची. एक अनुमान के मुताबिक अगर सभी 200 विधायकों का मतदान 4 बजे से पहले हो जाता है और दोनों ही पार्टियां काउंटिंग के लिए सहमत हो जाती हैं तो काउंटिंग 5 बजे से पहले भी की जा सकती है. इस बीच भाजपा खेमे में निराशा साफ देखी जा सकती (BJP Accepts RS 2022 Defeat) है.

हार थी सामने: भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने तो अपनी हार स्वीकार भी कर ली है. जोगेश्वर गर्ग ने कहा है कि हार तो हमारे सामने थी लेकिन हमने मेहनत की. इसका मतलब साफ है कि भाजपा खेमा अब ये मान चुका है कि निर्दलीय प्रत्याशी को जो उन्होंने समर्थन दिया था वो कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायकों में सेंध नहीं लगा सके हैं और उनकी हार निश्चित है. भाजपा के चीफ व्हिप की ओर से दी गई स्वीकारोक्ति कहीं ना कहीं यह साबित कर रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रणनीति इन चुनाव में पूरी तरीके से कामयाब रही और कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं, हालांकि अंतिम फैसला मतगणना के बाद ही होगा.

भाजपा के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने परिणाम से पहले स्वीकारी पराजय

पढ़ें-Rajyasabha Polls 2022: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने किया मतदान, CM गहलोत ने डाला पहला वोट

Last Updated : Jun 10, 2022, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.