जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने गुरुवार को 45 न्यायिक अधिकारियों (Judicial officers and dstrict judge transferred in Rajasthan) की तबादला सूची जारी की है. इनमें 19 जिला न्यायालय स्तर के न्यायिक अधिकारी भी शामिल हैं. जिनमें रवि शर्मा को जिला न्यायाधीश बांसवाड़ा से जिला न्यायाधीश करौली, केशव कौशिक को विशेष न्यायाधीश बम ब्लास्ट कैसेज जयपुर महानगर द्वितीय से जिला न्यायाधीश झालावाड़, प्रमोद मलिक को विशेष न्यायाधीश एसीडी न्यायालय कोटा से विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नागौर मेड़ता लगाया गया है.
वहीं योगेश शर्मा को विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति-जनजाति कोटा से विशेष न्यायाधीश एसीडी न्यायालय कोटा, अमित सहलोत को अपर जिला न्यायाधीश सं.3 भीलवाड़ा से विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सं.2 चितौड़गढ़, नवीन चौधरी को अपर जिला न्यायालय सं.2 अजमेर से एडीजे बांसवाड़ा, अश्वनी शर्मा को एडीजे सं.5 बीकानेर से एडीजे अकलेरा झालावाड़, अनिल कुमार को शर्मा को एडीजे धौलपुर से एडीजे रायसिंहनगर भेजा गया है. इसी प्रकार बुलाकिदास व्यास को एडीजे सं.1 ब्यावर से एडीजे सं.1 अनुपगढ़, गोपाल सैनी को एडीजे सं.2 भीलवाड़ा से एडीजे भीनमाल, और रविकान्त जिन्दल को एडीजे सं.2 शाहपुरा जिला जयपुर से एडीजे धौलपुर स्थानांतरित किया गया है.
पढे़ं. Big Change in Rajasthan Bureaucracy: 33 आईएएस, 16 आईपीएस अफसरों के साथ 36 आईएफएस के भी तबादले
इसके साथ ही महेन्द्र अग्रवाल को द्वितीय एडीजे सं.1 जयपुर जिला से एडीजे सरदारशहर, राकेश गोयल को विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति-जनजाति चितौड़गढ़ से एडीजे बैगून चितौड़गढ़, कृष्णमुरारी जिन्दल को विशेष न्यायाधीश जालीमुद्रा जयपुर प्रथम से एडीजे मालपुरा टोंक, विनोद कुमार शर्मा को एडीजे मालपुरा से एडीजे सं.3 भीलवाड़ा, ऋषिकुमार को एडीजे डुंगरगढ़ से एडीजे रतनगढ़, जयपाल ज्याणी को एडीजे रतनगढ़ से एडीजे डूंगरगढ़, अर्चना अग्रवाल को जिला न्यायाधीश झालावाड़ से जिला न्यायाधीश जयपुर महानगर प्रथम, गणपत विश्नोई को विशेष कार्य वित्त व निर्माण राजस्थान उच्च न्यायालय से एडीजे सुमेरपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
इसी प्रकार वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट पदों में परवेज अहमद का विशेष कार्य राजस्थान उच्च न्यायालय से एसीजे सं.4 जोधपुर महानगर, ज्ञानेन्द्र सिंह का एसीजे 2 जयपुर जिला से एसीजे कुचामन सिटी, ऋचा कौशिक का एसीजे बांरा जयपुर महानगर प्रथम से एसीजे घाटोल, कुमकुम सिंह का एसीजे सं.4 जोधपुर महानगर से एसीजे आर्थिक अपराध जोधपुर महानगर तबादला किया गया है. इसी प्रकार प्रेमप्रकाश को एसीजे सं.4 जयपुर महानगर द्वितीय से एसीजे नाथद्वारा, मोहनलाल एसीजे को सं.1 जयपुर महानगर प्रथम से एसीजे श्रीकरणपुर, प्रदीप कुमावत को एसीजे सं.3 जयपुर महानगर प्रथम से एसीजे सं.17 जयपुर महानगर प्रथम, रमनकुमार शर्मा को एसीजे सं.4 अलवर से एसीजे सं.1 नागर भरतपुर, सुभाषचन्द्र कोठिया को किराया अधिकरण भरतपुर से सीजेएम नदबई भरतपुर, रामपाल एसीजेएम को सं.8 जोधपुर महानगर से सीजेएम टिड्डी हनुमानगढ़, हेतराम को मुण्ड एसीजे सं.7 जोधपुर महानगर से सीजेएम विजयनगर के पद पर तबादला किया गया है.
पढ़ें. वन विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल: 228 कार्मिकों के किए तबादले, 22 रेंज अधिकारियों के प्रमोशन
राजीव दत्रात्रेय को एसीजे सं.2 कोटा से किराया अधिकरण कोटा, कालूराम को पीसीपीएनडीटी कैसेज बीकानेर से सीजेएम पदमपुर, विमल व्यास को एसीजे सं.1 उदयपुर से सीजेएम लाडनू, ब्रह्रानन्द शर्मा को सीजेएम छोटी सादड़ी से सीजेएम भीम, अजीत कुड़ी को सीजेएम भीम से एसीजेएम बांरा जयपुर महानगर प्रथम, महेश मीणा को एसीजेएम नागौर से एसीजेएम छोटी सादड़ी, हिम्मतराज को न्यायिक मजिस्ट्रेट गुढामालानी बालोतरा से न्यायिक मजिस्ट्रेट पचपदरा लगाया गया है. इसी प्रकार लीजा गुप्ता को एसीजेएम सं.15 जयपुर महानगर प्रथम से एसीजे 1 नागौर, दिपांशु आर्य को सीजेएम कोटडा से सीजेएम बालोतरा, आशा चौहान को सीजेएम बड़ी सादड़ी चितौड़गढ़ से सीजेएम आबूरोड सिरोही, साक्षी शर्मा को सीजे जेडी डूंगरपुर से सीजे जेडी दक्षिण उदयपुर, वन्दना शर्मा को सीजेजेडी दक्षिण उदयपुर से सीजे जेडी आशिन्द भीलवाड़ा, अजयदीप सिंह को एनआईएक्ट सं.3 जयपुर महानगर से एसीजे जेएम सं.13 जयपुर महानगर, दीपिका रामावत को सीजेजेडी औसिंया जोधपुर जिला से एनआईएक्ट सं.9 जोधपुर महानगर, मंदीप को सीजेजेडी चुरू से एसीजे सं.1 उत्तर कोटा के पद पर तबादला किया गया है.