- निवाई (टोंक): युवक की मौत का मामला
- परिजनों का आरोप पुलिस ने हवालात में बंद कर की मारपीट
- आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव
- मौके पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद
- मृतक का नाम है पप्पू लाल मीणा निवासी जगसरा
- निवाई के दतवास गांव का है मामला
जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद का अहम फैसला, वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
22:52 May 12
निवाई (टोंक): युवक की मौत का मामला, परिजनों का आरोप पुलिस ने हवालात में बंद करके की मारपीट
22:52 May 12
जयपुरः फिर आंदोलन की राह पर रेजिडेंट
- जयपुरः फिर आंदोलन की राह पर रेजिडेंट !
- जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) का आह्वान
- SMS मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट आज काली पट्टी बांध कर रहे काम
- मूलभूत मांगे पूरी नहीं होने से रेजिडेंट में नाराजगी
- जार्ड के उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाराशर ने मांगों को लेकर दी जानकारी
- PG बैच 2018 की परीक्षा मई माह के अंत तक करवाने
- स्टाइपेंड के रिवीजन समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत रेजिडेंट सरकार ने यदि जल्द ही रेजिडेंट की मांगों पर नहीं किया विचार, तो मजबूरन बड़े आंदोलन की राह पर उतरेंगे रेजिडेंट
22:51 May 12
राजधानी जयपुर में कल नहीं होगा वैक्सीनेशन, खत्म हुई वैक्सीन
- जयपुरः राजधानी जयपुर में कल नहीं होगा वैक्सीनेशन !
- जयपुर में खत्म हुई वैक्सीन
- महज एक या दो वैक्सीन सेंटर्स पर ही संभव हो सकेगा कल वैक्सीन
- सूत्रों के हवाले से मिली यही जानकारी
- सरकार की तरफ से निशुल्क वैक्सीन सेंटर से जुड़ी है ये अपडेट
21:26 May 12
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट
- जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट।
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
- कोविड प्रबंधन को लेकर लिखा गया है पत्र।
- उन्होंने सुझाव दिया है।
- कि सरकार वेक्सीन केन्द्रीय रूप में खरीदे।
- निशुल्क, सार्वभौमिक सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू करे।
- और सभी बेरोजगारो को कम से कम 6000 रुपये प्रति माह दे।
- और भी दिए गए हैं कई तरह के सुझाव
21:26 May 12
झालावाड़ के मोतीपुरा गांव में लगी आग, आग में 3 मकान जलकर हुए खाक
- झालावाड़ के मोतीपुरा गांव में लगी आग,
- आग में 3 मकान जलकर हुए खाक,
- बिजली के तार टूटने से लगी आग,
- घरों में रखा लाखों का सामान जला,
- कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दमकलो ने बुझाई आग,
21:12 May 12
जयपुर पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन
- जयपुर पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन
- उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पर पहुची ट्रेन
- गुजरात के हापा से जयपुर पहुची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन
- दो ऑक्सीजन टैंकर लेकर अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा होते हुए जयपुर पहुंची ट्रेन
- इन टैंकरों में कुल 36.44 मिट्रिक टन ऑक्सीजन भरा है
- फुलेरा स्टेशन पर ऑक्सीजन टैंकर के चालकों को उपलब्ध कराया गया खाना व पानी
21:12 May 12
बाड़मेरः तेज अंधड़ व बारिश से डिस्कॉम को 10 लाख रुपये का नुकसान
- बाड़मेरः तेज अंधड़ व बारिश से डिस्कॉम को 10 लाख रुपये का नुकसान,
- जिले के 450 से अधिक गांवो की विधुत आपूर्ति हुई बाधित,
- डिस्कॉम ने एक ही दिन में 360 से अधिक गांवो में विधुत आपूर्ति की सुचारू,
- 236 से अधिक पोल टूटे वही 4 ट्रांसफार्मर भी हुए क्षतिग्रस्त,
- डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने दी जानकारी
21:12 May 12
धौलपुरः नगर परिषद व निगरानी दल की टीम पर हमला
- धौलपुरः नगर परिषद व निगरानी दल की टीम पर हमला ,
- मौहल्ले में तिराहे पर भीड़ के एकत्रित होने की मिली थी सूचना
- चाऊमीन व चाट के रेहड़ी लगाकर भीड़ खड़ी कर रखी थी मौके पर,
- निगरानी दल वहां पहुंचा था गाइडलाइन की पालना को ,
- निगरानी दल पर हमला कर किया पथराव
- निगरानी दल की गाड़ी हुई छतिग्रस्त,
- निहालगंज थाना क्षेत्र के अम्बेडकर कॉलोनी के पास की घटना
21:11 May 12
- राजसमंदः कोरोना अपडेट
- आज 377 नए केस आए
- 24 घंटे में 5 मौत हुई
- ज़िले में अब तक कुल केस 14780
- एक्टिव केस 3323
- ठीक हुए रोगी 11361
- अभी तक कुल सैंपलिंग 162440
21:09 May 12
जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद का अहम फैसला, वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे
- जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद का अहम फैसला,
- वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे,
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी स्वीकृति,
- ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं करने पर केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय,
- नर्सेज का पदनाम भी होगा चेंज,
- मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा-
- वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी गहलोत सरकार,
- ग्लोबल टेंडर के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर दिए है,
- वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेंगे,
- सारी बातें तय हो गई है,
- किसी प्रकार की कमी नहीं रखेंगे,
- प्राइवेट हॉस्पिटल राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा लेंगे तो होगी कार्रवाई,
- किसी मरीज को हॉस्पिटल से नहीं निकालेंगे प्राइवेट हॉस्पिटल,
- केंद्र सरकार वैक्सीन देने के लिए मोलभाव कर रही है,
- केंद्र सरकार फ्री में वैक्सीन नहीं दे रही है,
- लेकिन केंद्र सरकार मोलभाव कर रही है,
- ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी गहलोत सरकार,
- गुजरात, एमपी समेत अन्य राज्य को ऑक्सीजन ज्यादा दी जा रही है,
- राजस्थान को ऑक्सीजन कम दी जा रही है,
- राजस्थान के हिस्से की ऑक्सीजन भी नहीं दी जा रही है,
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना-
- प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा-
- प्राइवेट हॉस्पिटल वेंटिलेटर मांगे तो दे दिए जाएंगे, सरकार का यह निर्णय है,
- प्राइवेट हॉस्पिटल में आदमी मर रहा है और सरकार के पास वेंटिलेटर ज्यादा है तो देंगे,
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गजेंद्र सिंह शेखावत राठौड़ी ना दिखाएं,
21:09 May 12
जयपुरः हिलाल कमेटी की जयपुर में हुई बैठक खत्म
- जयपुरः हिलाल कमेटी की जयपुर में हुई बैठक खत्म
- प्रदेश में कहीं पर भी नजर नहीं आया चांद
- ऐसे में अब कल गुरुवार को होगा 30 वा रोजा
- शुक्रवार को मनाया जाएगा ईद उल फितर का त्योहार
- हिलाल कमेटी के कन्वीनर खालिद उस्मानी ने दी जानकारी
21:07 May 12
सिरोहीः आबूरोड में शहर में फैले कोरोना संक्रमण और महामारी के बीच सियासत
- सिरोहीः आबूरोड में शहर में फैले कोरोना संक्रमण और महामारी के बीच सियासत
- भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रहे है अतिक्रमण के आरोप
- पिछली एक सप्ताह से चल रहा है आरोपों का दौर
- आज पालिका उपाध्यक्ष ने अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर दिया ज्ञापन
- ज्ञापन में पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर किए सवाल खड़े
19:29 May 12
- देवगढ राजसमन्द ब्रेकिंग न्यूज़
- राजसमन्द जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर देवगढ़ प्रशासन व पुलिस की सयुंक्त कार्यवाई
- देवगढ क्षेत्र शिवम इंजिनियरिंग आजंना पर देवगढ तहसीलदार उगमसिह राजपुरोहित के नेतृत्व मे छापा मारकर जमींदोज कर रखे हुए 23 आक्सीजन सिलेंडर किए अधिग्रहित
19:29 May 12
जयपुरः मंत्री परिषद की बैठक में वैक्सीन की कमी को लेकर हुई चर्चा
- जयपुरः मंत्री परिषद की बैठक में वैक्सीन की कमी को लेकर हुई चर्चा
- ग्लोबल स्तर पर वैक्सीन के टेंडर पर भी हुई चर्चा
- मंत्रियों ने वैक्सीनेशन की कमी को लेकर कहा कि जल्द इस दिशा में काम किया जाना आवश्यक
- क्योंकि कोरोना लगातार बढ़ रही है ऐसे में सरकार ने फैसला
- अब ग्लोबल टेंडर को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर होगा फैसला
19:28 May 12
भीलवाड़ाः ग्रामीण क्षेत्र मे बढ़ते कोरोना को लेकर कलेक्टर हुऐ सर्तक
- भीलवाड़ाः ग्रामीण क्षेत्र मे बढ़ते कोरोना को लेकर कलेक्टर हुऐ सर्तक
- कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- मांडल क्षेत्र में कोविड सेन्टर का लिया जायजा
- लोगो के पूछे हाल-चाल
- आमजन को कोरोना को लेकर सजग रहने की की अपील
19:28 May 12
जयपुरः मरीज के परिजनों को दिखाकर ही लगेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
- जयपुरः मरीज के परिजनों को दिखाकर ही लगेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
- प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में लागू की गई व्यवस्था
- इंजेक्शन की कालाबाजारी और अन्य शिकायतों को देखते हुए व्यवस्था
- अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा ने जारी किए निर्देश
- मरीज के परिजनों को दिखाकर ही इंजेक्शन को खोलने के निर्देश
- इंजेक्शन लगाने के बाद रिकॉर्ड पर परिजन से कराया जाए हस्ताक्षर
- खाली वॉयल रिकॉर्ड में जमा कराने के भी दिए गए निर्देश
19:28 May 12
- अजमेरः शहर में मौसम में हुआ एकदम बदलाव ठंडी हवाओं के साथ बारिश का दौर हुआ शुरू,
- मौसम ने ली अचानक करवट के बाद खुशनुमा हुआ माहौल आसमान में चारों और काले बादलों की छाई ओट
19:27 May 12
अजमेर से बड़ी खबर, जिले की 11 सीएचसी पर शुरु होंगे कोविड हैल्थ सेंटर्स
- अजमेर से बड़ी खबर
- जिले की 11 सीएचसी पर शुरु होंगे कोविड हैल्थ सेंटर्स
- जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जारी किए आदेश
- सभी सीएचसी पर होगी ऑक्सीजन बैड व दवाओं की पुख्ता व्यवस्था
19:27 May 12
बीकानेरः मौसम ने खाया अचानक पलटा, तेज हवाओं के साथ रेतीला बवंडर
- बीकानेरः मौसम ने खाया अचानक पलटा
- तेज हवाओं के साथ रेतीला बवंडर
- एकदम छा गया अंधेरा
- हालांकि गर्मी से मिलेगी निजात
- लेकिन अब लोगों के लिए दिक्कत
- साफ सफाई के लिए होगी पानी की।जरूरत
- पहले से नहरबंदी से कम मिल रही पानी की सप्लाई
19:27 May 12
भीलवाड़ाः बिना मुंडेर के कुएं में मिला महिला का शव
- भीलवाड़ाः बिना मुंडेर के कुएं में मिला महिला का शव
- जिले के जहाजपुर क्षेत्र के पंडेर थाना क्षेत्र का है मामला
- मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला
- महिला का नाम बताया जा रहा है मोतिया देवी
- पंडेर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
- शव को रखवाया जहाजपुर सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में
19:26 May 12
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद आंखे एवं किडनी निकालकर शव देने का मामला आया सामने, परिजनों ने किया हंगामा
- उदयपुर के मावली से बड़ी खबर..
- कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद आंखे एवं किडनी निकालकर शव देने का मामला आया सामने
- मावली के साकरोदा गांव का मामला
- परिजनों ने अनंता हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
- आंखे, किडनी और अन्य अंग निकालने के लगाए आरोप
- परिजनों ने मौके पर किया हंगामा
- सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार और मावली थानाधिकारी पहुंचे मौके पर
- प्रशासन ने समझाइस कर बॉडी को जांच के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल भेजा
19:26 May 12
- जोधपुरः मौसम ने ली करवट
- तेज आंधियों के साथ शहर में बरसात हुई शुरू
- बरसात से पहले शहर में आई तेज आँधी
- बारिश से आमजन को मिली गर्मी से राहत
17:59 May 12
डोटासरा ने राज्यपाल के साथ राजनैतिक दलों की बैठक में दिए अहम सुझाव
- डोटासरा ने राज्यपाल के साथ राजनैतिक दलों की बैठक में दिए अहम सुझाव
- पीसीसी चीफ बोले, यह समय किसी पर लांछन लगाने का नहीं, लेकिन केन्द्र सरकार भी खुले दिल से करें मदद,
- डोटासरा ने महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री की कार्यशैली को भी सराहा
17:58 May 12
जयपुरः आम आदमी पार्टी ने कि प्रदेश सरकार से मांग
- जयपुरः आम आदमी पार्टी ने कि प्रदेश सरकार से मांग
- दिल्ली की तर्ज पर ऑटो रिक्शा चालकों को 5—5 हजार की मदद दें सरकार'
- आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
17:54 May 12
जयपुर में पिछले 24 घंटे में सामने आए 3214 नए केस
- जयपुर में कोरोना अपडेट
- पिछले 24 घंटे में सामने आए 3214 नए केस
17:16 May 12
अजमेर :पश्चिम बंगाल की रहने वाली नाबालिग ने आदर्श नगर में कराया मुकदमा
- अजमेर :पश्चिम बंगाल की रहने वाली नाबालिग ने आदर्श नगर में कराया मुकदमा
- 2 वर्ष पूर्व मेयो कॉलेज आई थी
- हिमाचल प्रदेश के रहने वाले कोच पर लगाया बलात्कार का आरोप,
- पश्चिम बंगाल से आई शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
17:15 May 12
अजमेर से बड़ी खबर, जिले की 11 सीएचसी पर शुरू होंगे कोविड हैल्थ सेंटर्स
- अजमेर से बड़ी खबर, जिले की 11 सीएचसी पर शुरू होंगे कोविड हैल्थ सेंटर्स
- जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जारी किए आदेश
- सभी सीएचसी पर होगी ऑक्सीजन बैड व दवाओं की पुख्ता व्यवस्था
17:15 May 12
जयपुरः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा जिला कलेक्टरों को पत्र
- जयपुरः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा जिला कलेक्टरों को पत्र
- उदयपुर संभाग में आने वाले सभी जिलो के कलेक्टरों को पत्र
- पत्र के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की तरफ ध्यान किया आकर्षित
- 50 बेड का अतिरिक्त कोविड-19 बनाए जाने के काम शुरू करने का आग्रह
17:14 May 12
जयपुरः सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में चल रही मंत्री परिषद की बैठक
- जयपुरः सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में चल रही मंत्री परिषद की बैठक
- सीएमआर में चल रही बैठक
- ग्लोबल वैक्सीन टेंडर को लेकर हो रही चर्चा
- ग्रामीण क्षेत्रो में फैलते कोरोना संक्रमण पर हो रही चर्चा
16:33 May 12
भरतपुरः सरकारी वेंटिलेटर के दुरुपयोग मामले में भरतपुर सांसद मिली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से, जांच की मांग
- भरतपुरः सरकारी वेंटिलेटर के दुरुपयोग मामले में भरतपुर सांसद मिली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से
- पूरे मामले की जांच की मांग की
- मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिया जांच करने का आश्वासन
- प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद रंजीता कोली ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल
- कहा , पूरे प्रदेश में मरीजों को ना तो बेड मिल रहे हैं और ना ही दवाई
16:32 May 12
जयपुरः 18 से 44 आयुवर्ग के कोरोना वैक्सीनेशन में घपले को लेकर हंगामा
- जयपुरः 18 से 44 आयुवर्ग के कोरोना वैक्सीनेशन में घपले को लेकर हंगामा
- स्वेज फार्म सरकारी डिस्पेंसरी में भाजपा का हंगामा
- ऑफलाइन वैक्सीनेशन की शिकायत पर पहुंचे पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी
- डिस्पेंसरी पर मौजूद चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब
- डिस्पेंसरी पर 200 वैक्सीन आई थी टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ 176 का लेकिन सभी वैक्सीन हुई खत्म
- चतुर्वेदी का आरोप 24 वैक्सीन ऑफलाइन लगाई गई जो है नियमों के विरुद्ध
15:41 May 12
राजगढ़ (अलवर): मौसम का बदला मिजाज, तेज गर्जना व हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू
- राजगढ़ (अलवर): मौसम का बदला मिजाज, तेज गर्जना व हवाओं के साथ बरसात का दौर हुआ शुरू,
- मौसम हुआ खुशनुमा, तेज पड़ रही गर्मी से लोगों को मिली राहत,
15:40 May 12
जैसलमेरः डीएनपी क्षेत्र में 3 चिंकारा हिरणों का हुआ शिकार
- जैसलमेरः डीएनपी क्षेत्र में 3 चिंकारा हिरणों का हुआ शिकार
- 10 मई की रात्रि की बताई जा रही है घटना
- ग्रामीणों की सूचना पर वनपाल कंवराजसिंह मय सुदासरी चौकी टीम पहुंची मौके पर
- मौके पर 3 चिंकारा के शवों के मिले अवशेष
- शवों के अवशेष एकत्रित कर जांच के लिए देहरादून लैब भेजे सेम्पल
- डीएनपी अधिकारियों द्वारा अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी
15:40 May 12
जयपुरः राज्य मानव अधिकार आयोग की पहल
- जयपुरः राज्य मानव अधिकार आयोग की पहल
- कोविड-19 के लिए आयोग अध्यक्ष और सदस्यों ने 3 दिन का वेतन किया समर्पित
- आयोग के अन्य कर्मचारी 1 दिन का देंगे अपना वेतन
- मुख्यमंत्री राहत कोष में वैक्सीनेशन के लिए जमा कराएंगे वेतन
15:39 May 12
नागौर जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने को लेकर मंथन
- नागौर जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने को लेकर मंथन
- बीकानेर और किशनगढ़ से ऑक्सीजन सिलेंडर की नियमित सप्लाई को लेकर मंथन
- जायल और छोटी खाटू एव परबतसर के साथ नावा में ऑक्सीजन प्लांट की टेंडर प्रक्रिया मे
- मेड़ता नगरपालिका और भामाशाह आए आगे मेडता शहर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित को
- JLN अस्पताल मे माह अंत तक 175-200 ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट की होगी शुरुआत
- पित्ती राजकीय अस्पताल में 50 कोविड वार्ड मे 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए भामाशाह विनोद पित्ती ने
- जिला कलक्टर ने जिले के भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की वे कोरोना के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में आमजन के हित के लिए जरूर आगे आएं
15:20 May 12
10 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों का शीघ्र मास्टर प्लान बनाने के निर्देश
- 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों का शीघ्र मास्टर प्लान बनाने के निर्देश
- नगर नियोजन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर पंचायती राज विभाग को मास्टर प्लान बनाने के निर्देश
- सीएस ने बैठक लेकर दिए निर्देश
15:19 May 12
सरकारी कर्मियों की जीपीएफ पर ब्याज दर रहेगी स्थिर
