- राजस्थान में आज भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक, प्रभारी अरुण सिंह रहेंगे मौजूद
राजस्थान में आज भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक है. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती बेन और राजस्थान के भाजपा प्रभारी अरुण सिंह के बैठक में शामिल रहेंगे.
- 48वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप आज से
48वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 24 जनवरी से किया जा रहा है. इसमें देश भर से आए करीब 300 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. 15 लाख रुपए इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
- राष्ट्रीय बालिका दिवस आज
देश भर में आज बालिका दिवस मनाया जाएगा. लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव को खत्म करने और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत की गई है.
- उत्तराखंड में आज सृष्टि गोस्वामी एक दिन की मुख्यमंत्री बनेगी
बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में आज हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी एक दिन की मुख्यमंत्री बनेंगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसकी मंजूरी दे दी है. यही नहीं बतौर सीएम सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगी.
- आज भारत-चीन के बीच 9वें दौर की वार्ता
पूर्वी लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद को लेकर आज 9वें दौर की वार्ता होगी. भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की यह बैठक भारत में चुशुल सेक्टर के दूसरी ओर स्थित मोल्डो में की जाएगी. बैठक का लक्ष्य पूर्वी लद्दाख में नौ महीनों से जारी तनाव का समाधान निकालना है.
- सिंघु बॉर्डर पर आज लगेगी किसान संसद
दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अब सिविल सोसाइटी के लोग भी सामने आए हैं. आज किसान संसद बुलाने का फैसला किया गया है. इस किसान संसद में पक्ष-विपक्ष के सभी सांसदों के अलावा पूर्व सांसदों और कृषि विशेषज्ञों समेत किसानों को भी बुलाया जाएगा.
- उत्तर प्रदेश: आज पूरे राज्य में यूपी दिवस मनाया जाएगा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज चौथी बार यूपी दिवस का आयोजन करने जा रही है. इस मौके पर राजधानी लखनऊ को पांच नई सौगात मिल सकती हैं. सरकार इस बार हर जिले में उत्तर प्रदेश दिवस मनाएगी.
- सीएम चौहान आज आंगनबाड़ी केंद्र-वन स्टॉप सेंटर का करेंगे लोकार्पण
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के विभिन्न जिलों के 503 आंगनवाड़ी केन्द्र और 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण करेंगे.
- बिहार में आज परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन
मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के तहत सदर अस्पताल में शुक्रवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया. केयर इंडिया के संचार अभियान की जागरुकता के लिए ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. वहीं, 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
- फिल्म अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल की शादी आज
फिल्म अभिनेता वरुण धवन तथा नताशा दलाल आज मुंबई के अलीबाग में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.