जयपुर. प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां सक्रिय हो गई है. कई जिलों में मौसम विभाग ने शनिवार से मेघ गर्जन के साथ बारिश और धूल भरी हवाएं चलने का अलर्ट (Rain Alert in Rajasthan) जारी किया है. मानसून गोवा से आगे बढ़कर महाराष्ट्र में प्रवेश कर (Rajasthan Weather Forecast) गया है. राजस्थान में प्री मानसून की एंट्री के बाद मौसम शुष्क रहा शनिवार को कोटा, जयपुर और उदयपुर समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. कई जगह पर ओले भी गिर सकते हैं.
जयपुर मौसम केंद्र ने 11 से 14 जून तक पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कोटा, बारां, बूंदी, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और बांसवाड़ा में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में अगले 4 दिन बारिश होने के साथ ओले गिरने की भी संभावना है. शनिवार 11 जून को हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू बेल्ट में हीटवेव का असर रहेगा, लेकिन 12 जून के बाद यहां मौसम सामान्य होने लगेगा.
शुक्रवार की बात की जाए तो सभी जिलों में दिनभर मौसम साफ रहा. तेज धूप और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बीते दिन सबसे अधिक तापमान धौलपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं चूरू में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. धौलपुर, जोधपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर समेत कुछ शहरों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. गंगानगर, हनुमानगढ़, पिलानी समेत दूसरे जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली.
पढ़ें- Jaipur Mandi Rate : कमजोर मांग से चना टूटा, खाद्य तेलों में गिरावट से सरसों में गिरावट जारी
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 43 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 43.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 42 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 44.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 43.2 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 44.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 45.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 45 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 41.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 44.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शनिवार को जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तेज धूल भरी हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावना है. 10 दिन से गोवा की सीमा पर रुका हुआ मानसून आगे बढ़ गया है. गोवा को कवर करने के बाद मानसून की एंट्री महाराष्ट्र में हो गई है. मानसून के आगे बढ़ने से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि अब मानसून जल्द आगे बढ़ेगा और राजस्थान में अपने तय समय तक प्रवेश करेगा.