ETV Bharat / city

गांव की सरकार चुनने के लिए तैयारी और दिशा-निर्देश जारी, ना रैली होगी ना जलसा, बिना समर्थकों के भरे जाएंगे नामांकन

राजस्थान के 6 जिला परिषद और 79 पंचायत समिति में चुनाव (Rajasthan Panchayat elections) होने हैं. चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी की जाएगी. वहीं नामांकन से मतगणना तक कोरोना गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान पंचायत चुनाव 2021, Rajasthan news
राजस्थान पंचायत चुनाव 2021
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 8:01 PM IST

जयपुर. 6 जिला परिषदों और 78 पंचायत समितियों में चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी होगी. जिसके साथ ही नामांकन दाखिल होना भी शुरू हो जाएगा. कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे चुनाव में निर्वाचन आयोग भी खासा सतर्क है.

चुनाव आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा (Election Commission Commissioner PS Mehra) ने कहा कि प्रदेश के 6 जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में नामांकन से जनसंपर्क और मतदान से मतगणना तक कोरोना संबंधी गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करवाई जाएगी. उन्होंने संबंधित जिला निर्वाचन और पुलिस अधिकारियों को केंद्र, राज्य सरकार और आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें. पंचायती राज चुनाव : पूनिया के आवास पर बायोडेटा दिखाकर टिकट मांगने वालों की भीड़...स्क्रीनिंग और आम सहमति से तय होंगे प्रत्याशी

एस मेहरा मंगलवार ने संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. साथ में चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत कम आ रहे हैं लेकिन किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नामांकन, मतदान और मतगणना के दौरान पर्याप्त जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करवाई जा सके.

यह भी पढ़ें. Special : पंचायत समिति चुनाव में BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत इन दिग्गजों की साख होगी दांव पर...अपने इलाके में कमल खिलाने की होगी चुनौती

उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि किसी भी स्तर पर कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन ना हो. चुनाव आयुक्त ने कहा कि बुधवार से नाम निर्देशन पत्रों के भरने का काम प्रारंभ हो जाएगा. नामांकन प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा. नामांकन के दौरान आगंतुक रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में रखे सैनिटाइजर से सैनिटाइज होकर ही प्रवेश करें. इस दौरान उम्मीदवार एक-एक करके ही आरओ कक्ष में प्रवेश करें. अन्य उम्मीदवारों को दो गज की दूरी के साथ आरओ कक्ष के निकट किसी बड़े हॉल में बिठाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान आवेदक का किसी भी प्रकार की बाइक रैली, वाहन रैली या जनसमूह को एकत्रित करना प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़ें. राजस्थान भाजपा में सब ठीक है ? पंचायत राज चुनाव को लेकर सम्मेलन के बैनर-पोस्टर से वसुंधरा की तस्वीर गायब...

चुनाव प्रचार के दौरान सभा और रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उम्मीदवार स्वयं सहित केवल 5 समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. मेहरा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में संबंधित जिलों में कोरोना के मामले कम आ रहे हैं. कई जिलों में तो एक्टिव केसेज की संख्या नगण्य है. ऐसे में गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करवाकर ही सुरक्षित चुनाव करवाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पॉकेट्स को चिन्हित कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात सुनिश्चित करें.

6 जिलों होने चुनाव

भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों में 26 अगस्त, 29 अगस्त और 1 सितंबर को 3 चरणों में मतदान करवाया जाएगा. सम्मिलित 6 जिलों में कुल 77 लाख 94 हजार 3 सौ मतदाता पंजीकृत हैं. जिनमें से 41 लाख 23 हजार 30 पुरुष, 36 लाख 71 हजार 246 महिलाएं और 24 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 6 जिलों के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए चुनाव होना है.

राजनैतिक दलों से 'सुरक्षित चुनाव' के लिए मांगा सहयोग

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्हें चुनाव के दौरान कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना करवाने में अपेक्षित सहयोग मांगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन चुनाव के दौरान दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना की जाएगी तो सुरक्षित चुनाव करवाया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाई जाएगी. मतदान दिवस से एक दिन पूर्व बूथ को पूर्ण सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ राजनैतिक दल के प्रतिनिधि और समर्थक भी पूर्ण सहयोग करेंगे तो चुनाव संपादन में आसानी होगी.