- सरकारी कर्मियों की जीपीएफ पर ब्याज दर रहेगी स्थिर
- जीपीएफ,CPF व अन्य बचत योजना में 7.1% ही रहेगी ब्याज दर
- पूर्व में 1 फरवरी से 31 मार्च तक के लिए भी यही थी दर
15:18 May 12
धौलपुरः कंचनपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5-5 हजार के इनामी दो अभियुक्त गिरफ्तार
- धौलपुरः कंचनपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
- 5-5 हजार के इनामी दो अभियुक्त बादशाह चौहान व संदीप किये गिरफ्तार,
- गांव अब्दुलपुर हत्याकांड के बहुचर्चित प्रकरण में चल रहे थे फरार ,
- SP केसर सिंह के निर्देशन में SI देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम की कारवाई
- पुलिस टीम की लगातर कॉम्बिग एंव धरपकड के भय से आरोपी छुपे हुये थे मध्यप्रदेश,
15:16 May 12
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट-लिखा अधिकारी जनहित में उचित फैसला लेने से घबराएं नहीं
- जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट।
- राजस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ।
- इस संकट की घड़ी में अच्छा काम कर रहे हैं।
- राजस्थान सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
- जनहित में उन्हें जो फैसला उचित लगे।
- उसे लेने में बिल्कुल ना घबराएं।
- हमारी प्राथमिकता जल्दी से जल्दी ।
- और अधिक से अधिक लोगों का कोरोना से बचाव करना है।
14:24 May 12
राजस्थान पहुंचेगी ऑक्सीजन ट्रेन
-
In order to ensure continued supply of Oxygen for COVID-19 patients, #OxygenExpress from Rourkela has reached Faridabad. pic.twitter.com/tFYAz8nvBd
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In order to ensure continued supply of Oxygen for COVID-19 patients, #OxygenExpress from Rourkela has reached Faridabad. pic.twitter.com/tFYAz8nvBd
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 12, 2021In order to ensure continued supply of Oxygen for COVID-19 patients, #OxygenExpress from Rourkela has reached Faridabad. pic.twitter.com/tFYAz8nvBd
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 12, 2021
- ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन गैस हापा गुजरात से हुई थी रवाना
- फिलहाल ट्रेन पहुंची है दिल्ली
- कनकपुरा स्टेशन जयपुर पहुंचेगी शाम सात बजे
- दो टैंकर जयपुर में उतरेंगे
- 36.44 एमटी ऑक्सीन आ रही जयपुर
13:11 May 12
गहलोत कैबिनेट की बैठक 4:30 बजे
- मुख्यमंत्री आवास पर होगी बैठक
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे अध्यक्षता
- इसके तुरंत बाद 5:45 पर मंत्री परिषद की होगी बैठक, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी किए आदेश
12:48 May 12
सीएम गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक
- शाम 4:30 बजे वीसी के जरिए होगी बैठक
- सभी कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री जुड़ेंगे बैठक में
- मुख्य सचेतक और उप मुख्य सचेतक भी बैठक में होंगे शामिल
- मुख्य सचिव निरंजन आर्य CMR में रहेंगे मौजूद
- सीएम के संयुक्त सचिव गौरव बजाड़ और शाहीन अली खान भी सीएमआर से जुड़ेंगे बैठक में
- कोविड रिव्यू कमेटियों के सभी सदस्य भी बैठक में होंगे शामिल
- आरयूएचएस कुलपति डॉ. राजा बाबू पंवार, डॉ. वीरेंद्र सिंह
- और SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी भी बैठक में होंगे शामिल
- बैठक में लिए जा सकते कुछ महत्वपूर्ण निर्णय
12:22 May 12
सरकारी वेंटिलेटर किराए पर देने का मामला, कटारिया ने साधा निशाना
- सरकारी अस्पतालों के उपकरण उपयोग ना आने पर निजी अस्पतालों को देने का मामला
- प्रदेश सरकार के फैसले पर भाजपा ने किया कटाक्ष
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान
- कहां भरतपुर की घटना के बाद ही सरकार को याद आई इस आदेश को निकालने की
- लेकिन पहले स्वास्थ्य विभाग यह बता दें कि सरकारी अस्पतालों में ऐसे कौन से उपकरण है जो नहीं आ रहे हैं काम
- इन उपकरणों की सूची करें सार्वजनिक
- कहा-निजी अस्पतालों में हो रही वसूली सरकार अपना पाप ढकने के लिए निकाल रही
11:02 May 12
जोधपुर से बड़ी खबर
- जोधपुर एम्स में भर्ती आसाराम को कोरोना आईसीयू में किया शिफ्ट
- आज सुबह स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए कोविड वार्ड से आईसीयू में किया गया शिफ्ट
- गत दिनों सेंट्रल जेल में यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन सजा काट रहे आसाराम को कोरोना होने पर पहले एमजीएच और बाद में एम्स लाया गया था
- आज एम्स के नॉर्मल कोविड वार्ड से AICU कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है
10:30 May 12
पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को किराए पर देने का मामला
- हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार सहित अन्य से मांगा जवाब
- सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
- भुवनेश शर्मा की जनहित याचिका पर दिए आदेश
- याचिका में कहा गया
- भरतपुर में निजी अस्पताल को 2 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वेंटिलेटर दिए हैं किराए पर
- निजी अस्पताल वेंटीलेटर का मरीजों से वसूल रहे हैं 20 गुणा किराया
- याचिका में मामले की सीबीआई या एसीबी से जांच की है गुहार
10:16 May 12
निजी अस्पतालों के कोरोना वार्ड से जुड़ा मामला
- हाइकोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख गृह सचिव और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब
- 'क्यों ना निजी अस्पतालों के कोरोना वार्ड को सरकार कर ले अधिग्रहित'
- सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
- फाइट फॉर राइट एनजीओ की जनहित याचिका पर दिए आदेश
- ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और कोविड बेड की कालाबाजारी का उठाया है पीआईएल में मुद्दा
10:10 May 12
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
- पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 27 पैसे हुआ महंगा
- पेट्रोल के दाम 98.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.20 रुपए प्रति लीटर पहुंचा
08:05 May 12
जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद का अहम फैसला, वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे
- भाजपा के पूर्व विधायक का कोरोना से निधन
- जहाजपुर से तीन बार विधायक और दो बार प्रधान रहे शिवजी राम मीणा
- मीणा के निधन पर भाजपा के राजनेताओं में शोक की लहर
- जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचारत थे शिवजी राम मीणा
22:52 May 12
निवाई (टोंक): युवक की मौत का मामला, परिजनों का आरोप पुलिस ने हवालात में बंद करके की मारपीट
- निवाई (टोंक): युवक की मौत का मामला
- परिजनों का आरोप पुलिस ने हवालात में बंद कर की मारपीट
- आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव
- मौके पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद
- मृतक का नाम है पप्पू लाल मीणा निवासी जगसरा
- निवाई के दतवास गांव का है मामला
22:52 May 12
जयपुरः फिर आंदोलन की राह पर रेजिडेंट
- जयपुरः फिर आंदोलन की राह पर रेजिडेंट !
- जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) का आह्वान
- SMS मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट आज काली पट्टी बांध कर रहे काम
- मूलभूत मांगे पूरी नहीं होने से रेजिडेंट में नाराजगी
- जार्ड के उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाराशर ने मांगों को लेकर दी जानकारी
- PG बैच 2018 की परीक्षा मई माह के अंत तक करवाने
- स्टाइपेंड के रिवीजन समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत रेजिडेंट सरकार ने यदि जल्द ही रेजिडेंट की मांगों पर नहीं किया विचार, तो मजबूरन बड़े आंदोलन की राह पर उतरेंगे रेजिडेंट
22:51 May 12
राजधानी जयपुर में कल नहीं होगा वैक्सीनेशन, खत्म हुई वैक्सीन
- जयपुरः राजधानी जयपुर में कल नहीं होगा वैक्सीनेशन !
- जयपुर में खत्म हुई वैक्सीन
- महज एक या दो वैक्सीन सेंटर्स पर ही संभव हो सकेगा कल वैक्सीन
- सूत्रों के हवाले से मिली यही जानकारी
- सरकार की तरफ से निशुल्क वैक्सीन सेंटर से जुड़ी है ये अपडेट
21:26 May 12
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट
- जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट।
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
- कोविड प्रबंधन को लेकर लिखा गया है पत्र।
- उन्होंने सुझाव दिया है।
- कि सरकार वेक्सीन केन्द्रीय रूप में खरीदे।
- निशुल्क, सार्वभौमिक सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू करे।
- और सभी बेरोजगारो को कम से कम 6000 रुपये प्रति माह दे।
- और भी दिए गए हैं कई तरह के सुझाव
21:26 May 12
झालावाड़ के मोतीपुरा गांव में लगी आग, आग में 3 मकान जलकर हुए खाक
- झालावाड़ के मोतीपुरा गांव में लगी आग,
- आग में 3 मकान जलकर हुए खाक,
- बिजली के तार टूटने से लगी आग,
- घरों में रखा लाखों का सामान जला,
- कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दमकलो ने बुझाई आग,
21:12 May 12
जयपुर पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन
- जयपुर पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन
- उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पर पहुची ट्रेन
- गुजरात के हापा से जयपुर पहुची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन
- दो ऑक्सीजन टैंकर लेकर अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा होते हुए जयपुर पहुंची ट्रेन
- इन टैंकरों में कुल 36.44 मिट्रिक टन ऑक्सीजन भरा है
- फुलेरा स्टेशन पर ऑक्सीजन टैंकर के चालकों को उपलब्ध कराया गया खाना व पानी
21:12 May 12
बाड़मेरः तेज अंधड़ व बारिश से डिस्कॉम को 10 लाख रुपये का नुकसान
- बाड़मेरः तेज अंधड़ व बारिश से डिस्कॉम को 10 लाख रुपये का नुकसान,
- जिले के 450 से अधिक गांवो की विधुत आपूर्ति हुई बाधित,
- डिस्कॉम ने एक ही दिन में 360 से अधिक गांवो में विधुत आपूर्ति की सुचारू,
- 236 से अधिक पोल टूटे वही 4 ट्रांसफार्मर भी हुए क्षतिग्रस्त,
- डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने दी जानकारी
21:12 May 12
धौलपुरः नगर परिषद व निगरानी दल की टीम पर हमला
- धौलपुरः नगर परिषद व निगरानी दल की टीम पर हमला ,
- मौहल्ले में तिराहे पर भीड़ के एकत्रित होने की मिली थी सूचना
- चाऊमीन व चाट के रेहड़ी लगाकर भीड़ खड़ी कर रखी थी मौके पर,
- निगरानी दल वहां पहुंचा था गाइडलाइन की पालना को ,
- निगरानी दल पर हमला कर किया पथराव
- निगरानी दल की गाड़ी हुई छतिग्रस्त,
- निहालगंज थाना क्षेत्र के अम्बेडकर कॉलोनी के पास की घटना
21:11 May 12
- राजसमंदः कोरोना अपडेट
- आज 377 नए केस आए
- 24 घंटे में 5 मौत हुई
- ज़िले में अब तक कुल केस 14780
- एक्टिव केस 3323
- ठीक हुए रोगी 11361
- अभी तक कुल सैंपलिंग 162440
21:09 May 12
जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद का अहम फैसला, वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे
- जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद का अहम फैसला,
- वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे,
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी स्वीकृति,
- ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं करने पर केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय,
- नर्सेज का पदनाम भी होगा चेंज,
- मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा-
- वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी गहलोत सरकार,
- ग्लोबल टेंडर के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर दिए है,
- वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेंगे,
- सारी बातें तय हो गई है,
- किसी प्रकार की कमी नहीं रखेंगे,
- प्राइवेट हॉस्पिटल राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा लेंगे तो होगी कार्रवाई,
- किसी मरीज को हॉस्पिटल से नहीं निकालेंगे प्राइवेट हॉस्पिटल,
- केंद्र सरकार वैक्सीन देने के लिए मोलभाव कर रही है,
- केंद्र सरकार फ्री में वैक्सीन नहीं दे रही है,
- लेकिन केंद्र सरकार मोलभाव कर रही है,
- ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी गहलोत सरकार,
