जयपुर. आरयू ने पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. इस बार सीटों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ (PG Seats in RU) सूची जारी की गई है. इस सूची में प्रवेशित विद्यार्थी 20 जनवरी तक दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं.
बता दें कि कोरोना संकट के चलते इस साल राजस्थान विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश (Admission in RU PG Courses) की प्रक्रिया में देरी हुई है. पिछले साल दिसंबर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई थी. ऐसे में अब प्रवेश के लिए दूसरी सूची जारी की गई है.
पढ़ें : दो साल बाद हो रही MPET पर फिर विवाद, 2805 रुपए शुल्क वसूलने का विरोध शुरू
एमपेट का परिणाम जारी कर वेबसाइट से हटाया, विद्यार्थियों ने जताया रोष...
दूसरी तरफ आज सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमफिल-पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट (एमपेट) का परिणाम (RU Declare MPAT Exam Result) विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही परिणाम वेबसाइट से हटा लिया गया. कहा जा रहा है कि कुछ सुधार करने के बाद परिणाम दुबारा अपलोड किया जाएगा. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विद्यार्थियों ने रोष जतया है.