ETV Bharat / city

Local Body Election 2021 :20 जिलों की 90 निकायों के लिए शाम 5 बजे तक हुआ 75.35 फीसद मतदान, देखें सभी अपडेट LIVE - नगर परिषद चुनाव

rajasthan local body election 2021 voting live update
rajasthan local body election 2021 voting live update
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 6:08 PM IST

18:07 January 28

  • 20 जिलों की 90 निकायों के लिए शाम 5 बजे तक हुआ 75.35 फीसद मतदान

16:15 January 28

  • 20 जिलों की 90 निकायों के लिए दोपहर 3 बजे तक हुआ 65.90 फीसदी मतदान

16:10 January 28

सोजत नगर पालिका चुनाव 3:00 बजे तक कुल 71.36% हुआ मतदान

  • सोजत (पाली): नगरपालिका आम चुनाव 2021
  • सोजत नगर पालिका चुनाव 3:00 बजे तक कुल मतदान 71.36%
  • शांतिपूर्ण मतदान जारी

16:09 January 28

  • तारानगर (चूरू): क्षेत्र में पालिका चुनाव 2021 चल रहे शांति पूर्ण तरीके से
  • मतदाताओ की मतदान के प्रति सक्रियता से दोनो दलों में सरगर्मी
  • दोपहर 3 बजे तक 74.88 प्रतिशत हुआ मतदान
  • विधायक नरेन्द्र बुडानिया रहे बूथों के दौरे पर
  • वही भाजपा नेता रतनसिंह, महावीर पूनिया भी रहे दौरे पर
  • मतदाताओं से की शान्ति पूर्वक मतदान की अपील

16:09 January 28

सुजानगढ़ नगरपरिषद चुनाव, तीन बजे तक 66.17% हुआ मतदान

  • सुजानगढ़ नगरपरिषद चुनाव, शांतिपूर्ण मतदान
  • तीन बजे तक 66.17% हुआ मतदान
  • 47216 ने किया मताधिकार का प्रयोग
  • 71459 हैं कुल मतदाता
  • 60 में से 57 वार्डों में हो रहा मतदान
  • तीन वार्डों में हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन
  • रिटर्निग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने दी जानकारी

16:08 January 28

रतनगढ़ः नगरपालिका चुनाव 2021, दोपहर 3 बजे तक रतनगढ़ में 67.66 प्रतिशत मतदान

  • रतनगढ़ः नगरपालिका चुनाव 2021
  • दोपहर 3 बजे तक रतनगढ में 67.66 प्रतिशत मतदान
  • राजलदेसर में 70.58 प्रतिशत हुआ मतदान
  • रतनगढ में 94 बूथ पर जारी है मतदान प्रक्रिया
  • राजलदेसर में 36बूथों पर जारी है मतदान
  • रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत ने दी जानकारी।

16:02 January 28

  • बूंदी। नगर निकाय चुनाव 2021 के अंतर्गत नगर परिषद में दोपहर 3:00 बजे तक 64.47 प्रतिशत हुआ मतदान, जिले में 68.99% कुल मतदान

15:49 January 28

बीकानेरः नगरीय निकाय चुनाव 2021

  • बीकानेरः नगर पालिका चुनाव 2021
  • तीन नगरपालिकाओं नोखा, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक में चुनाव
  • नोखा में 72.65 फीसदी मतदान
  • श्रीडूंगरगढ़ में 65.43 फीसदी पड़े वोट
  • देशनोक में 72.86 फीसदी मतदान

15:48 January 28

सीकरः लक्ष्मणगढ़ में कोंग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद

  • सीकरः लक्ष्मणगढ़ कोंग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद
  • इसी दौरान हुई हल्की झड़प, कुछ लोगों ने फेंके पत्थर
  • फिलहाल मोके पर शांति

15:48 January 28

जालोरः सांचोर नगरपालिका में 3 बजे तक 77 प्रतिशत हुआ मतदान

  • जालोरः जिले के सांचोर नगर पालिका में चुनाव
  • 35 वार्डो में चल रहे है चुनाव
  • 3 बजे तक 77 प्रतिशत हुआ मतदान
  • मतदान प्रतिशत में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटे

15:47 January 28

डूंगरपुरः दोपहर 3 बजे तक डूंगरपुर नगर परिषद में 51.68 प्रतिशत मतदान

  • डूंगरपुरः  नगर निकाय चुनाव
  • दोपहर 3 बजे तक मतदान की स्थिति
  • डूंगरपुर नगर परिषद में 51.68 प्रतिशत मतदान
  • सागवाडा नगर पालिका में 64.80 फीसदी हुआ मतदान

15:31 January 28

अजमेर जिले में कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

  • अजमेर। निकाय चुनाव 2021
  • Sarwar-78.78%
  • Vijaynagar-63.50%
  • Kishangarh-64.59%
  • Ajmer nigam-51.06%
  • Kekri-68.62%
  • Till 3:00 pm
  • Ajmer district total-55.99%

15:31 January 28

  • उदयपुरः भिंडर निकाय चुनाव में कलेक्टर चेतन देवड़ा एसपी राजीव पचार पहुंचे भिंडर बूथ का कर रहे हैं निरीक्षण

