ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल पर वैट की कमी को BJP ने बताया नाकाफी...पूनिया और राठौड़ ने सीएम पर कसा ये तंज - petrol diesel reduce rate in Rajasthan

पेट्रोल-डीजल की दर को लेकर प्रदेश में जारी सियासत के बीच गहलोत सरकार (Gehlot government) ने वैट की दरें घटाने (reduction of VAT on Petrol diesel) का निर्णय किया है. पेट्रोल पर 4 रुपए और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर वैट राज्य सरकार ने घटाया है. राज्य सरकार के इस निर्णय को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसा है.

VAT Petrol diesel in Rajasthan, Rajasthan BJP
बीजेपी का वैट कमी पर रिएक्शन
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर. आखिरकार लंबी सियासत के बाद गहलोत सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट की दर कम कर दी. लेकिन भाजपा (Rajasthan BJP) वैट की दरों में की गई कटौती से संतुष्ट नहीं है. यही कारण है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने गहलोत सरकार की ओर से दी गई इस राहत को नाकाफी माना है. साथ ही व्यंगात्मक तरीके से ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है.

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते..-सतीश पूनिया

मंगलवार देर रात किए गए ट्वीट में सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने लिखा कि " बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते.. पूनिया ने यह भी कहा कि राज्य की जनता की यह मांग तो 3 साल पुरानी है. कम से कम दूसरे राज्यों से ही प्रदेश सरकार सीख ले लेती. पूनिया ने लिखा कि बिजली के फ्यूल चार्जेस के बारे में भी प्रदेश सरकार को प्रकाश डालना चाहिए.

VAT Petrol diesel in Rajasthan, Rajasthan BJP
सतीश पूनिया का ट्वीट

इस बीच पूनिया ने यह लिखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा कि कांग्रेस के राजस्व की भरपाई का फार्मूला तो आपने शिक्षकों के बीच उजागर कर ही दिया है. पूनिया का इशारा मंगलवार को बिरला सभागार में हुए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में हुए घटनाक्रम की तरफ था.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में पेट्रोल पर 4 रुपये, डीजल पर 5 रुपये घटा वैट...आज रात 12 बजे लागू होगी नई दरें

देर से ही सही दुरुस्त आए, खानापूर्ति के लिए शुक्रिया- राजेंद्र राठौड़

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी पेट्रोल और डीजल पर गहलोत सरकार की ओर से की गई वैट की दरों में कमी को नाकाफी बताया. राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर रिप्लाई करते भी लिखा आपने 3 नवंबर को केंद्र सरकार की ओर से 5 और 10 एक्साइज ड्यूटी घटाने के 2 सप्ताह बाद सबसे आखिरी में जनाक्रोश को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा समान वेट में कमी की है. कम से कम कांग्रेस शासित पड़ोसी राज्य पंजाब के समान तो वैट कम करते. राजेंद्र राठौड़ ने लिखा देश में सर्वाधिक वैट वसूलने राजस्थान में सबसे कम राहत देना दुर्भाग्यपूर्ण है. खैर देर से आए दुरुस्त आए,खानापूर्ति के लिए धन्यवाद.

VAT Petrol diesel in Rajasthan, Rajasthan BJP
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

गौरतलब है कि गहलोत मंत्रिमंडल (Gehlot cabinet) ने मंगलवार को राजस्थान में पेट्रोल पर 4 रुपए और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर वैट की दर में कमी करने का निर्णय लिया है जो मंगलवार रात 12 बजे बाद से ही लागू माना जाएगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. जिसके बाद भाजपा लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार पर वैट की दरों में कमी करने के लिए दबाव बना रही थी.

जयपुर. आखिरकार लंबी सियासत के बाद गहलोत सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट की दर कम कर दी. लेकिन भाजपा (Rajasthan BJP) वैट की दरों में की गई कटौती से संतुष्ट नहीं है. यही कारण है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने गहलोत सरकार की ओर से दी गई इस राहत को नाकाफी माना है. साथ ही व्यंगात्मक तरीके से ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है.

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते..-सतीश पूनिया

मंगलवार देर रात किए गए ट्वीट में सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने लिखा कि " बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते.. पूनिया ने यह भी कहा कि राज्य की जनता की यह मांग तो 3 साल पुरानी है. कम से कम दूसरे राज्यों से ही प्रदेश सरकार सीख ले लेती. पूनिया ने लिखा कि बिजली के फ्यूल चार्जेस के बारे में भी प्रदेश सरकार को प्रकाश डालना चाहिए.

VAT Petrol diesel in Rajasthan, Rajasthan BJP
सतीश पूनिया का ट्वीट

इस बीच पूनिया ने यह लिखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा कि कांग्रेस के राजस्व की भरपाई का फार्मूला तो आपने शिक्षकों के बीच उजागर कर ही दिया है. पूनिया का इशारा मंगलवार को बिरला सभागार में हुए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में हुए घटनाक्रम की तरफ था.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में पेट्रोल पर 4 रुपये, डीजल पर 5 रुपये घटा वैट...आज रात 12 बजे लागू होगी नई दरें

देर से ही सही दुरुस्त आए, खानापूर्ति के लिए शुक्रिया- राजेंद्र राठौड़

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी पेट्रोल और डीजल पर गहलोत सरकार की ओर से की गई वैट की दरों में कमी को नाकाफी बताया. राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर रिप्लाई करते भी लिखा आपने 3 नवंबर को केंद्र सरकार की ओर से 5 और 10 एक्साइज ड्यूटी घटाने के 2 सप्ताह बाद सबसे आखिरी में जनाक्रोश को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा समान वेट में कमी की है. कम से कम कांग्रेस शासित पड़ोसी राज्य पंजाब के समान तो वैट कम करते. राजेंद्र राठौड़ ने लिखा देश में सर्वाधिक वैट वसूलने राजस्थान में सबसे कम राहत देना दुर्भाग्यपूर्ण है. खैर देर से आए दुरुस्त आए,खानापूर्ति के लिए धन्यवाद.

VAT Petrol diesel in Rajasthan, Rajasthan BJP
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

गौरतलब है कि गहलोत मंत्रिमंडल (Gehlot cabinet) ने मंगलवार को राजस्थान में पेट्रोल पर 4 रुपए और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर वैट की दर में कमी करने का निर्णय लिया है जो मंगलवार रात 12 बजे बाद से ही लागू माना जाएगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. जिसके बाद भाजपा लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार पर वैट की दरों में कमी करने के लिए दबाव बना रही थी.

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.