- गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक आज, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है. संभवता विधानसभा सत्र के दौरान आगामी दिनों में सदन में लाए जाने वाले विधेयक सहित अन्य मसलों पर इस बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा. कैबिनेट की बैठक शाम 7.15 और मंत्रिपरिषद की बैठक 8.00 बजे प्रस्तावित है.
- राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी कार्यवाही
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही आज भी जारी रहेगी. इस दौरान प्रश्नकाल भी रखा गया है. बीते दो दिनों में हुई आपराधिक घटनाओें सहित कई मुद्दों को लेकर सत्र में हंगामा होने के आसार हैं.
- आसाराम व सहआरोपियों की अपीलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
अपने ही आश्रम की नाबालिग के साथ यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम, सहआरोपी शिल्पी व शरदचंद की अपीलों पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की खंडपीठ के समक्ष आसाराम, शिल्पी व शरदचंद की अपीले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है.
- रॉबर्ट वाड्रा से जुडी याचिका पर सुनवाई आज
रॉबर्ट वाड्रा से जुडी कम्पनी स्काई लाइट प्राईवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे मामले में ईडी की ओर से पेश किये गये दो प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई आज होगी. दोनों ही याचिकाए न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत में सूचीबद्ध की गई हैं. ईडी की ओर से पेश किये गये प्रार्थना पत्रो पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को अपना जवाब पेश करना है.
- मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक आज आएंगे नागौर के डीडवाना
मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक आज नागौर जिले के डीडवाना स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर अखाड़ा जाएंगे. जहां अखाड़े के महंत सोहन नाथ योगी उन्हें पूजा-अर्चना कराएंगे. मलिक रात्रि में शास्त्रीय संगीत और भजन संध्या में भी शामिल हो सकते हैं.
- अविनाश राय खन्ना आएंगे आज रहेंगे झुंझुनू जिले के चिड़ावा में
प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रभारी और मौजूदा हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना आज झुंझनू जिले के चिड़ावा में निजी दौरे पर रहेंगे. बीती रात पहुंचे हैं जयपुर.
- भय्यू महाराज सुसाइड केस की सुनवाई होगी
इंदौर में भय्यू महाराज सुसाइड केस की आज कोर्ट में सुनवाई होगी. अबतक 24 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं, फिर भी भय्यू महाराज सुसाइड केस की गुत्थी नहीं सुलझी है.
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारग्राम से करेंगे यात्रा शुरू
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा झारग्राम से शुरू करेंगे. ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के सम्मान में यह यात्रा निकाली जाएगी.
- तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू
तेलंगाना में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल टी सौंदराराजन के अभिभाषण से होगी. विधानसभा में बजट 18 मार्च को पेश किया जा सकता है.
- प्रियंका और निक करेंगे ऑस्कर नामांकन की घोषणा
सेलिब्रिटी कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज ऑस्कर नामांकन की घोषणा करेंगे. कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी पिछले दिनों दी थी. नामांकन की घोषणा ग्लोबल लाइव स्क्रीनिंग के माध्यम से की जाएगी.