14:12 January 28

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

20 जिलों की 90 निकायों के लिए 1 बजे तक हुआ 48.89 फीसद मतदान

13:53 January 28

देवली नगरपालिका चुनाव 2021

rajasthan local body election 2021 voting live update
108 साल की उम्र में वोट डालने पहुंचा मतदाता
  • नगर पालिका देवली के चुनाव में लोकतंत्र की खूबसूरती का नजारा
  • एक पिता अपने पुत्र को वोट डालने जाते हुए जिनकी उम्र है 108 वर्ष
  • टोंक जिले में सर्वाधिक उम्र के मतदाता है जो स्वयं चल कर मतदान करने पहुंचे और उनके बेटे की उम्र है 76 वर्ष

13:52 January 28

राजसमंद जिले में नगरपालिका चुनाव

  • 1 बजे तक हुआ राजसमन्द नगर परिषद में 45.06 प्रतिशत मतदान
  • 1 बजे तक हुआ देवगढ नगर पालिका में 54.44 प्रतिशत मतदान

13:51 January 28

अजमेर जिले में निकाय चुनाव

  • 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • विजय नगर 45.41
  • केकडी 50.60
  • सरवाड़- 60.61
  • किशनगढ़ -48.66

13:51 January 28

नगर पालिका सांचौर चुनावों को लेकर मतदान

  • वार्ड 19 के मतदान केन्द्र पर हुआ हंगामा
  • फर्जी मतदान को हुआ जमकर हंगामा
  • पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से तीखी बहस
  • भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के बीच बहस
  • समझाइश के बाद वापस शुरू किया गया मतदान

13:50 January 28

डूंगरपुर नगर निकाय चुनाव 2021

  • डूंगरपुर में 1 बजे तक मतदान की स्थिति
  • डूंगरपुर नगर परिषद में 33.99 फीसदी मतदान
  • सागवाडा नगर पालिका में 49.50 प्रतिशत हुआ मतदान

13:20 January 28

पाली 12 बजे तक

जैतारण 54.76 %, सोजत 53.76, रानी 50.87, बाली 50.73, सादड़ी में 44.02, फालना 42. 63, तखतगढ़ 48.41प्रतिशत मतदान हुआ

13:19 January 28

किशनगढ़ नगर परिषद चुनाव 2021

  • मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दोपहर 1 बजे तक करीब 50 प्रतिशत हुआ मतदान
  • वार्ड नं 31 के मतदान केंद्र पर मामूली कहासुनी की सूचना पर मौके पर पहुंचे रिटर्निंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह
  • मतदान केंद के बाहर तैनात किया गया अतिरिक्त पुलिस जाब्ता, प्रत्याशियों को दी सख्त हिदायत मतदान केंद्र से बनाये रखे दूरी
  • वार्ड नं 40 में हंगामा निर्दलीय प्रत्याशी के साथ मारपीट का मामला आया सामने
  • वही गांधीनगर स्कूल मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान करने आये पुरुष-महिला को पकड़ा
  • पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में जुटी जांच में

13:18 January 28

नागौर में वोटिंग के दौरान विवाद

  • नागौर के गांधी चौक स्थित बनाए गए एक मतदान केंद्र में फर्जीवाड़े का आरोप
  • उम्मीदवारों ने किया मोके पर हंगामा, अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात

13:17 January 28

अजमेर नगर निकाय चुनाव 2021

  • वार्ड 51 से कमला देवी के नाम से डाला किसी और ने फर्जी मत
  • स्थानीय मतदाताओं में रोष, क्या मतदान दल ने नहीं किया आईडी वेरीफिकेशन?
  • भाजपा ने की मामले की शिकायत, वार्ड 51 से भाजपा प्रत्याशी हैं बृज लता हाड़ा

12:38 January 28

हनुमानगढ़ में अच्छा मतदान

  • हनुमानगढ़ नगरपालिका चुनाव
  • 12 बजे तक 52.95 % मतदान
  • पांचों नगरपालिका में मतदान शांतिपूर्ण जारी

12:35 January 28

भीलवाड़ा निकाय चुनाव 2021

rajasthan local body election 2021 voting live update
भीलवाड़ा में कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
  • कलेक्टर व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
  • कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते व एसपी विकास शर्मा ने किया निरीक्षण
  • पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी साथ में है मौजूद

11:50 January 28

अजमेर में मतदान के दौरान हंगामा

  • वार्ड 55 के मतदान केंद्र में हुआ हंगामा, पुलिस और कुछ लोगो के बीच हुआ विवाद
  • मतदान केंद्र पर बेवजह खड़े लोगो को पुलिस ने किया बाहर
  • इसी दौरान थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर के साथ हुई बदतमीजी
  • जिसके बाद पुलिसकर्मियों ओर युवको के बीच हुई हाथापाई
  • पुलिस ने दोनों युवको को लिया हिरासत में, पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

11:45 January 28

90 निकायों में मतदान जारी, 18.60 फीसदी वोटिंग दर्ज

  • 20 जिलों की 90 निकायों के लिए प्रातः 10 बजे तक हुआ 18.60 फीसदी मतदान
  • 10 बजे तक हुआ देवगढ़ नगरपालिका में 21.31 प्रतिशत मतदान