जयपुर. 6 जिला परिषदों और 78 पंचायत समितियों में चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी होगी. जिसके साथ ही नामांकन दाखिल होना भी शुरू हो जाएगा. कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे चुनाव में निर्वाचन आयोग भी खासा सतर्क है.

चुनाव आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा (Election Commission Commissioner PS Mehra) ने कहा कि प्रदेश के 6 जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में नामांकन से जनसंपर्क और मतदान से मतगणना तक कोरोना संबंधी गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करवाई जाएगी. उन्होंने संबंधित जिला निर्वाचन और पुलिस अधिकारियों को केंद्र, राज्य सरकार और आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें. पंचायती राज चुनाव : पूनिया के आवास पर बायोडेटा दिखाकर टिकट मांगने वालों की भीड़...स्क्रीनिंग और आम सहमति से तय होंगे प्रत्याशी

एस मेहरा मंगलवार ने संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. साथ में चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत कम आ रहे हैं लेकिन किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नामांकन, मतदान और मतगणना के दौरान पर्याप्त जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करवाई जा सके.

यह भी पढ़ें. Special : पंचायत समिति चुनाव में BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत इन दिग्गजों की साख होगी दांव पर...अपने इलाके में कमल खिलाने की होगी चुनौती

उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि किसी भी स्तर पर कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन ना हो. चुनाव आयुक्त ने कहा कि बुधवार से नाम निर्देशन पत्रों के भरने का काम प्रारंभ हो जाएगा. नामांकन प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा. नामांकन के दौरान आगंतुक रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में रखे सैनिटाइजर से सैनिटाइज होकर ही प्रवेश करें. इस दौरान उम्मीदवार एक-एक करके ही आरओ कक्ष में प्रवेश करें. अन्य उम्मीदवारों को दो गज की दूरी के साथ आरओ कक्ष के निकट किसी बड़े हॉल में बिठाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान आवेदक का किसी भी प्रकार की बाइक रैली, वाहन रैली या जनसमूह को एकत्रित करना प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़ें. राजस्थान भाजपा में सब ठीक है ? पंचायत राज चुनाव को लेकर सम्मेलन के बैनर-पोस्टर से वसुंधरा की तस्वीर गायब...

चुनाव प्रचार के दौरान सभा और रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उम्मीदवार स्वयं सहित केवल 5 समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. मेहरा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में संबंधित जिलों में कोरोना के मामले कम आ रहे हैं. कई जिलों में तो एक्टिव केसेज की संख्या नगण्य है. ऐसे में गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करवाकर ही सुरक्षित चुनाव करवाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पॉकेट्स को चिन्हित कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात सुनिश्चित करें.

6 जिलों होने चुनाव

भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों में 26 अगस्त, 29 अगस्त और 1 सितंबर को 3 चरणों में मतदान करवाया जाएगा. सम्मिलित 6 जिलों में कुल 77 लाख 94 हजार 3 सौ मतदाता पंजीकृत हैं. जिनमें से 41 लाख 23 हजार 30 पुरुष, 36 लाख 71 हजार 246 महिलाएं और 24 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 6 जिलों के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए चुनाव होना है.

राजनैतिक दलों से 'सुरक्षित चुनाव' के लिए मांगा सहयोग

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्हें चुनाव के दौरान कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना करवाने में अपेक्षित सहयोग मांगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन चुनाव के दौरान दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना की जाएगी तो सुरक्षित चुनाव करवाया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाई जाएगी. मतदान दिवस से एक दिन पूर्व बूथ को पूर्ण सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ राजनैतिक दल के प्रतिनिधि और समर्थक भी पूर्ण सहयोग करेंगे तो चुनाव संपादन में आसानी होगी.

Last Updated : Aug 10, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.