- गुजरात, एमपी समेत अन्य राज्य को ऑक्सीजन ज्यादा दी जा रही है,
- राजस्थान को ऑक्सीजन कम दी जा रही है,
- राजस्थान के हिस्से की ऑक्सीजन भी नहीं दी जा रही है,
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना-
- प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा-
- प्राइवेट हॉस्पिटल वेंटिलेटर मांगे तो दे दिए जाएंगे, सरकार का यह निर्णय है,
- प्राइवेट हॉस्पिटल में आदमी मर रहा है और सरकार के पास वेंटिलेटर ज्यादा है तो देंगे,
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गजेंद्र सिंह शेखावत राठौड़ी ना दिखाएं,
21:09 May 12
जयपुरः हिलाल कमेटी की जयपुर में हुई बैठक खत्म
- जयपुरः हिलाल कमेटी की जयपुर में हुई बैठक खत्म
- प्रदेश में कहीं पर भी नजर नहीं आया चांद
- ऐसे में अब कल गुरुवार को होगा 30 वा रोजा
- शुक्रवार को मनाया जाएगा ईद उल फितर का त्योहार
- हिलाल कमेटी के कन्वीनर खालिद उस्मानी ने दी जानकारी
21:07 May 12
सिरोहीः आबूरोड में शहर में फैले कोरोना संक्रमण और महामारी के बीच सियासत
- सिरोहीः आबूरोड में शहर में फैले कोरोना संक्रमण और महामारी के बीच सियासत
- भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रहे है अतिक्रमण के आरोप
- पिछली एक सप्ताह से चल रहा है आरोपों का दौर
- आज पालिका उपाध्यक्ष ने अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर दिया ज्ञापन
- ज्ञापन में पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर किए सवाल खड़े
19:29 May 12
- देवगढ राजसमन्द ब्रेकिंग न्यूज़
- राजसमन्द जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर देवगढ़ प्रशासन व पुलिस की सयुंक्त कार्यवाई
- देवगढ क्षेत्र शिवम इंजिनियरिंग आजंना पर देवगढ तहसीलदार उगमसिह राजपुरोहित के नेतृत्व मे छापा मारकर जमींदोज कर रखे हुए 23 आक्सीजन सिलेंडर किए अधिग्रहित
19:29 May 12
जयपुरः मंत्री परिषद की बैठक में वैक्सीन की कमी को लेकर हुई चर्चा
- जयपुरः मंत्री परिषद की बैठक में वैक्सीन की कमी को लेकर हुई चर्चा
- ग्लोबल स्तर पर वैक्सीन के टेंडर पर भी हुई चर्चा
- मंत्रियों ने वैक्सीनेशन की कमी को लेकर कहा कि जल्द इस दिशा में काम किया जाना आवश्यक
- क्योंकि कोरोना लगातार बढ़ रही है ऐसे में सरकार ने फैसला
- अब ग्लोबल टेंडर को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर होगा फैसला
19:28 May 12
भीलवाड़ाः ग्रामीण क्षेत्र मे बढ़ते कोरोना को लेकर कलेक्टर हुऐ सर्तक
- भीलवाड़ाः ग्रामीण क्षेत्र मे बढ़ते कोरोना को लेकर कलेक्टर हुऐ सर्तक
- कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- मांडल क्षेत्र में कोविड सेन्टर का लिया जायजा
- लोगो के पूछे हाल-चाल
- आमजन को कोरोना को लेकर सजग रहने की की अपील
19:28 May 12
जयपुरः मरीज के परिजनों को दिखाकर ही लगेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
- जयपुरः मरीज के परिजनों को दिखाकर ही लगेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
- प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में लागू की गई व्यवस्था
- इंजेक्शन की कालाबाजारी और अन्य शिकायतों को देखते हुए व्यवस्था
- अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा ने जारी किए निर्देश
- मरीज के परिजनों को दिखाकर ही इंजेक्शन को खोलने के निर्देश
- इंजेक्शन लगाने के बाद रिकॉर्ड पर परिजन से कराया जाए हस्ताक्षर
- खाली वॉयल रिकॉर्ड में जमा कराने के भी दिए गए निर्देश
19:28 May 12
- अजमेरः शहर में मौसम में हुआ एकदम बदलाव ठंडी हवाओं के साथ बारिश का दौर हुआ शुरू,
- मौसम ने ली अचानक करवट के बाद खुशनुमा हुआ माहौल आसमान में चारों और काले बादलों की छाई ओट
19:27 May 12
अजमेर से बड़ी खबर, जिले की 11 सीएचसी पर शुरु होंगे कोविड हैल्थ सेंटर्स
- अजमेर से बड़ी खबर
- जिले की 11 सीएचसी पर शुरु होंगे कोविड हैल्थ सेंटर्स
- जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जारी किए आदेश
- सभी सीएचसी पर होगी ऑक्सीजन बैड व दवाओं की पुख्ता व्यवस्था
19:27 May 12
बीकानेरः मौसम ने खाया अचानक पलटा, तेज हवाओं के साथ रेतीला बवंडर
- बीकानेरः मौसम ने खाया अचानक पलटा
- तेज हवाओं के साथ रेतीला बवंडर
- एकदम छा गया अंधेरा
- हालांकि गर्मी से मिलेगी निजात
- लेकिन अब लोगों के लिए दिक्कत
- साफ सफाई के लिए होगी पानी की।जरूरत
- पहले से नहरबंदी से कम मिल रही पानी की सप्लाई
19:27 May 12
भीलवाड़ाः बिना मुंडेर के कुएं में मिला महिला का शव
- भीलवाड़ाः बिना मुंडेर के कुएं में मिला महिला का शव
- जिले के जहाजपुर क्षेत्र के पंडेर थाना क्षेत्र का है मामला
- मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला
- महिला का नाम बताया जा रहा है मोतिया देवी
- पंडेर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
- शव को रखवाया जहाजपुर सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में
19:26 May 12
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद आंखे एवं किडनी निकालकर शव देने का मामला आया सामने, परिजनों ने किया हंगामा
- उदयपुर के मावली से बड़ी खबर..
- कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद आंखे एवं किडनी निकालकर शव देने का मामला आया सामने
- मावली के साकरोदा गांव का मामला
- परिजनों ने अनंता हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
- आंखे, किडनी और अन्य अंग निकालने के लगाए आरोप
- परिजनों ने मौके पर किया हंगामा
- सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार और मावली थानाधिकारी पहुंचे मौके पर
- प्रशासन ने समझाइस कर बॉडी को जांच के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल भेजा
19:26 May 12
- जोधपुरः मौसम ने ली करवट
- तेज आंधियों के साथ शहर में बरसात हुई शुरू
- बरसात से पहले शहर में आई तेज आँधी
- बारिश से आमजन को मिली गर्मी से राहत
17:59 May 12
डोटासरा ने राज्यपाल के साथ राजनैतिक दलों की बैठक में दिए अहम सुझाव
- डोटासरा ने राज्यपाल के साथ राजनैतिक दलों की बैठक में दिए अहम सुझाव
- पीसीसी चीफ बोले, यह समय किसी पर लांछन लगाने का नहीं, लेकिन केन्द्र सरकार भी खुले दिल से करें मदद,
- डोटासरा ने महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री की कार्यशैली को भी सराहा
17:58 May 12
जयपुरः आम आदमी पार्टी ने कि प्रदेश सरकार से मांग
- जयपुरः आम आदमी पार्टी ने कि प्रदेश सरकार से मांग
- दिल्ली की तर्ज पर ऑटो रिक्शा चालकों को 5—5 हजार की मदद दें सरकार'
- आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
17:54 May 12
जयपुर में पिछले 24 घंटे में सामने आए 3214 नए केस
- जयपुर में कोरोना अपडेट
- पिछले 24 घंटे में सामने आए 3214 नए केस
17:16 May 12
अजमेर :पश्चिम बंगाल की रहने वाली नाबालिग ने आदर्श नगर में कराया मुकदमा
- अजमेर :पश्चिम बंगाल की रहने वाली नाबालिग ने आदर्श नगर में कराया मुकदमा
- 2 वर्ष पूर्व मेयो कॉलेज आई थी
- हिमाचल प्रदेश के रहने वाले कोच पर लगाया बलात्कार का आरोप,
- पश्चिम बंगाल से आई शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
17:15 May 12
अजमेर से बड़ी खबर, जिले की 11 सीएचसी पर शुरू होंगे कोविड हैल्थ सेंटर्स
- अजमेर से बड़ी खबर, जिले की 11 सीएचसी पर शुरू होंगे कोविड हैल्थ सेंटर्स
- जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जारी किए आदेश
- सभी सीएचसी पर होगी ऑक्सीजन बैड व दवाओं की पुख्ता व्यवस्था
17:15 May 12
जयपुरः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा जिला कलेक्टरों को पत्र
- जयपुरः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा जिला कलेक्टरों को पत्र
- उदयपुर संभाग में आने वाले सभी जिलो के कलेक्टरों को पत्र
- पत्र के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की तरफ ध्यान किया आकर्षित
- 50 बेड का अतिरिक्त कोविड-19 बनाए जाने के काम शुरू करने का आग्रह
17:14 May 12
जयपुरः सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में चल रही मंत्री परिषद की बैठक
- जयपुरः सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में चल रही मंत्री परिषद की बैठक
- सीएमआर में चल रही बैठक
- ग्लोबल वैक्सीन टेंडर को लेकर हो रही चर्चा
- ग्रामीण क्षेत्रो में फैलते कोरोना संक्रमण पर हो रही चर्चा
16:33 May 12
भरतपुरः सरकारी वेंटिलेटर के दुरुपयोग मामले में भरतपुर सांसद मिली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से, जांच की मांग
- भरतपुरः सरकारी वेंटिलेटर के दुरुपयोग मामले में भरतपुर सांसद मिली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से
- पूरे मामले की जांच की मांग की
- मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिया जांच करने का आश्वासन
- प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद रंजीता कोली ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल
- कहा , पूरे प्रदेश में मरीजों को ना तो बेड मिल रहे हैं और ना ही दवाई
16:32 May 12
जयपुरः 18 से 44 आयुवर्ग के कोरोना वैक्सीनेशन में घपले को लेकर हंगामा
- जयपुरः 18 से 44 आयुवर्ग के कोरोना वैक्सीनेशन में घपले को लेकर हंगामा
- स्वेज फार्म सरकारी डिस्पेंसरी में भाजपा का हंगामा
- ऑफलाइन वैक्सीनेशन की शिकायत पर पहुंचे पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी
- डिस्पेंसरी पर मौजूद चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब
- डिस्पेंसरी पर 200 वैक्सीन आई थी टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ 176 का लेकिन सभी वैक्सीन हुई खत्म
- चतुर्वेदी का आरोप 24 वैक्सीन ऑफलाइन लगाई गई जो है नियमों के विरुद्ध
15:41 May 12
राजगढ़ (अलवर): मौसम का बदला मिजाज, तेज गर्जना व हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू
- राजगढ़ (अलवर): मौसम का बदला मिजाज, तेज गर्जना व हवाओं के साथ बरसात का दौर हुआ शुरू,
- मौसम हुआ खुशनुमा, तेज पड़ रही गर्मी से लोगों को मिली राहत,
15:40 May 12
जैसलमेरः डीएनपी क्षेत्र में 3 चिंकारा हिरणों का हुआ शिकार
- जैसलमेरः डीएनपी क्षेत्र में 3 चिंकारा हिरणों का हुआ शिकार
- 10 मई की रात्रि की बताई जा रही है घटना
- ग्रामीणों की सूचना पर वनपाल कंवराजसिंह मय सुदासरी चौकी टीम पहुंची मौके पर
- मौके पर 3 चिंकारा के शवों के मिले अवशेष
- शवों के अवशेष एकत्रित कर जांच के लिए देहरादून लैब भेजे सेम्पल
- डीएनपी अधिकारियों द्वारा अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी
15:40 May 12
जयपुरः राज्य मानव अधिकार आयोग की पहल
- जयपुरः राज्य मानव अधिकार आयोग की पहल
- कोविड-19 के लिए आयोग अध्यक्ष और सदस्यों ने 3 दिन का वेतन किया समर्पित
- आयोग के अन्य कर्मचारी 1 दिन का देंगे अपना वेतन
- मुख्यमंत्री राहत कोष में वैक्सीनेशन के लिए जमा कराएंगे वेतन
15:39 May 12
नागौर जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने को लेकर मंथन
- नागौर जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने को लेकर मंथन
- बीकानेर और किशनगढ़ से ऑक्सीजन सिलेंडर की नियमित सप्लाई को लेकर मंथन
- जायल और छोटी खाटू एव परबतसर के साथ नावा में ऑक्सीजन प्लांट की टेंडर प्रक्रिया मे
- मेड़ता नगरपालिका और भामाशाह आए आगे मेडता शहर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित को
- JLN अस्पताल मे माह अंत तक 175-200 ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट की होगी शुरुआत
- पित्ती राजकीय अस्पताल में 50 कोविड वार्ड मे 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए भामाशाह विनोद पित्ती ने
- जिला कलक्टर ने जिले के भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की वे कोरोना के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में आमजन के हित के लिए जरूर आगे आएं
15:20 May 12
10 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों का शीघ्र मास्टर प्लान बनाने के निर्देश
- 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों का शीघ्र मास्टर प्लान बनाने के निर्देश