11:29 January 28

भीलवाड़ा से ब्रेकिंग न्यूज

  • वार्ड नम्बर 43 के मतदान केंद्र पर हंगामा
  • ऋषिसंघ संस्थान मतदान केंद्र पर दो प्रत्याशियों के बीच हुआ विवाद
  • कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी पहुंचे मौके पर, अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात
  • वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी किये पुख्ता इंतजाम
  • जिले भर में ढाई हजार पुलिसकर्मियों को किया तैनात

11:29 January 28

नागोर जिले मे 10 बजें तक 20.72 प्रतिशत

नागौर नगर परिषद के लिए 21.34 प्रतिशत मतदान

11:18 January 28

केकड़ी-पालिका चुनाव को लेकर बड़ी खबर

  • केकड़ी वार्ड नं. 24 का है मामला, कांग्रेस व भाजपा के नेताओ में हुई तनातनी
  • चुनाव संयोजक अनिल मित्तल व कांग्रेस नेता सतीश मालू में हुई कहासुनी

11:12 January 28

चूरू जिले की रतनगढ़ व राजलदेसर में नगर पालिका चुनाव

rajasthan local body election 2021 voting live update
रतनगढ़ पालिका चुनाव की तस्वीर
  • शांति पूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी, 10बजे तक रतनगढ में 18.75
  • राजलदेसर में 21.25 प्रतिशत हुआ मतदान
  • रतनगढ़ व राजलदेसर में नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद है
  • राजलदेसर के 32 वार्ड में 36 बूथों पर 19हजार 176 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे तथा 92 प्रत्याशी मैदान में हैं
  • वहीं रतनगढ़ के 45 वार्डों में 171 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं
  • रतनगढ़ में 94 बूथों पर 54हजार126 मतदाता मतदान करेंगे

11:10 January 28

मतदान के आंकड़े

  • पाली में मतदान प्रक्रिया जारी सुबह 10 बजे तक बाली में 14.27, फालना में 18.85 व सोजत में 18.9 प्रतिशत हुआ मतदान
  • सीकर जिले की कुल 7 नगर पालिकाओं में सुबह 10:00 बजे तक 21.36 रहा मतदान प्रतिशत

10:49 January 28

प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से जारी है मतदान

डूंगरपुर, नागौर, सीकर और अजमेर से मतदान की तस्वीरें
  • डूंगरपुर, नागौर, सीकर और अजमेर से मतदान की तस्वीरें
  • 90 निकायों के लिए जारी है मतदान
  • प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड के बीच लोगों में मतदान का भारी उत्साह
  • चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी नगरपालिका के लिए करीब 19%, बेगू और कपासन में 20% मतदान
  • अब तक तीनों ही नगर निकायों में लगभग 20% तक हो चुका है मतदान

10:47 January 28

सुजानगढ नगरपरिषद चुनाव के दौरान बहिष्कार

  • 10 बजे तक हो चुका है 20 % मतदान
  • 14 हजार 500 मतदाता कर चुके हैं अपने मताधिकार का प्रयोग
  • सुजानगढ़ के वार्ड 40 की सांसी बस्ती के मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार
  • अपनी वार्ड की मूल मांगो को पूरा करने के लिए बहिष्कार करने का लिया निर्णय
  • मौहल्ले में सीवर लाइन, सड़क, लाइट सहित विभिन्न मांगे रखी है बस्ती के लोगों ने
  • तारानगर चूरू में 10 बजे तक 21.48 प्रतिशत हुआ मतदान

10:30 January 28

डूंगरपुर नगर निकाय चुनाव

- सुबह 10 बजे तक मतदान की स्थिति

- डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डो में 9.56 प्रतिशत मतदान

- सागवाड़ा नगर पालिका के 35 वार्डो में 15.64 फीसदी मतदान

- सुबह ठंड के कारण 2 घंटे धीमा रहा मतदान

10:25 January 28

सोजत सिटी नगर पालिका चुनाव

rajasthan local body election 2021 voting live update
सोजत में बुजुर्ग मतदाता मतदान के लिए जाते हुए
  • सोजत नगर पालिका के लिए वोटिंग जारी, कुल 54 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी
  • सवेरे से लगी मतदान केंद्र पर महिलाओं पुरुषों की कतारें, बुजुर्गों में भी उत्साह
  • कोविड-19 की पालना में मतदान जारी
  • 10:00 बजे तक 18. 9 प्रतिशत रहा मतदान

10:04 January 28

अजमेर : नगर निगम चुनाव 2021

rajasthan local body election 2021 voting live update
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
  • मतदान केंद्रों पर मोबाइल फ़ोन ले जाने की मनाही
  • लेकिन फिर भी मतदाता लेकर जा रहे मोबाइल
  • सोशल साइड्स पर अपने मत देतर हुए की फ़ोटो कर रहे पोस्ट
  • वही गोपनीयता का भी हो रहा उलंघन, ईवीएम पर बटन दबाते को शेयर की जा रही पोस्ट
  • जब मोबाइल की मनाही तो फिर कैसे पहुच रहे केंद्रों में मोबाइल
  • इस विषय पर जिला निर्वाचन आयोग को करनी होगी सख्ती

09:54 January 28

बूंदी नगर निकाय चुनाव-2021

  • बूंदी नगर परिषद, केशवरायपाटन, लाखेरी, इन्द्रगढ़, नैनवां एवं कापरेन नगर पालिका में वार्ड पार्षदों के निर्वाचन को लेकर मतदान शांतिपूर्वक जारी

