ETV Bharat / city

राजस्थान BJP प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- 99 प्रतिशत किसान मोदी सरकार के साथ, विपक्ष के बरगलाने पर कुछ कर रहे आंदोलन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के 99 प्रतिशत किसान मोदी सरकार के साथ हैं. वहीं कुछ किसान कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के बरगलाने पर आंदोलन कर रहे हैं.

Arun Singh targeting Congress, Arun Singh statement about Kisan movement
राजस्थान बीजेपी प्रभारी का बड़ा बयान
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 3:33 PM IST

जयपुर. केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच अब भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह का एक बड़ा बयान आया है. अरुण सिंह ने दावा किया है कि देश के 99 प्रतिशत से ज्यादा किसान मोदी सरकार के साथ हैं, लेकिन कुछ किसानों को कांग्रेस सहित विपक्षी दल बरगला रहे हैं, जिससे वो आंदोलनरत हैं. जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए अरुण सिंह ने यह बात कही है.

किसान आंदोलन पर बोले अरुण सिंह

इस दौरान अरुण सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस और वामपंथी विचारधारा के कुछ लोग भोले-भाले किसानों को बरगला कर किसान आंदोलन को हवा दे रहे हैं, लेकिन देश का किसान खुशहाल हो, इसके लिए मोदी सरकार भी कटिबद्ध है. अरुण सिंह के अनुसार केंद्रीय कृषि कानून में दिए गए प्रावधानों का कांग्रेस विरोध कर रही है, लेकिन खुद कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भी कृषि बाजार खोलने की बात कही गई थी.

पढ़ें- जनता ने सत्ताधारी दल कांगेस को नहीं दिया जनादेश, निर्दलीयों के सहारे बनेगा BJP का बोर्ड: बीजेपी जिला प्रभारी शत्रुघ्न गौतम

वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने भी खुलकर की पैरवी की थी. अरुण सिंह के अनुसार मौजूदा कृषि कानून किसानों की आय कुछ ही सालों में दुगना करने वाले हैं और इसमें किसानों को स्वतंत्र रखा गया है, ताकि वो अपनी उपज कहीं पर भी बेच सकें. अरुण सिंह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने पिछली यूपीए सरकार की तुलना में एमएसपी पर 6 गुना अधिक किसानों की फसलों की खरीद की है. वहीं एमएसपी को भी बढ़ाने का काम केंद्र कि मोदी सरकार ने ही किया है.

देश में कांग्रेस का सूपड़ा हो रहा साफ

पत्रकारों से मुखातिब हुए अरुण सिंह ने यह भी कहा कि हाल ही में राजस्थान में आए पंचायत राज चुनाव के नतीजे भाजपा की दृष्टि से उत्साहजनक है. 21 में से 14 जिला परिषद में जिला प्रमुख भाजपा का बनना इस बात को दर्शाता है कि गांव की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों में विश्वास जताया है. वहीं इन चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ हो गया.

कांग्रेस पर साधा निशाना

अरुण सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अरुण सिंह पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 90 फीसदी जनता कांग्रेस सरकार से नाखुश है और उससे दूर हो चुकी है. अरुण सिंह के अनुसार आज प्रदेश में युवा और किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. वहीं राहुल गांधी के 10 दिन में कर्जा माफी के बाद भी अब तक अधूरा है. इसके अलावा प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है और जनता परेशान है, लेकिन फिर भी गहलोत सरकार बीजेपी पर आरोप लगाती है जो उचित नहीं है. अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी नसीहत दी कि वह पहले अपना घर संभाले और फिर बाद में भाजपा पर आरोप लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.