ETV Bharat / city

Rajasthan Police Duty: रोटेशन में लगेगी पुलिस जवानों की ड्यूटी...15 दिन में एक बार मिलेगा 24 घंटे का रेस्ट - Jaipur Latest news

राजस्थान पुलिस के जवानों की साप्ताहिक छूट्टी की मांग आखिरकार पूरी हो गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों (Rajasthan Police personnel) को 15 दिन में एक बार 24 घंटे का रेस्ट देने की नई व्यवस्था शुरू कर दी है.

Police personnel will get leave
पुलिस कर्मियों को मिलेगी 24 घंटे का रेस्ट
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 10:43 AM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस के जवान लंबे समय से साप्ताहिक अवकाश देने की मांग सरकार से करते आए हैं. हालांकि अब तक पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दे पाना संभव नहीं हो सका था. लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश और पुलिस कर्मियों की पीड़ा को समझते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों (Police personnel will get leave In 15 Days) को 15 दिन में एक बार 24 घंटे का रेस्ट देने की नई व्यवस्था शुरू की है. जिसके तहत रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात तमाम पुलिस कर्मियों का एक डेटाबेस तैयार किया गया है.

डीसीपी हेडक्वार्टर अरशद अली ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन (Rajasthan Police personnel) जयपुर में तैनात तकरीबन 4000 पुलिसकर्मियों का एक डेटाबेस तैयार किया गया है. इसके साथ ही एक कंप्यूटराइज एप के जरिए रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का रोटेशन तय किया गया है. जिसके तहत हर 15 दिन में पुलिसकर्मियों को 24 घंटे का रेस्ट दिया जा सकेगा. फिलहाल यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई है. इसके सफल रहने पर पुलिस थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था किए जाने पर विचार किया जा रहा है.

पुलिस कर्मियों को मिलेगी 24 घंटे का रेस्ट

पढ़ें: राजस्थान पुलिस ने तय है कि साल 2022 के लिए 7 प्राथमिकताएं

गौरतलब है कि 1 जनवरी की रात एक कार्यक्रम से लौटते वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना काफिला मोती डूंगरी मंदिर के पास रुकवाया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की. जब पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री को उनकी लंबी ड्यूटी होने और रेस्ट नहीं मिलने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद आला अधिकारियों को पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के घंटे फिक्स करने और उन्हें रेस्ट दिए जाने के निर्देश दिए थे. अमूमन पुलिसकर्मियों के ड्यूटी करने का समय काफी लंबा होता है. पुलिस कर्मियों को किसी तरह का साप्ताहिक अवकाश भी रेस्ट करने के लिए नहीं मिलता है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस के जवान लंबे समय से साप्ताहिक अवकाश देने की मांग सरकार से करते आए हैं. हालांकि अब तक पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दे पाना संभव नहीं हो सका था. लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश और पुलिस कर्मियों की पीड़ा को समझते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों (Police personnel will get leave In 15 Days) को 15 दिन में एक बार 24 घंटे का रेस्ट देने की नई व्यवस्था शुरू की है. जिसके तहत रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात तमाम पुलिस कर्मियों का एक डेटाबेस तैयार किया गया है.

डीसीपी हेडक्वार्टर अरशद अली ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन (Rajasthan Police personnel) जयपुर में तैनात तकरीबन 4000 पुलिसकर्मियों का एक डेटाबेस तैयार किया गया है. इसके साथ ही एक कंप्यूटराइज एप के जरिए रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का रोटेशन तय किया गया है. जिसके तहत हर 15 दिन में पुलिसकर्मियों को 24 घंटे का रेस्ट दिया जा सकेगा. फिलहाल यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई है. इसके सफल रहने पर पुलिस थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था किए जाने पर विचार किया जा रहा है.

पुलिस कर्मियों को मिलेगी 24 घंटे का रेस्ट

पढ़ें: राजस्थान पुलिस ने तय है कि साल 2022 के लिए 7 प्राथमिकताएं

गौरतलब है कि 1 जनवरी की रात एक कार्यक्रम से लौटते वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना काफिला मोती डूंगरी मंदिर के पास रुकवाया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की. जब पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री को उनकी लंबी ड्यूटी होने और रेस्ट नहीं मिलने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद आला अधिकारियों को पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के घंटे फिक्स करने और उन्हें रेस्ट दिए जाने के निर्देश दिए थे. अमूमन पुलिसकर्मियों के ड्यूटी करने का समय काफी लंबा होता है. पुलिस कर्मियों को किसी तरह का साप्ताहिक अवकाश भी रेस्ट करने के लिए नहीं मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.