09:50 January 28

रतनगढ़, तारानगर और सरदारशहर नगरपालिकायों में वोटिंग

  • रतनगढ़ नगरपालिका के लिए 94 बूथों पर प्रातः 8बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया
  • 45 वार्डों के लिए 54126 मतदाता करेंगे मतदान
  • 27921 पुरूष व 26205 महिला हैं मतदाता
  • तारानगर नगरपालिका के 35 वार्डों के लिये मतदान जारी
  • सरदारशहर नगरपालिका के 55 वार्डों के लिए मतदान जारी
  • 73881 मतदाता कर रहे हैं अपने मत का प्रयोग

09:34 January 28

अजमेर के पांच स्थानीय निकायों के लिए मतदान जारी

  • 240 वार्डों के लिए 5 लाख 83 हजार 722 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
  • अजमेर नगर निगम के 79 वालों के लिए मतदान जारी
  • 3 लाख 98 हजार 865 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
  • मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लग रही है कतारें
  • मतदान प्रारंभ के साथ ही दिखा मतदाताओं का उत्साह
  • अजमेर नगर निगम में 382 मतदाताओं के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
  • 582 बूथ पर मतदान है जारी
  • पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल ने डाला वोट

09:32 January 28

अजमेर में हंगामा

  • वार्ड नंबर 48 में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा
  • विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस पर बाड़े बंदी का लगाया आरोप
  • कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को बंधक बनाने का लगाया आरोप
  • पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद की जा रही है समझाइश

08:51 January 28

राजसमंद की देवगढ़ नगर पालिका में चुनाव

rajasthan local body election 2021 voting live update
देवगढ़ नगर पालिका में मतदान के लिए लगी कतारें
  • मतदान केंद्रों पर कड़ाके की सर्दी के बावजूद दिखा मतदाताओं में उत्साह
  • देवगढ़ नगर पालिका में 25 वार्डों के लिए हो रहा है मतदान
  • 30 बूथों पर हो रहा है मतदान
  • कुल 14,207 मतदाता करेंगे 69 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला

08:47 January 28

उदयपुर जिले के निकाय चुनाव

  • जिले की 3 नगरपालिका में चुनाव शुरू भिंडर, फतहनगर और सलूंबर में पार्षद पदों के लिए मतदान शुरू तीनों नगरपालिका में 25- 25 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं.

08:38 January 28

बिजयनगर (अजमेर ) नगरपालिका चुनाव

rajasthan local body election 2021 voting live update
बिजयनगर में नगर पालिका चुनाव के दौरान मतदाता

35 वार्डो के लिए शुरु हुआ मतदान, मतदाताओं में देखा गया उत्साह, मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता

08:26 January 28

20 जिलों के 90 निकायों में मतदान आज

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया की अपील
  • मतदान के अधिकार का उपयोग करने की अपील
  • छोड़ कर अपने सारे काम पहले करें मतदान- वसुंधरा राजे

08:11 January 28

डूंगरपुर में नगर निकाय चुनाव 2021

  • डूंगरपुर निकाय के 40 ओर सागवाड़ा के 35 वार्डों में मतदान आज
  • डूंगरपुर में 37,115 व सागवाड़ा में 23,715 मतदाता
  • डूंगरपुर में 62 व सागवाड़ा में 42 पोलिंग बूथ
  • सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान

08:05 January 28

नगर निकाय चुनाव 2021

  • बीकानेर तीन नगरपालिकाओं नोखा, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक में चुनाव
  • नोखा में 45, डूंगरगढ़ में 40, देशनोक में 25 वार्ड में चुनाव
  • नोखा में भाजपा और विकास मंच में मुकाबला
  • देशनोक में कांग्रेस भाजपा के बीच नवगठित प्रगति मंच बिगड़ेगा समीकरण
  • डूंगरगढ़ में भी कांग्रेस भाजपा के बीच माकपा और डूंगरगढ़ विकास मंच ने उतारे प्रत्याशी
  • देशनोक में मंत्री भंवरसिंह और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम की प्रतिष्ठा दांव पर

08:03 January 28

निकाय चुनाव में वोटिंग शुरू

  • 20 जिलों के 90 निकायों में मतदान की प्रक्रिया शुरू
  • 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 निकायों में है आज वोटिंग
  • शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

06:48 January 28

Local Body Election 2021 :20 जिलों की 90 निकायों के लिए शाम 5 बजे तक हुआ 75.35 फीसद मतदान, देखें सभी अपडेट LIVE

जयपुर. राज्य के 20 जिलों के 90 नगरीय निकायों में चुनावी चौसर सजी हुई है. 90 निकायों में आज मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान में 30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान में 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. प्रशासनिक स्तर पर भी वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

20 जिलों के 90 नगर निकाय में वोटिंग

प्रदेश के 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में निकाय चुनाव कराए जाएंगे.

इन नगर 9 परिषदों और 1 नगर निगम में होगा मतदान

किशनगढ़ (अजेमर), भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद नगर परिषदों में आज वोटिंग होगी. वहीं अजमेर नगर निगम के लिए मतदान होगा.

पढ़ें : 20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी

9930 उम्मीदवार मैदान में

नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर आज वोटिंग होगी.  

