ETV Bharat / city

दिल्ली से हरी झंडी मिली तो दिसंबर महीने में मिल जाएगी डोटासरा को नई टीम... - जयपुर न्यूज

जुलाई महीने में राजस्थान में जो राजनीतिक उठापटक हुई थी, उसे अब दिसंबर में 6 महीने पूरे हो जाएंगे. राजनीतिक उठापटक के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भी 14 दिसंबर को 6 महीने पूरे हो जाएंगे.

राजस्थान कांग्रेस गोविंद डोटासरा संगठन, govind singh dotasara
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भी 14 दिसंबर को 6 महीने पूरे हो जाएंगे.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 11:02 PM IST

जयपुर. जुलाई महीने में राजस्थान में जो राजनीतिक उठापटक हुई थी, उसे अब दिसंबर में 6 महीने पूरे हो जाएंगे. राजनीतिक उठापटक के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भी 14 दिसंबर को 6 महीने पूरे हो जाएंगे. लेकिन जिस रफ्तार से राजनीतिक उठापटक के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत सभी अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष नए बनाए गए थे. वह रफ्तार राजस्थान में कांग्रेस के संगठन के गठन को लेकर नहीं दिखाई दिए. हालात यह हुए कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में बिना संगठन के ही नगर निगम, पंचायती राज और निकाय चुनाव लड़ती दिखाई दी और संगठन की कमी साफ तौर पर इन चुनाव में देखी गई.

यह भी पढ़ें: खट्टर-डोटासरा के TWITTER WAR में कूदे रामलाल शर्मा, कहा- गहलोत सरकार नहीं खरीद रही बाजरा, बयानबाजी से छुपा रही खामी

लेकिन, अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर अकेले 6 महीने से राजस्थान कांग्रेस चला रहे गोविंद सिंह डोटासरा को दिसंबर महीने में उनकी नई टीम मिल सकती है. गोविंद डोटासरा की नई टीम में कौन शामिल हो, इसके लिए उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्रणा हो गई है और सभी नामों को फाइनल कर उन्हें प्रदेश प्रभारी अजय माकन के जरिए एआईसीसी को भिजवा दिया गया है. हालांकि कांग्रेस आलाकमान के ग्रीन सिग्नल देने के बाद ही राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी.

कहा जा रहा है अजय माकन से दोनों नेताओं की कार्यकारिणी को लेकर बात हो चुकी है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर महीने में राजस्थान कांग्रेस को नई कार्यकारिणी मिल जाएगी. हालांकि कहा जा रहा है कि इस कार्यकारिणी के गठन को लेकर अजय माकन की ओर से सचिन पायलट की भी राय ली जाएगी, ताकि किसी तरीके का विवाद नई कार्यकारिणी में नहीं हो. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में पायलट कैंप के नेताओं को भी समाहित किया जाएगा.

जयपुर. जुलाई महीने में राजस्थान में जो राजनीतिक उठापटक हुई थी, उसे अब दिसंबर में 6 महीने पूरे हो जाएंगे. राजनीतिक उठापटक के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भी 14 दिसंबर को 6 महीने पूरे हो जाएंगे. लेकिन जिस रफ्तार से राजनीतिक उठापटक के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत सभी अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष नए बनाए गए थे. वह रफ्तार राजस्थान में कांग्रेस के संगठन के गठन को लेकर नहीं दिखाई दिए. हालात यह हुए कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में बिना संगठन के ही नगर निगम, पंचायती राज और निकाय चुनाव लड़ती दिखाई दी और संगठन की कमी साफ तौर पर इन चुनाव में देखी गई.

यह भी पढ़ें: खट्टर-डोटासरा के TWITTER WAR में कूदे रामलाल शर्मा, कहा- गहलोत सरकार नहीं खरीद रही बाजरा, बयानबाजी से छुपा रही खामी

लेकिन, अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर अकेले 6 महीने से राजस्थान कांग्रेस चला रहे गोविंद सिंह डोटासरा को दिसंबर महीने में उनकी नई टीम मिल सकती है. गोविंद डोटासरा की नई टीम में कौन शामिल हो, इसके लिए उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्रणा हो गई है और सभी नामों को फाइनल कर उन्हें प्रदेश प्रभारी अजय माकन के जरिए एआईसीसी को भिजवा दिया गया है. हालांकि कांग्रेस आलाकमान के ग्रीन सिग्नल देने के बाद ही राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी.

कहा जा रहा है अजय माकन से दोनों नेताओं की कार्यकारिणी को लेकर बात हो चुकी है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर महीने में राजस्थान कांग्रेस को नई कार्यकारिणी मिल जाएगी. हालांकि कहा जा रहा है कि इस कार्यकारिणी के गठन को लेकर अजय माकन की ओर से सचिन पायलट की भी राय ली जाएगी, ताकि किसी तरीके का विवाद नई कार्यकारिणी में नहीं हो. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में पायलट कैंप के नेताओं को भी समाहित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.