जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम विभिन्न मार्गों पर सुपर लग्जरी बस सेवा सोमवार से शुरू करने जा रहा है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक यात्रियों की मांग को देखते हुए राजस्थान रोडवेज के डीलक्स डिपो की सुपर लग्जरी बस सेवाएं 15 जून से कई शहरों से शुरू की जा रही हैं.
15 जून से शुरू हो रही सुपर लग्जरी बस सेवा पिलानी-जयपुर (6:30 बजे), जयपुर- उदयपुर (13:00 बजे), उदयपुर- जयपुर (13:00 बजे), जयपुर- अनूपगढ़ (12:00 बजे), अनूपगढ़- जयपुर (7:30 बजे), जयपुर- कोटा (8:15 बजे), कोटा- जयपुर (14:30 बजे), जयपुर- गंगानगर (10:00 बजे), गंगानगर- जयपुर (9:15 बजे), जयपुर -पिलानी (16:40 बजे), जयपुर -जोधपुर (8:30 बजे), जोधपुर -उदयपुर (16:00 बजे), उदयपुर -जोधपुर (6:00 बजे), जोधपुर- जयपुर (13:00 बजे), जयपुर- बीकानेर (15:30 बजे) और बीकानेर- जयपुर (6:30 बजे) रूट पर शुरू होगी.
पढ़ें: अलवर: नीमराणा-बहरोड़ क्षेत्र में मिले 4 पॉजिटिव मरीज, पूर्व सरपंच की कोरोना से मौत
विभिन्न मार्गों पर चलने वाली बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है. ऑनलाइन बुकिंग करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा. ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं करा पाने पर संबंधित बस स्टैंड के टिकट काउंटर या बस के अंदर परिचालक से भी टिकट लेकर यात्रा किया जा सकता है.
बस में यात्रियों को केवल अनुमत बैठक क्षमता के तहत ही बैठाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करवाई जाएगी. यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य है. यात्रियों को सैनिटाइजर ले जाने की भी सलाह दी जा रही है. बसों में बैठने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद सैनिटाइज करके ही बसों में बैठाया जाएगा. साथ ही यात्रियों को समय पर पहुंचकर यात्रा करने की सलाह भी दी गई है.