  • 11 जनवरी को लोकसूचना जारी होने के बाद ही प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
  • मतदान का समय सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे रखा गया है.
  • 31 जनवरी को मतगणना कराई जाएगी. मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी.
  • मतदान के दौरान कोविड-19 के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

18:07 January 28

  • 20 जिलों की 90 निकायों के लिए शाम 5 बजे तक हुआ 75.35 फीसद मतदान

16:15 January 28

  • 20 जिलों की 90 निकायों के लिए दोपहर 3 बजे तक हुआ 65.90 फीसदी मतदान

16:10 January 28

सोजत नगर पालिका चुनाव 3:00 बजे तक कुल 71.36% हुआ मतदान

  • सोजत (पाली): नगरपालिका आम चुनाव 2021
  • सोजत नगर पालिका चुनाव 3:00 बजे तक कुल मतदान 71.36%
  • शांतिपूर्ण मतदान जारी

16:09 January 28

  • तारानगर (चूरू): क्षेत्र में पालिका चुनाव 2021 चल रहे शांति पूर्ण तरीके से
  • मतदाताओ की मतदान के प्रति सक्रियता से दोनो दलों में सरगर्मी
  • दोपहर 3 बजे तक 74.88 प्रतिशत हुआ मतदान
  • विधायक नरेन्द्र बुडानिया रहे बूथों के दौरे पर
  • वही भाजपा नेता रतनसिंह, महावीर पूनिया भी रहे दौरे पर
  • मतदाताओं से की शान्ति पूर्वक मतदान की अपील

16:09 January 28

सुजानगढ़ नगरपरिषद चुनाव, तीन बजे तक 66.17% हुआ मतदान

  • सुजानगढ़ नगरपरिषद चुनाव, शांतिपूर्ण मतदान
  • तीन बजे तक 66.17% हुआ मतदान
  • 47216 ने किया मताधिकार का प्रयोग
  • 71459 हैं कुल मतदाता
  • 60 में से 57 वार्डों में हो रहा मतदान
  • तीन वार्डों में हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन
  • रिटर्निग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने दी जानकारी

16:08 January 28

रतनगढ़ः नगरपालिका चुनाव 2021, दोपहर 3 बजे तक रतनगढ़ में 67.66 प्रतिशत मतदान

  • रतनगढ़ः नगरपालिका चुनाव 2021
  • दोपहर 3 बजे तक रतनगढ में 67.66 प्रतिशत मतदान
  • राजलदेसर में 70.58 प्रतिशत हुआ मतदान
  • रतनगढ में 94 बूथ पर जारी है मतदान प्रक्रिया
  • राजलदेसर में 36बूथों पर जारी है मतदान
  • रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत ने दी जानकारी।

16:02 January 28

  • बूंदी। नगर निकाय चुनाव 2021 के अंतर्गत नगर परिषद में दोपहर 3:00 बजे तक 64.47 प्रतिशत हुआ मतदान, जिले में 68.99% कुल मतदान

15:49 January 28

बीकानेरः नगरीय निकाय चुनाव 2021

  • बीकानेरः नगर पालिका चुनाव 2021
  • तीन नगरपालिकाओं नोखा, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक में चुनाव
  • नोखा में 72.65 फीसदी मतदान
  • श्रीडूंगरगढ़ में 65.43 फीसदी पड़े वोट
  • देशनोक में 72.86 फीसदी मतदान

15:48 January 28

सीकरः लक्ष्मणगढ़ में कोंग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद

  • सीकरः लक्ष्मणगढ़ कोंग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद
  • इसी दौरान हुई हल्की झड़प, कुछ लोगों ने फेंके पत्थर
  • फिलहाल मोके पर शांति

15:48 January 28

जालोरः सांचोर नगरपालिका में 3 बजे तक 77 प्रतिशत हुआ मतदान

  • जालोरः जिले के सांचोर नगर पालिका में चुनाव
  • 35 वार्डो में चल रहे है चुनाव
  • 3 बजे तक 77 प्रतिशत हुआ मतदान
  • मतदान प्रतिशत में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटे

15:47 January 28

डूंगरपुरः दोपहर 3 बजे तक डूंगरपुर नगर परिषद में 51.68 प्रतिशत मतदान

  • डूंगरपुरः  नगर निकाय चुनाव
  • दोपहर 3 बजे तक मतदान की स्थिति
  • डूंगरपुर नगर परिषद में 51.68 प्रतिशत मतदान
  • सागवाडा नगर पालिका में 64.80 फीसदी हुआ मतदान

15:31 January 28

अजमेर जिले में कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

  • अजमेर। निकाय चुनाव 2021
  • Sarwar-78.78%
  • Vijaynagar-63.50%
  • Kishangarh-64.59%
  • Ajmer nigam-51.06%
  • Kekri-68.62%
  • Till 3:00 pm
  • Ajmer district total-55.99%

15:31 January 28

  • उदयपुरः भिंडर निकाय चुनाव में कलेक्टर चेतन देवड़ा एसपी राजीव पचार पहुंचे भिंडर बूथ का कर रहे हैं निरीक्षण

