जयपुर. प्रदेश में मानसून (Rajasthan Monsoon Update) की रफ्तार पर विराम लग गया है. मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकने से बारिश की गतिविधियां (Rajasthan Weather Update) कम रहेगी. प्रदेश में बीते 24 घंटे में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आगामी 2 से 3 दिन प्रदेश में मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान नहीं होंगे. अगले सप्ताह से फिर से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. 3 अगस्त से फिर से मानसून के मेघ मेहरबान होंगे.
पिछले दिनों प्रदेश में लगातार हुई बारिश (Rain in Rajasthan) के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं बारिश के चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर लोगों को बारिश से राहत मिली है, तो वहीं कई जगहों पर बारिश आफत बन गई. जोधपुर में अभी जलभराव की स्थिति है. कई स्थानों पर पानी निकासी का काम लगातार जारी है। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना और अन्य बचाव दल मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं. जोधपुर में 4 दिनों से स्कूल बंद है.
पढ़ें- Rain in Jodhpur: रातभर में 64 एमएम बरसा पानी, मकान ढहने से एक की मौत
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.6 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 32.9 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इन जगहों पर हुई बारिश- प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश झालवाड़ के खानपुर में 89 एमएम, पिरावा में 35 एमएम, भरतपुर के हेलना में 72 एमएम, हिंगोटा में 70 एमएम, बारां के अंता में 53 एमएम, मंगरोल में 38 एमएम, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 26 एमएम, बूंदी में 27 एमएम, श्रीगंगापुर के करनपुर में 59 एमएम, हिंदूमलकोट में 53 एमएम, श्रीगंगानगर में 47 एमएम, हनुमानगढ़ के नोहर में 57 एमएम, कोटा के चेचट में 57 एमएम बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग का अलर्ट- मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकने से दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश का दौर थम गया. शनिवार को अलवर, भरतपुर, कोटा, बारां और आसपास की जगहों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 3 और 4 अगस्त से अधिकतर जिलों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- भारी बारिश से चम्बल नदी उफान पर, खतरे के निशान से महज 0.79 मीटर दूर