- नगर नियोजन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर पंचायती राज विभाग को मास्टर प्लान बनाने के निर्देश
- सीएस ने बैठक लेकर दिए निर्देश
15:19 May 12
सरकारी कर्मियों की जीपीएफ पर ब्याज दर रहेगी स्थिर
- सरकारी कर्मियों की जीपीएफ पर ब्याज दर रहेगी स्थिर
- जीपीएफ,CPF व अन्य बचत योजना में 7.1% ही रहेगी ब्याज दर
- पूर्व में 1 फरवरी से 31 मार्च तक के लिए भी यही थी दर
15:18 May 12
धौलपुरः कंचनपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5-5 हजार के इनामी दो अभियुक्त गिरफ्तार
- धौलपुरः कंचनपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
- 5-5 हजार के इनामी दो अभियुक्त बादशाह चौहान व संदीप किये गिरफ्तार,
- गांव अब्दुलपुर हत्याकांड के बहुचर्चित प्रकरण में चल रहे थे फरार ,
- SP केसर सिंह के निर्देशन में SI देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम की कारवाई
- पुलिस टीम की लगातर कॉम्बिग एंव धरपकड के भय से आरोपी छुपे हुये थे मध्यप्रदेश,
15:16 May 12
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट-लिखा अधिकारी जनहित में उचित फैसला लेने से घबराएं नहीं
- जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट।
- राजस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ।
- इस संकट की घड़ी में अच्छा काम कर रहे हैं।
- राजस्थान सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
- जनहित में उन्हें जो फैसला उचित लगे।
- उसे लेने में बिल्कुल ना घबराएं।
- हमारी प्राथमिकता जल्दी से जल्दी ।
- और अधिक से अधिक लोगों का कोरोना से बचाव करना है।
14:24 May 12
राजस्थान पहुंचेगी ऑक्सीजन ट्रेन
-
In order to ensure continued supply of Oxygen for COVID-19 patients, #OxygenExpress from Rourkela has reached Faridabad. pic.twitter.com/tFYAz8nvBd
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In order to ensure continued supply of Oxygen for COVID-19 patients, #OxygenExpress from Rourkela has reached Faridabad. pic.twitter.com/tFYAz8nvBd
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 12, 2021In order to ensure continued supply of Oxygen for COVID-19 patients, #OxygenExpress from Rourkela has reached Faridabad. pic.twitter.com/tFYAz8nvBd
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 12, 2021
- ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन गैस हापा गुजरात से हुई थी रवाना
- फिलहाल ट्रेन पहुंची है दिल्ली
- कनकपुरा स्टेशन जयपुर पहुंचेगी शाम सात बजे
- दो टैंकर जयपुर में उतरेंगे
- 36.44 एमटी ऑक्सीन आ रही जयपुर
13:11 May 12
गहलोत कैबिनेट की बैठक 4:30 बजे
- मुख्यमंत्री आवास पर होगी बैठक
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे अध्यक्षता
- इसके तुरंत बाद 5:45 पर मंत्री परिषद की होगी बैठक, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी किए आदेश
12:48 May 12
सीएम गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक
- शाम 4:30 बजे वीसी के जरिए होगी बैठक
- सभी कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री जुड़ेंगे बैठक में
- मुख्य सचेतक और उप मुख्य सचेतक भी बैठक में होंगे शामिल
- मुख्य सचिव निरंजन आर्य CMR में रहेंगे मौजूद
- सीएम के संयुक्त सचिव गौरव बजाड़ और शाहीन अली खान भी सीएमआर से जुड़ेंगे बैठक में
- कोविड रिव्यू कमेटियों के सभी सदस्य भी बैठक में होंगे शामिल
- आरयूएचएस कुलपति डॉ. राजा बाबू पंवार, डॉ. वीरेंद्र सिंह
- और SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी भी बैठक में होंगे शामिल
- बैठक में लिए जा सकते कुछ महत्वपूर्ण निर्णय
12:22 May 12
सरकारी वेंटिलेटर किराए पर देने का मामला, कटारिया ने साधा निशाना
- सरकारी अस्पतालों के उपकरण उपयोग ना आने पर निजी अस्पतालों को देने का मामला
- प्रदेश सरकार के फैसले पर भाजपा ने किया कटाक्ष
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान
- कहां भरतपुर की घटना के बाद ही सरकार को याद आई इस आदेश को निकालने की
- लेकिन पहले स्वास्थ्य विभाग यह बता दें कि सरकारी अस्पतालों में ऐसे कौन से उपकरण है जो नहीं आ रहे हैं काम
- इन उपकरणों की सूची करें सार्वजनिक
- कहा-निजी अस्पतालों में हो रही वसूली सरकार अपना पाप ढकने के लिए निकाल रही
11:02 May 12
जोधपुर से बड़ी खबर
- जोधपुर एम्स में भर्ती आसाराम को कोरोना आईसीयू में किया शिफ्ट
- आज सुबह स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए कोविड वार्ड से आईसीयू में किया गया शिफ्ट
- गत दिनों सेंट्रल जेल में यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन सजा काट रहे आसाराम को कोरोना होने पर पहले एमजीएच और बाद में एम्स लाया गया था
- आज एम्स के नॉर्मल कोविड वार्ड से AICU कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है
10:30 May 12
पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को किराए पर देने का मामला
- हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार सहित अन्य से मांगा जवाब
- सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
- भुवनेश शर्मा की जनहित याचिका पर दिए आदेश
- याचिका में कहा गया
- भरतपुर में निजी अस्पताल को 2 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वेंटिलेटर दिए हैं किराए पर
- निजी अस्पताल वेंटीलेटर का मरीजों से वसूल रहे हैं 20 गुणा किराया
- याचिका में मामले की सीबीआई या एसीबी से जांच की है गुहार
10:16 May 12
निजी अस्पतालों के कोरोना वार्ड से जुड़ा मामला
- हाइकोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख गृह सचिव और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब
- 'क्यों ना निजी अस्पतालों के कोरोना वार्ड को सरकार कर ले अधिग्रहित'
- सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
- फाइट फॉर राइट एनजीओ की जनहित याचिका पर दिए आदेश
- ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और कोविड बेड की कालाबाजारी का उठाया है पीआईएल में मुद्दा
10:10 May 12
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
- पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 27 पैसे हुआ महंगा
- पेट्रोल के दाम 98.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.20 रुपए प्रति लीटर पहुंचा
08:05 May 12
जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद का अहम फैसला, वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे
- भाजपा के पूर्व विधायक का कोरोना से निधन
- जहाजपुर से तीन बार विधायक और दो बार प्रधान रहे शिवजी राम मीणा
- मीणा के निधन पर भाजपा के राजनेताओं में शोक की लहर
- जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचारत थे शिवजी राम मीणा