14:12 January 28

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

20 जिलों की 90 निकायों के लिए 1 बजे तक हुआ 48.89 फीसद मतदान

13:53 January 28

देवली नगरपालिका चुनाव 2021

rajasthan local body election 2021 voting live update
108 साल की उम्र में वोट डालने पहुंचा मतदाता
  • नगर पालिका देवली के चुनाव में लोकतंत्र की खूबसूरती का नजारा
  • एक पिता अपने पुत्र को वोट डालने जाते हुए जिनकी उम्र है 108 वर्ष
  • टोंक जिले में सर्वाधिक उम्र के मतदाता है जो स्वयं चल कर मतदान करने पहुंचे और उनके बेटे की उम्र है 76 वर्ष

13:52 January 28

राजसमंद जिले में नगरपालिका चुनाव

  • 1 बजे तक हुआ राजसमन्द नगर परिषद में 45.06 प्रतिशत मतदान
  • 1 बजे तक हुआ देवगढ नगर पालिका में 54.44 प्रतिशत मतदान

13:51 January 28

अजमेर जिले में निकाय चुनाव

  • 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • विजय नगर 45.41
  • केकडी 50.60
  • सरवाड़- 60.61
  • किशनगढ़ -48.66

13:51 January 28

नगर पालिका सांचौर चुनावों को लेकर मतदान

  • वार्ड 19 के मतदान केन्द्र पर हुआ हंगामा
  • फर्जी मतदान को हुआ जमकर हंगामा
  • पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से तीखी बहस
  • भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के बीच बहस
  • समझाइश के बाद वापस शुरू किया गया मतदान

13:50 January 28

डूंगरपुर नगर निकाय चुनाव 2021

  • डूंगरपुर में 1 बजे तक मतदान की स्थिति
  • डूंगरपुर नगर परिषद में 33.99 फीसदी मतदान
  • सागवाडा नगर पालिका में 49.50 प्रतिशत हुआ मतदान

13:20 January 28

पाली 12 बजे तक

जैतारण 54.76 %, सोजत 53.76, रानी 50.87, बाली 50.73, सादड़ी में 44.02, फालना 42. 63, तखतगढ़ 48.41प्रतिशत मतदान हुआ

13:19 January 28

किशनगढ़ नगर परिषद चुनाव 2021

  • मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दोपहर 1 बजे तक करीब 50 प्रतिशत हुआ मतदान
  • वार्ड नं 31 के मतदान केंद्र पर मामूली कहासुनी की सूचना पर मौके पर पहुंचे रिटर्निंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह
  • मतदान केंद के बाहर तैनात किया गया अतिरिक्त पुलिस जाब्ता, प्रत्याशियों को दी सख्त हिदायत मतदान केंद्र से बनाये रखे दूरी
  • वार्ड नं 40 में हंगामा निर्दलीय प्रत्याशी के साथ मारपीट का मामला आया सामने
  • वही गांधीनगर स्कूल मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान करने आये पुरुष-महिला को पकड़ा
  • पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में जुटी जांच में

13:18 January 28

नागौर में वोटिंग के दौरान विवाद

  • नागौर के गांधी चौक स्थित बनाए गए एक मतदान केंद्र में फर्जीवाड़े का आरोप
  • उम्मीदवारों ने किया मोके पर हंगामा, अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात

13:17 January 28

अजमेर नगर निकाय चुनाव 2021

  • वार्ड 51 से कमला देवी के नाम से डाला किसी और ने फर्जी मत
  • स्थानीय मतदाताओं में रोष, क्या मतदान दल ने नहीं किया आईडी वेरीफिकेशन?
  • भाजपा ने की मामले की शिकायत, वार्ड 51 से भाजपा प्रत्याशी हैं बृज लता हाड़ा

12:38 January 28

हनुमानगढ़ में अच्छा मतदान

  • हनुमानगढ़ नगरपालिका चुनाव
  • 12 बजे तक 52.95 % मतदान
  • पांचों नगरपालिका में मतदान शांतिपूर्ण जारी

12:35 January 28

भीलवाड़ा निकाय चुनाव 2021

rajasthan local body election 2021 voting live update
भीलवाड़ा में कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
  • कलेक्टर व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
  • कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते व एसपी विकास शर्मा ने किया निरीक्षण
  • पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी साथ में है मौजूद

11:50 January 28

अजमेर में मतदान के दौरान हंगामा

  • वार्ड 55 के मतदान केंद्र में हुआ हंगामा, पुलिस और कुछ लोगो के बीच हुआ विवाद
  • मतदान केंद्र पर बेवजह खड़े लोगो को पुलिस ने किया बाहर
  • इसी दौरान थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर के साथ हुई बदतमीजी
  • जिसके बाद पुलिसकर्मियों ओर युवको के बीच हुई हाथापाई
  • पुलिस ने दोनों युवको को लिया हिरासत में, पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

11:45 January 28

90 निकायों में मतदान जारी, 18.60 फीसदी वोटिंग दर्ज

  • 20 जिलों की 90 निकायों के लिए प्रातः 10 बजे तक हुआ 18.60 फीसदी मतदान
  • 10 बजे तक हुआ देवगढ़ नगरपालिका में 21.31 प्रतिशत मतदान

11:29 January 28

भीलवाड़ा से ब्रेकिंग न्यूज

  • वार्ड नम्बर 43 के मतदान केंद्र पर हंगामा
  • ऋषिसंघ संस्थान मतदान केंद्र पर दो प्रत्याशियों के बीच हुआ विवाद
  • कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी पहुंचे मौके पर, अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात
  • वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी किये पुख्ता इंतजाम
  • जिले भर में ढाई हजार पुलिसकर्मियों को किया तैनात

