जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के परिवहन विभाग से भी एक बुरी खबर सामने आई है. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण राजस्व वसूली में परिवहन विभाग एक बार फिर पीछे रह गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में भी परिवहन विभाग अपना राज्य लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था, वहीं इस वित्तीय वर्ष में ही परिवहन विभाग अपना राजस्व हासिल नहीं कर पाया.
बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग को 5 हजार 650 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य हासिल करना था. लेकिन कोरोना वायरस और बीते दिनों परिवहन विभाग में हुई एसीबी कार्रवाई के बाद से ही परिवहन विभाग के अधिकारियों में डर का माहौल बना हुआ था. इस कारण राजस्व लक्ष्य में एक बार फिर परिवहन विभाग पीछे रह गया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने 5000 करोड़ के आसपास का ही राजस्व हासिल किया है. ऐसे में विभाग को 700 करोड़ का नुकसान भी हुआ है, जिसको लेकर विभाग के उच्च स्तर के अधिकारियों के ने नाराजगी भी जताई है.
अधिकारी,कर्मचारियों में था डर का माहौल
बता दें कि बीते दिन हो परिवहन विभाग में एसीबी ने एक घुस कांड का पर्दाफाश किया था, जिसमें राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई अधिकारी भी शामिल थे, जिसके बाद से ही विभाग के इंस्पेक्टरों ने सड़कों पर जाना भी बंद कर दिया था और विभाग राजस्व लक्ष्य में लगातार पिछ्रता चला गया था. इसके साथ ही कोरोना वायरस के चलते भी विभाग को एक बड़ा झटका लगा. विभाग अपना राजस्व लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया.