- किसान आंदोलन का आज 42वां दिन
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. आज प्रदर्शन का 42वां दिन है. किसान लगातार नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाते तब प्रदर्शन जारी रहेगा.
- भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवाएं होंगी शुरू
भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ान सेवाएं आज से फिर से शुरू होंगी, जबकि वहां से भारत के लिए उड़ान 8 जनवरी से बहाल होगी. पिछले महीने, इन सेवाओं को उत्परिवर्ती कोविड-19 के नए स्ट्रेन के फैलाव को रोकने के लिए निलंबित कर दिया गया था.
- विदेश मंत्री के दौरे का दूसरा दिन
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का श्रीलंका दौरे का आज दूसरा दिन है. वह मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे थे. वे वहां पर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इनमें मछुआरों को छोड़ने से लेकर कोलंबो बंदरगाह पर चल रहे प्रजोक्ट के मुद्दे भी शामिल हैं.
- ईस्ट बंगाल का एफसी गोवा से होगा सामना
इंडियन सुपर लीग में आज एससी ईस्ट बंगाल का सामना एफसी गोवा से होगा. पहली जीत से उत्साहित एससी ईस्ट बंगाल की टीम एफसी गोवा के खिलाफ अपनी अच्छी फॉर्म को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी. दूसरी तरफ गोवा की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ईस्ट बंगाल की टीम अपनी इकलौती जीत के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर चल रही है.
- वन मंत्री सुखराम बिश्नोई रहेंगे जालोर दौरे पर
प्रदेश के वन मंत्री सुखराम बिश्नोई आज जालोर जिले के सांचोर और चितलवाना में रहेंगे. इस दौरान वे जन सुनवाई करेंगे.
- कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आज
जयपुर स्थित शासन सचिवालय में आज कैबिनेट सब कमेटी की बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित होगी. बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला करेंगे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
- एआर रहमान का जन्मदिन
बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक ए आर रहमान आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनसे सहकर्मियों और फैंस केक काटकर कई जगहों पर उनका जन्मदिन मनाएंगे.
- अंतराष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण
इंदौर के अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर नवनिर्मित अंतराष्ट्रीय कार्गो हब का आज लोकार्पण किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका लोकार्पण करेंगे. इंदौर एयरपोर्ट पर स्थापित एयर कार्गो की बदौलत मालवा निमाड़ के तमाम तरह के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसानी से मुहैया कराया जा सकेगा.
- राजस्थान में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना
6 जनवरी से बारिश की गतिविधियों में काफी कमी आ जाएगी. हालांकि उत्तर-पूर्वी हिस्सों में 6 जनवरी को भी छिटपुट वर्षा या गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी. दूसरी तरफ जैसलमर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर समेत राजस्थान के पश्चिमी और दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में इस सप्ताह मौसम मुख्यत शुष्क ही बने रहने की संभावना है.
- जैसलमेर में अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की आज से जैसलमेर में होगी शूटिंग
एक्टर अक्षय कुमार 6 जनवरी से 30 दिन तक एकदम बिजी रहेंगे. वजह है कि वे जैसलमेर में अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग करेंगे. फिल्म की शूटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पूरी टीम पहले ही तय शेड्यूल के मुताबिक जैसलमेर पहुंच चुकी है.