11:29 January 28

नागोर जिले मे 10 बजें तक 20.72 प्रतिशत

नागौर नगर परिषद के लिए 21.34 प्रतिशत मतदान

11:18 January 28

केकड़ी-पालिका चुनाव को लेकर बड़ी खबर

  • केकड़ी वार्ड नं. 24 का है मामला, कांग्रेस व भाजपा के नेताओ में हुई तनातनी
  • चुनाव संयोजक अनिल मित्तल व कांग्रेस नेता सतीश मालू में हुई कहासुनी

11:12 January 28

चूरू जिले की रतनगढ़ व राजलदेसर में नगर पालिका चुनाव

rajasthan local body election 2021 voting live update
रतनगढ़ पालिका चुनाव की तस्वीर
  • शांति पूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी, 10बजे तक रतनगढ में 18.75
  • राजलदेसर में 21.25 प्रतिशत हुआ मतदान
  • रतनगढ़ व राजलदेसर में नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद है
  • राजलदेसर के 32 वार्ड में 36 बूथों पर 19हजार 176 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे तथा 92 प्रत्याशी मैदान में हैं
  • वहीं रतनगढ़ के 45 वार्डों में 171 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं
  • रतनगढ़ में 94 बूथों पर 54हजार126 मतदाता मतदान करेंगे

11:10 January 28

मतदान के आंकड़े

  • पाली में मतदान प्रक्रिया जारी सुबह 10 बजे तक बाली में 14.27, फालना में 18.85 व सोजत में 18.9 प्रतिशत हुआ मतदान
  • सीकर जिले की कुल 7 नगर पालिकाओं में सुबह 10:00 बजे तक 21.36 रहा मतदान प्रतिशत

10:49 January 28

प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से जारी है मतदान

डूंगरपुर, नागौर, सीकर और अजमेर से मतदान की तस्वीरें
  • डूंगरपुर, नागौर, सीकर और अजमेर से मतदान की तस्वीरें
  • 90 निकायों के लिए जारी है मतदान
  • प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड के बीच लोगों में मतदान का भारी उत्साह
  • चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी नगरपालिका के लिए करीब 19%, बेगू और कपासन में 20% मतदान
  • अब तक तीनों ही नगर निकायों में लगभग 20% तक हो चुका है मतदान

10:47 January 28

सुजानगढ नगरपरिषद चुनाव के दौरान बहिष्कार

  • 10 बजे तक हो चुका है 20 % मतदान
  • 14 हजार 500 मतदाता कर चुके हैं अपने मताधिकार का प्रयोग
  • सुजानगढ़ के वार्ड 40 की सांसी बस्ती के मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार
  • अपनी वार्ड की मूल मांगो को पूरा करने के लिए बहिष्कार करने का लिया निर्णय
  • मौहल्ले में सीवर लाइन, सड़क, लाइट सहित विभिन्न मांगे रखी है बस्ती के लोगों ने
  • तारानगर चूरू में 10 बजे तक 21.48 प्रतिशत हुआ मतदान

10:30 January 28

डूंगरपुर नगर निकाय चुनाव

- सुबह 10 बजे तक मतदान की स्थिति

- डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डो में 9.56 प्रतिशत मतदान

- सागवाड़ा नगर पालिका के 35 वार्डो में 15.64 फीसदी मतदान

- सुबह ठंड के कारण 2 घंटे धीमा रहा मतदान

10:25 January 28

सोजत सिटी नगर पालिका चुनाव

rajasthan local body election 2021 voting live update
सोजत में बुजुर्ग मतदाता मतदान के लिए जाते हुए
  • सोजत नगर पालिका के लिए वोटिंग जारी, कुल 54 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी
  • सवेरे से लगी मतदान केंद्र पर महिलाओं पुरुषों की कतारें, बुजुर्गों में भी उत्साह
  • कोविड-19 की पालना में मतदान जारी
  • 10:00 बजे तक 18. 9 प्रतिशत रहा मतदान

10:04 January 28

अजमेर : नगर निगम चुनाव 2021

rajasthan local body election 2021 voting live update
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
  • मतदान केंद्रों पर मोबाइल फ़ोन ले जाने की मनाही
  • लेकिन फिर भी मतदाता लेकर जा रहे मोबाइल
  • सोशल साइड्स पर अपने मत देतर हुए की फ़ोटो कर रहे पोस्ट
  • वही गोपनीयता का भी हो रहा उलंघन, ईवीएम पर बटन दबाते को शेयर की जा रही पोस्ट
  • जब मोबाइल की मनाही तो फिर कैसे पहुच रहे केंद्रों में मोबाइल
  • इस विषय पर जिला निर्वाचन आयोग को करनी होगी सख्ती

09:54 January 28

बूंदी नगर निकाय चुनाव-2021

  • बूंदी नगर परिषद, केशवरायपाटन, लाखेरी, इन्द्रगढ़, नैनवां एवं कापरेन नगर पालिका में वार्ड पार्षदों के निर्वाचन को लेकर मतदान शांतिपूर्वक जारी

