ETV Bharat / city

मानदेय नहीं मिलना महिलाओं की भावनाओं पर कुठाराघात : रामलाल शर्मा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को मानदेय नहीं मिलने को लेकर राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख से अधिक महिलाओं को अगस्त माह के बाद से मानदेय नहीं देना सरकार की असंवेदनशीलता को दिखाता है.

Ramlal Sharma statement, Ramlal Sharma targeted Gehlot government
रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:08 PM IST

जयपुर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को मानदेय नहीं मिलने को लेकर राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया है. शर्मा ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि प्रदेश में ही इस काम में जुटी एक लाख से अधिक महिलाओं को अगस्त के बाद से मानदेय नहीं मिला है, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.

रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में लगभग 66 हजार से अधिक स्कूल हैं और स्कूलों के अंदर पोषाहार बनाने व खाना बनाने के लिए लगभग 1 लाख 9 हजार 9 सौ 92 महिलाएं काम कर रही हैं और अगस्त के बाद इन महिलाओं को मानदेय नहीं दिया जा रहा है. विधायक शर्मा ने कहा कि पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को 1320 रुपये मानदेय दिया जाता है. राजस्थान की सरकार को कम से कम ऐसे संवेदनशील विषयों के प्रति गंभीर रहना चाहिए.

पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छे संकेत, पर लापरवाही न बरतें : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा

शर्मा ने कहा कि जहां एक ओर कोविड की लड़ाई चल रही है, जिनके पास रोजगार था, वे भी रोजगार विहीन हुए हैं. उसी तरीके से इन महिलाओं को मानदेय नहीं मिलना, इनकी भावनाओं पर कुठाराघात है. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इन महिलाओं के मानदेय को तुरंत जारी करें, ताकि इनके परिवार में भी खुशहाली आ सके.

जयपुर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को मानदेय नहीं मिलने को लेकर राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया है. शर्मा ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि प्रदेश में ही इस काम में जुटी एक लाख से अधिक महिलाओं को अगस्त के बाद से मानदेय नहीं मिला है, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.

रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में लगभग 66 हजार से अधिक स्कूल हैं और स्कूलों के अंदर पोषाहार बनाने व खाना बनाने के लिए लगभग 1 लाख 9 हजार 9 सौ 92 महिलाएं काम कर रही हैं और अगस्त के बाद इन महिलाओं को मानदेय नहीं दिया जा रहा है. विधायक शर्मा ने कहा कि पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को 1320 रुपये मानदेय दिया जाता है. राजस्थान की सरकार को कम से कम ऐसे संवेदनशील विषयों के प्रति गंभीर रहना चाहिए.

पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छे संकेत, पर लापरवाही न बरतें : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा

शर्मा ने कहा कि जहां एक ओर कोविड की लड़ाई चल रही है, जिनके पास रोजगार था, वे भी रोजगार विहीन हुए हैं. उसी तरीके से इन महिलाओं को मानदेय नहीं मिलना, इनकी भावनाओं पर कुठाराघात है. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इन महिलाओं के मानदेय को तुरंत जारी करें, ताकि इनके परिवार में भी खुशहाली आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.