जयपुर. 26 जनवरी को पूरे देश में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश की रक्षा करने वाले जवानों ने भी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया. राजधानी के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया.
सीआरपीएफ के डीआईजी आरसी मीणा ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी देकर झंडारोहण किया. डीआईजी आरसी मीणा और कमांडेंट लीलाधर महरानियां सहित बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी देकर राष्ट्रगान गाया. इसके बाद सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीदों की शहादत को याद किया.
यह भी पढ़ें- Reality Check: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, पर क्यों ये भी नहीं पता..
सीआरपीएफ के डीआईजी आरसी मीणा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों को 76 गैलंट्री मेडल और 62 पुलिस पदक मिले हैं. गैलंट्री मेडल्स सभी फोर्स में सबसे ज्यादा सीआरपीएफ ने जीते हैं.
कमांडेंट लीलाधर महारानिया ने सभी अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए राष्ट्र की स्वतंत्रता को बरकरार रखने में सीआरपीएफ के योगदान के बारे में बताया. कमांडेंट ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पर जवानों को पुलिस पदकों से सम्मानित किया है. डीआईजी आरसी मीणा और कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने जवानों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें- मौसम अपडेट : कई जिलों में 28 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट, ओलावृष्टि की चेतावनी
कमांडेंट ने कहा देश की सुरक्षा सीआरपीएफ की अहम जिम्मेदारी है. जिसे सीआरपीएफ बखूबी से निभाती रहेगी. देश में एकता, अखंडता और सौहार्द कायम रखने के लिए सीआरपीएफ हमेशा तत्पर रहती है. कमांडेंट लीलाधर महारानियां ने बताया कि देश में आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद जैसी समस्याओं से निपटना आज की हमारी सबसे बड़ी चुनौती है. हम सबको मिलकर देश हित के लिए काम करते रहने की आवश्यकता है, जिससे देश उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा.
इस अवसर पर कमांडेंट ने पूरे देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 71 सालों में देश ने काफी प्रगति की है. हमारा देश विविधताओं में अनेकताओं का देश है. इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति ने सीआरपीएफ को विभिन्न पदको से सम्मानित किया, इसके साथ ही चुनावो में सीआरपीएफ की विशेष भूमिका के लिए राष्ट्रपति महोदय ने सीआरपीएफ को सम्मानित किया है.