श्रीगंगानगर. जिले के राजियासर थाना इलाके में पुलिस ने 29 लाख 50 हजार रुपये की संदिग्ध राशि बरामद की है. इस मामले में तीन व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने जानकारी दी कि 5-6 जनवरी की रात को राजियासर थाना इलाके के गांव बीरमाना में एक एटीएम को अज्ञात बदमाशों द्वारा उखाड़ कर ले जाने की घटना हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस को संदेह हुआ और जांच शुरू की गई. संदेह के आधार पर एक पुलिस टीम को पटना भेजा गया, जिसने रामस्वरूप, कन्हैयालाल और रामावतार को गिरफ्तार किया.
संदिग्ध राशि की बरामदगी : पूछताछ के दौरान कन्हैयालाल के पास एक बैग में 29 लाख 50 हजार रुपये की संदिग्ध राशि पाई गई. जब इस राशि के बारे में रामस्वरूप से पूछताछ की गई, तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर पुलिस ने उस राशि को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: CCTV पर स्प्रे छिड़ककर एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश, पांच लाख रुपए कैश हुआ चोरी
कड़ी पूछताछ जारी : बता दें कि बीरमाना में एटीएम चोरी की घटना के कुछ दिनों बाद बीकानेर जिले के पांचू थाना इलाके में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जहां अज्ञात बदमाशों ने नोटों से भरी एक एटीएम को उखाड़ लिया था. पुलिस इस मामले में कड़ी पूछताछ कर रही है और अन्य सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है और इस संदिग्ध राशि के बारे में पूरी जांच की जा रही है.