जयपुर. जयपुर में कांग्रेस रैली (mahangai hatao rally of Congress in Jaipur) में महंगाई को किनारे कर राहुल गांधी हिंदू पर अड़ गए. कहा कि मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं (Rahul Gandhi Hindutva statement) हूं. हिंदुत्ववादी लोगों को मारता है, हिंदू सभी धर्मों का आदर करता है. हिंदुओं के राज की बात करके आखिरकार राहुल गांधी क्या कहना चाहते थे ? उनके बयान के बाद इस पर एतराज भी उठे और सफाई में अशोक गहलोत को हिंदुत्ववादी में सुधार कर छद्म हिंदुत्ववादी कहना पड़ा.
पिछले लोकसभा चुनाव में जनेऊ, गोत्र और सॉफ्ट हिंदुइज्म (soft Hinduism) से थोड़ा आगे सरक कर क्या राहुल गांधी भाजपा के मजबूत हिंदू वोट बैंक में सेंध लगाना चाहते हैं. क्या वे हिंदू को हिंदुत्ववाद से अलग कर पाएंगे ? महंगाई के मुद्दे पर राजस्थान में रैली करने आए राहुल गांधी देश को हिंदू और हिंदुत्ववादी की नई परिभाषा दे गए. राहुल गांधी 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लड़ने के लिए शायद नई जमीन तलाश रहे हैं.
कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण (Congress appeasement policy) के आरोप लगते रहे हैं. 2014 में वह सॉफ्ट हिंदुत्व ( Soft Hindutva ) की नीति पर आई और अब वह मोदी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए 'हिंदुओं का राज' तक पर उतर आई है. भाजपा के खेमे में उन्होंने हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण का डर बिठा दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने देश के 80 प्रतिशत हिंदुओं के बड़े वर्ग को वोट बैंक बनाया और 2014 में सिरमौर बन गई. कांग्रेस और राहुल गांधी अब उसी 80 फीसद वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क बताना शुरू कर चुके हैं.
राहुल गांधी की चुनौती भाजपा के लिए कितनी बड़ी
राहुल गांधी ने भले ही केंद्र की मोदी सरकार पर सांप्रदायिकता फैलाने, झूठ बोलने और सत्ता के लालची होने के साथ साथ कट्टर हिंदुत्ववादी होने के आरोप लगाए. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि हिंदुत्ववादी सरकार को हटाकर सत्ता हिंदू के हाथ में सौंपनी होगी. राहुल गांधी ने जब कहा कि वे देश में हिंदुओं का राज लाना चाहते हैं तो यह सीधे तौर पर भाजपा के उस एकाधिकार को ललकारना था, जो वह हिंदुओं पर जाहिर करती रही है.
कांग्रेस पार्टी भी अगर वाकई हिंदुओं के शासन की कल्पना (Hindu policy of Congress) कर रही है तो जाहिर है कि हिंदुओं का वोट भी कांग्रेस को मिलेगा. ऐसे में जो वोटर हिंदू होने के गौरव में भाजपा को वोट करता आया है उसका रुख कांग्रेस की ओर होगा. तो क्या राहुल गांधी का तीर सही निशाने पर बैठा है, यह देखने वाली बात होगी।
गहलोत ने किया हिंदुत्ववादी में सुधार, छद्म जोड़ा
राहुल गांधी ने खुले मंच से हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी (Rahul Gandhi on Hindutva ) और हिंदू के शासन की बात कर एक खतरा भी मोल ले लिया. अब तक मुस्लिमों को कांग्रेस का एकनिष्ठ वोटबैंक माना जाता रहा है. राहुल के भाषण के बाद जिस तरह असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है, उसने मुस्लिमों में हलचल जरूर पैदा की होगी. ओवैसी ने कहा कि भारत सिर्फ हिंदुओं का देश नहीं है, सभी का है. हमला सीधे तौर पर राहुल गांधी पर है. कांग्रेस को यह डर भी है कि हिंदू को पाले में लाने के चक्कर में मुस्लिम न छिटक जाएं.
उधर, राहुल के भाषण के बाद सोशल मीडिया पर यह प्रचारित किया जाने लगा है कि राहुल गांधी हर हिंदू को हिंदुत्ववादी करार दे रहे हैं. इस तरह राहुल के हथियार से राहुल का ही शिकार करने की तैयारी कर ली गई है. राहुल के बयान को हिंदू विरोधी करार दिया जाने लगा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के बयान (Ashok Gehlot on Rahul Gandhi statement) पर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है.
अशोक गहलोत ने राहुल के हिंदुत्ववादी में छद्म हिंदुत्ववादी शब्द जोड़ दिया. गहलोत ने कहा कि सत्य, अहिंसा, प्यार, भाईचारा एवं सहिष्णुता को मानने वाला व्यक्ति हिन्दू है. हिन्दू किसी से नफरत नहीं करता और सभी धर्मों का सम्मान करता है. जबकि छद्म हिन्दुत्ववादी व्यक्ति हिंसा, असहिष्णुता और घृणा फैलाने में भरोसा रखता है. हिन्दू और छद्म हिन्दुत्ववादी में वही अंतर है जो गांधी और गोडसे में था.
महेश जोशी ने किया सीएम की बात का समर्थन
हिंदुत्ववादी के मुद्दे पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर कल जो कुछ कहा, वही हर कांग्रेसी की सोच है, वही कांग्रेस पार्टी की सोच है और उसी पर कांग्रेस पार्टी चलेगी. लेकिन मंत्री महेश जोशी ने इस मामले में सीएम को ज्यादा सही ठहराया. कहा कि जो झूठ का, सांप्रदायिकता का और जातिवाद का सहारा लेकर चुनाव लड़ते हैं, वे छद्म हिंदुत्ववादी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छद्म हिंदुत्व को और ज्यादा गहराई से समझा दिया है.