09:50 January 28

रतनगढ़, तारानगर और सरदारशहर नगरपालिकायों में वोटिंग

  • रतनगढ़ नगरपालिका के लिए 94 बूथों पर प्रातः 8बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया
  • 45 वार्डों के लिए 54126 मतदाता करेंगे मतदान
  • 27921 पुरूष व 26205 महिला हैं मतदाता
  • तारानगर नगरपालिका के 35 वार्डों के लिये मतदान जारी
  • सरदारशहर नगरपालिका के 55 वार्डों के लिए मतदान जारी
  • 73881 मतदाता कर रहे हैं अपने मत का प्रयोग

09:34 January 28

अजमेर के पांच स्थानीय निकायों के लिए मतदान जारी

  • 240 वार्डों के लिए 5 लाख 83 हजार 722 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
  • अजमेर नगर निगम के 79 वालों के लिए मतदान जारी
  • 3 लाख 98 हजार 865 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
  • मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लग रही है कतारें
  • मतदान प्रारंभ के साथ ही दिखा मतदाताओं का उत्साह
  • अजमेर नगर निगम में 382 मतदाताओं के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
  • 582 बूथ पर मतदान है जारी
  • पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल ने डाला वोट

09:32 January 28

अजमेर में हंगामा

  • वार्ड नंबर 48 में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा
  • विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस पर बाड़े बंदी का लगाया आरोप
  • कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को बंधक बनाने का लगाया आरोप
  • पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद की जा रही है समझाइश

08:51 January 28

राजसमंद की देवगढ़ नगर पालिका में चुनाव

rajasthan local body election 2021 voting live update
देवगढ़ नगर पालिका में मतदान के लिए लगी कतारें
  • मतदान केंद्रों पर कड़ाके की सर्दी के बावजूद दिखा मतदाताओं में उत्साह
  • देवगढ़ नगर पालिका में 25 वार्डों के लिए हो रहा है मतदान
  • 30 बूथों पर हो रहा है मतदान
  • कुल 14,207 मतदाता करेंगे 69 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला

08:47 January 28

उदयपुर जिले के निकाय चुनाव

  • जिले की 3 नगरपालिका में चुनाव शुरू भिंडर, फतहनगर और सलूंबर में पार्षद पदों के लिए मतदान शुरू तीनों नगरपालिका में 25- 25 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं.

08:38 January 28

बिजयनगर (अजमेर ) नगरपालिका चुनाव

rajasthan local body election 2021 voting live update
बिजयनगर में नगर पालिका चुनाव के दौरान मतदाता

35 वार्डो के लिए शुरु हुआ मतदान, मतदाताओं में देखा गया उत्साह, मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता

08:26 January 28

20 जिलों के 90 निकायों में मतदान आज

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया की अपील
  • मतदान के अधिकार का उपयोग करने की अपील
  • छोड़ कर अपने सारे काम पहले करें मतदान- वसुंधरा राजे

08:11 January 28

डूंगरपुर में नगर निकाय चुनाव 2021

  • डूंगरपुर निकाय के 40 ओर सागवाड़ा के 35 वार्डों में मतदान आज
  • डूंगरपुर में 37,115 व सागवाड़ा में 23,715 मतदाता
  • डूंगरपुर में 62 व सागवाड़ा में 42 पोलिंग बूथ
  • सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान

08:05 January 28

नगर निकाय चुनाव 2021

  • बीकानेर तीन नगरपालिकाओं नोखा, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक में चुनाव
  • नोखा में 45, डूंगरगढ़ में 40, देशनोक में 25 वार्ड में चुनाव
  • नोखा में भाजपा और विकास मंच में मुकाबला
  • देशनोक में कांग्रेस भाजपा के बीच नवगठित प्रगति मंच बिगड़ेगा समीकरण
  • डूंगरगढ़ में भी कांग्रेस भाजपा के बीच माकपा और डूंगरगढ़ विकास मंच ने उतारे प्रत्याशी
  • देशनोक में मंत्री भंवरसिंह और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम की प्रतिष्ठा दांव पर

08:03 January 28

निकाय चुनाव में वोटिंग शुरू

  • 20 जिलों के 90 निकायों में मतदान की प्रक्रिया शुरू
  • 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 निकायों में है आज वोटिंग
  • शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

06:48 January 28

Local Body Election 2021 :20 जिलों की 90 निकायों के लिए शाम 5 बजे तक हुआ 75.35 फीसद मतदान, देखें सभी अपडेट LIVE

जयपुर. राज्य के 20 जिलों के 90 नगरीय निकायों में चुनावी चौसर सजी हुई है. 90 निकायों में आज मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान में 30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान में 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. प्रशासनिक स्तर पर भी वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

20 जिलों के 90 नगर निकाय में वोटिंग

प्रदेश के 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में निकाय चुनाव कराए जाएंगे.

इन नगर 9 परिषदों और 1 नगर निगम में होगा मतदान

किशनगढ़ (अजेमर), भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद नगर परिषदों में आज वोटिंग होगी. वहीं अजमेर नगर निगम के लिए मतदान होगा.

पढ़ें : 20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी

9930 उम्मीदवार मैदान में

नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर आज वोटिंग होगी.  

  • 11 जनवरी को लोकसूचना जारी होने के बाद ही प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
  • मतदान का समय सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे रखा गया है.
  • 31 जनवरी को मतगणना कराई जाएगी. मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी.
  • मतदान के दौरान कोविड-19 के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
Last Updated : Jan 28, 2021, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.