जयपुर. राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए साफ हवा के लिए एयर प्यूरीफायर टावर लगाने का काम किया गया है. जयपुर पुलिस की ओर से अनोखी पहल की गई है. जयपुर पुलिस ने एक निजी कंपनी की मदद से यादगार स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम के सामने तिराहे पर एक एयर प्यूरीफायर टावर लगाया .
बता दें कि यादगार के सामने तिराहे पर लगाया गया यह प्रदेश का पहला एयर प्यूरीफायर है, जो 24 घंटे आमजन को ऑक्सीजन व शुद्ध वायु प्रदान करेगा. आगामी दिनों में राजधानी जयपुर में अन्य स्थानों पर भी एयर प्यूरीफायर टावर लगाया जाएगा.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि प्रदूषण के प्रभाव को देखते हुए यादगार के सामने एयर प्यूरीफायर टावर लगाया गया है. एयर प्यूरीफायर टावर कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य जहरीली गैस को खींचकर वातावरण में ऑक्सीजन व शुद्ध वायु प्रदान करेगा. जिसके चलते यातायात का संचालन करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी और वाहन चलाने वाले चालकों के साथ-साथ आमजन को भी शुद्ध वायु मिलेगी. जिसके चलते आमजन के स्वास्थ्य पर जहरीली गैस रहित वायु से होने वाली समस्याओं का दुष्प्रभाव कम पड़ेगा.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: जयपुर के कोटपूतली में फैक्ट्रियां छीन रहीं जिंदगी..
आगामी दिनों में राजधानी जयपुर में 10 अन्य स्थानों पर भी इसी तरह से एयर प्यूरीफायर टावर लगाए जाएंगे. राजधानी जयपुर में प्रदेश का पहला एयर प्यूरीफायर टावर बुधवार से शुरू किया गया है. इससे मिलने वाले सकारात्मक परिणामों का अध्ययन करने के बाद प्रदेश में अन्य जिलों में भी एयर प्यूरीफायर टावर लगाने पर विचार किया जाएगा.