ETV Bharat / city

NEWS TODAY : जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
आज की खबरें, 15 मार्च, Today's news, March 15
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:00 AM IST

  • गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक आज, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    गहलोत कैबिनेट की बैठक आज

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है. संभवता विधानसभा सत्र के दौरान आगामी दिनों में सदन में लाए जाने वाले विधेयक सहित अन्य मसलों पर इस बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा. कैबिनेट की बैठक शाम 7.15 और मंत्रिपरिषद की बैठक 8.00 बजे प्रस्तावित है.

आज की बड़ी खबरें
  • राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी कार्यवाही
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही आज भी जारी रहेगी. इस दौरान प्रश्नकाल भी रखा गया है. बीते दो दिनों में हुई आपराधिक घटनाओें सहित कई मुद्दों को लेकर सत्र में हंगामा होने के आसार हैं.

  • आसाराम व सहआरोपियों की अपीलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    आसाराम की याचिका पर सुनवाई

अपने ही आश्रम की नाबालिग के साथ यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम, सहआरोपी शिल्पी व शरदचंद की अपीलों पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की खंडपीठ के समक्ष आसाराम, शिल्पी व शरदचंद की अपीले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है.

  • रॉबर्ट वाड्रा से जुडी याचिका पर सुनवाई आज
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    रॉबर्ट वाड्रा जमीन खरीद फरोख्त मामला

रॉबर्ट वाड्रा से जुडी कम्पनी स्काई लाइट प्राईवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे मामले में ईडी की ओर से पेश किये गये दो प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई आज होगी. दोनों ही याचिकाए न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत में सूचीबद्ध की गई हैं. ईडी की ओर से पेश किये गये प्रार्थना पत्रो पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को अपना जवाब पेश करना है.

  • मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक आज आएंगे नागौर के डीडवाना
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    सतपाल मलिक, राज्यपाल, मेघालय

मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक आज नागौर जिले के डीडवाना स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर अखाड़ा जाएंगे. जहां अखाड़े के महंत सोहन नाथ योगी उन्हें पूजा-अर्चना कराएंगे. मलिक रात्रि में शास्त्रीय संगीत और भजन संध्या में भी शामिल हो सकते हैं.

  • अविनाश राय खन्ना आएंगे आज रहेंगे झुंझुनू जिले के चिड़ावा में
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    अविनाश राय खन्ना, भाजपा नेता

प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रभारी और मौजूदा हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना आज झुंझनू जिले के चिड़ावा में निजी दौरे पर रहेंगे. बीती रात पहुंचे हैं जयपुर.

  • भय्यू महाराज सुसाइड केस की सुनवाई होगी
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    भय्यु जी जोशी केस

इंदौर में भय्यू महाराज सुसाइड केस की आज कोर्ट में सुनवाई होगी. अबतक 24 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं, फिर भी भय्यू महाराज सुसाइड केस की गुत्थी नहीं सुलझी है.

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारग्राम से करेंगे यात्रा शुरू
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा झारग्राम से शुरू करेंगे. ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के सम्मान में यह यात्रा निकाली जाएगी.

  • तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र आज से

तेलंगाना में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल टी सौंदराराजन के अभिभाषण से होगी. विधानसभा में बजट 18 मार्च को पेश किया जा सकता है.

  • प्रियंका और निक करेंगे ऑस्कर नामांकन की घोषणा
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    प्रियंका और निक जोनस

सेलिब्रिटी कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज ऑस्कर नामांकन की घोषणा करेंगे. कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी पिछले दिनों दी थी. नामांकन की घोषणा ग्लोबल लाइव स्क्रीनिंग के माध्यम से की जाएगी.

  • गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक आज, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    गहलोत कैबिनेट की बैठक आज

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है. संभवता विधानसभा सत्र के दौरान आगामी दिनों में सदन में लाए जाने वाले विधेयक सहित अन्य मसलों पर इस बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा. कैबिनेट की बैठक शाम 7.15 और मंत्रिपरिषद की बैठक 8.00 बजे प्रस्तावित है.

आज की बड़ी खबरें
  • राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी कार्यवाही
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही आज भी जारी रहेगी. इस दौरान प्रश्नकाल भी रखा गया है. बीते दो दिनों में हुई आपराधिक घटनाओें सहित कई मुद्दों को लेकर सत्र में हंगामा होने के आसार हैं.

  • आसाराम व सहआरोपियों की अपीलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    आसाराम की याचिका पर सुनवाई

अपने ही आश्रम की नाबालिग के साथ यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम, सहआरोपी शिल्पी व शरदचंद की अपीलों पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की खंडपीठ के समक्ष आसाराम, शिल्पी व शरदचंद की अपीले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है.

  • रॉबर्ट वाड्रा से जुडी याचिका पर सुनवाई आज
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    रॉबर्ट वाड्रा जमीन खरीद फरोख्त मामला

रॉबर्ट वाड्रा से जुडी कम्पनी स्काई लाइट प्राईवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे मामले में ईडी की ओर से पेश किये गये दो प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई आज होगी. दोनों ही याचिकाए न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत में सूचीबद्ध की गई हैं. ईडी की ओर से पेश किये गये प्रार्थना पत्रो पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को अपना जवाब पेश करना है.

  • मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक आज आएंगे नागौर के डीडवाना
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    सतपाल मलिक, राज्यपाल, मेघालय

मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक आज नागौर जिले के डीडवाना स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर अखाड़ा जाएंगे. जहां अखाड़े के महंत सोहन नाथ योगी उन्हें पूजा-अर्चना कराएंगे. मलिक रात्रि में शास्त्रीय संगीत और भजन संध्या में भी शामिल हो सकते हैं.

  • अविनाश राय खन्ना आएंगे आज रहेंगे झुंझुनू जिले के चिड़ावा में
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    अविनाश राय खन्ना, भाजपा नेता

प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रभारी और मौजूदा हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना आज झुंझनू जिले के चिड़ावा में निजी दौरे पर रहेंगे. बीती रात पहुंचे हैं जयपुर.

  • भय्यू महाराज सुसाइड केस की सुनवाई होगी
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    भय्यु जी जोशी केस

इंदौर में भय्यू महाराज सुसाइड केस की आज कोर्ट में सुनवाई होगी. अबतक 24 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं, फिर भी भय्यू महाराज सुसाइड केस की गुत्थी नहीं सुलझी है.

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारग्राम से करेंगे यात्रा शुरू
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा झारग्राम से शुरू करेंगे. ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के सम्मान में यह यात्रा निकाली जाएगी.

  • तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र आज से

तेलंगाना में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल टी सौंदराराजन के अभिभाषण से होगी. विधानसभा में बजट 18 मार्च को पेश किया जा सकता है.

  • प्रियंका और निक करेंगे ऑस्कर नामांकन की घोषणा
    आज की खबरें, 15 मार्च,  Today's news, March 15
    प्रियंका और निक जोनस

सेलिब्रिटी कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज ऑस्कर नामांकन की घोषणा करेंगे. कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी पिछले दिनों दी थी. नामांकन की घोषणा ग्लोबल लाइव स्क्रीनिंग के माध्यम से की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.