ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस परेडः गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, नेवल विंग ने जीता गोल्ड मेडल - जयपुर न्यूज

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते हैं. जिनमें राजस्थान नेवल विंग जयपुर के कैडेटों ने शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

जयपुर न्यूज, jaipur news
राजस्थान एनसीसी केआईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल ने जीता गोल्ड मेडल
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 9:21 PM IST

जयपुर. दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान के 116 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते हैं.

राजस्थान एनसीसी केआईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल ने जीता गोल्ड मेडल

राजस्थान नेवल विंग जयपुर के कैडेटों ने शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स का आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बड़े खूबसूरत तरीके से तैयार किया था.

पढ़ेंः बजट 2020 को लेकर खुश नहीं देखे किसान, असमंजस में युवा

शिप प्रतियोगिता में आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल ने गोल्ड मेडल जीता है. इसमें राजस्थान नेवल कैडेटों को पावर मॉडलिंग और उपकरण मॉडलिंग में प्रथम और नौकायान मॉडलिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी का वीआईपी मॉडल पहले भी दो बार सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीत चुका है.

एनसीसी कैडेट दक्षिता लोढ़ा ने बताया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स की ओर से वीआईपी शिप मॉडल आईएनएस रणविजय को रिप्रजेंट किया और शिप मॉडल को ब्रीफ किया.

इस कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी को गोल्ड मेडल से नवाजा गया. शिप प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. तीन हिस्सों में शिप मॉडलिंग कंपटीशन हुआ. फर्स्ट में शिप के वीआईपी मॉडल आईएनएस रणविजय के बारे में ब्रिफ किया. यानी शिप मॉडल के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है.

यह भी पढ़ें- 12वीं कक्षा की छात्रा ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर स्ट्रेस में होने की जताई जा रही आशंका

दूसरा सेलिंग मॉडल था, जो कि वर्किंग होता है. तीसरा 48 घंटों में शिप का मॉडल तैयार किया. यह वर्किंग मॉडल होता है जिसे पानी में चलाया भी जाता है. शिप मॉडलिंग कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी को दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल मिला है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में एनसीसी निदेशालय राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुल 116 कैडेट्स ने भाग लिया. इन कैडेटों का चयन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों के 48600 कैडेटों से किया गया.

जयपुर. दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान के 116 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते हैं.

राजस्थान एनसीसी केआईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल ने जीता गोल्ड मेडल

राजस्थान नेवल विंग जयपुर के कैडेटों ने शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स का आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बड़े खूबसूरत तरीके से तैयार किया था.

पढ़ेंः बजट 2020 को लेकर खुश नहीं देखे किसान, असमंजस में युवा

शिप प्रतियोगिता में आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल ने गोल्ड मेडल जीता है. इसमें राजस्थान नेवल कैडेटों को पावर मॉडलिंग और उपकरण मॉडलिंग में प्रथम और नौकायान मॉडलिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी का वीआईपी मॉडल पहले भी दो बार सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीत चुका है.

एनसीसी कैडेट दक्षिता लोढ़ा ने बताया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स की ओर से वीआईपी शिप मॉडल आईएनएस रणविजय को रिप्रजेंट किया और शिप मॉडल को ब्रीफ किया.

इस कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी को गोल्ड मेडल से नवाजा गया. शिप प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. तीन हिस्सों में शिप मॉडलिंग कंपटीशन हुआ. फर्स्ट में शिप के वीआईपी मॉडल आईएनएस रणविजय के बारे में ब्रिफ किया. यानी शिप मॉडल के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है.

यह भी पढ़ें- 12वीं कक्षा की छात्रा ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर स्ट्रेस में होने की जताई जा रही आशंका

दूसरा सेलिंग मॉडल था, जो कि वर्किंग होता है. तीसरा 48 घंटों में शिप का मॉडल तैयार किया. यह वर्किंग मॉडल होता है जिसे पानी में चलाया भी जाता है. शिप मॉडलिंग कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी को दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल मिला है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में एनसीसी निदेशालय राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुल 116 कैडेट्स ने भाग लिया. इन कैडेटों का चयन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों के 48600 कैडेटों से किया गया.

Intro:जयपुर
एंकर- दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान के 116 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते हैं।


Body:विभिन्न प्रतियोगिताओं में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीते है। राजस्थान नेवल विंग जयपुर के कैडेटों ने शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स का आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बड़े खूबसूरत तरीके से तैयार किया था। शिप प्रतियोगिता में आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल ने गोल्ड मेडल जीता है। इसमें राजस्थान नेवल कैडेटों को पावर मॉडलिंग और उपकरण मॉडलिंग में प्रथम और नौकायान मॉडलिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी का वीआईपी मॉडल पहले भी दो बार सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीत चुका है।

एनसीसी कैडेट दक्षिता लोढ़ा ने बताया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स की ओर से वीआईपी शिप मॉडल आईएनएस रणविजय को रिप्रजेंट किया। और शिप मॉडल को ब्रीफ किया। इस कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। शिप प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। तीन हिस्सों में शिप मॉडलिंग कंपटीशन हुआ। फर्स्ट में शिप के वीआईपी मॉडल आईएनएस रणविजय के बारे में ब्रिफ किया। यानी शिप मॉडल के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है। दूसरा सेलिंग मॉडल था। जो कि वर्किंग होता है। तीसरा 48 घंटों में शिप का मॉडल तैयार किया। यह वर्किंग मॉडल होता है जिसे पानी में चलाया भी जाता है। शिप मॉडलिंग कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी को दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल मिला है।






Conclusion:गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में एनसीसी निदेशालय राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुल 116 कैडेट्स ने भाग लिया। इन कैडेटों का चयन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों के 48600 कैडेटों से किया गया। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 31 दिसंबर 2019 से 29 जनवरी 2020 तक 1 माह का शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। राजस्थान एनसीसी निदेशालय जयपुर का आरडीसी बैनर के लिए दसवां स्थान रहा।

बाईट- कर्नल संतोष रावत, कंटिजेंट कमांडर
बाईट- दक्षिता लोढ़ा, एनसीसी कैडेट
बाईट- जयेश कुमार, एनसीसी कैडेट
बाईट- हिमांशु सिंह चौहान, एनसीसी कैडेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.