ETV Bharat / city

जयपुर : छोटी चौपड़ में आमजन के लिए शौचालय की व्यवस्था...लेकिन दिव्यांगों के लिए नहीं 'सुलभ'

जयपुर के हेरिटेज बाजारों में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को छोटी चौपड़ पर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर दो पर सुलभ शौचालय की शुरुआत की गई. जिसमें महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है. हालांकि दिव्यांगों का ध्यान नहीं रखा गया है. क्षेत्रीय विधायक डॉ. महेश जोशी, मेयर मुनेश गुर्जर और डिप्टी मेयर असलम फारुकी ने इसका उद्घाटन किया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, public toilet, Public toilet arrangement
जयपुर के हेरिेटेज बाजारों में की गई सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 12:35 AM IST

जयपुर. अब शहर के हेरिटेज बाजारों में आम जनता को शौचालय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ईटीवी भारत पर प्रसारित हुई खबर पर संज्ञान लेते हुए अब छोटी चौपड़ के मेट्रो स्टेशन गेट नंबर दो पर सुलभ शौचालय बनाया गया है. जिसमें महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है. हालांकि अभी भी दिव्यांगों का ध्यान नहीं रखा गया है.

जयपुर के परकोटा क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. आलम ये है कि किशनपोल और अजमेरी गेट के पास महज एक सुलभ शौचालय ही है. ऐसे में छोटी चौपड़ के दुकानदार और ग्राहकों को शौचालय के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. कोतवाली थाने के पास बने सार्वजनिक शौचालय का रुख करते हैं, वो भी अमूमन गंदा ही पड़ा रहता है. वहीं, महिलाओं के लिए तो ये व्यवस्था भी नहीं है.

जयपुर के हेरिेटेज बाजारों में की गई सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था

शौचालय के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना

हालांकि अब शहर के हेरिटेज बाजारों में आम जनता को शौचालय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. मंगलवार को छोटी चौपड़ पर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर दो पर सुलभ शौचालय की शुरुआत की गई. जिसमें महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है. क्षेत्रीय विधायक डॉ. महेश जोशी, मेयर मुनेश गुर्जर और डिप्टी मेयर असलम फारुकी ने इसका उद्घाटन किया.

पढ़ें- 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के मां बनने का मामला: बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान...पुलिस से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

दिव्यांगों का नहीं रखा ध्यान, महेश जोशी ने जताई आपत्ति

इस सुलभ शौचालय के निर्माण में दिव्यांगों का ध्यान नहीं रखा गया है. जिस पर डॉ. महेश जोशी ने भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि शहरभर में नेचर कॉल्स की सुविधा होनी चाहिए. खास करके महिलाओं के लिए. आज जो सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया गया है, ये इसी दिशा में एक कदम है. हालांकि यहां दिव्यांग जनों के लिए सुविधा का अभाव है. जिसे दुरुस्त किया जाएगा और जल्द ही हेरिटेज बाजारों में शौचालय सुविधाओं की कमी को दूर किया जाएगा.

बता दें कि निगम प्रशासन के अनुसार जयपुर हेरिटेज क्षेत्र में 109 पब्लिक टॉयलेट जबकि 21 कम्युनिटी टॉयलेट की व्यवस्था है, लेकिन शहर के हेरिटेज बाजारों में इक्का-दुक्का टॉयलेट ही नजर आते हैं और जिस त्रिपोलिया बाजार से हर दिन सैकड़ों महिलाएं गुजरती हैं वहां महिलाओं को तो आज भी निराशा ही हाथ लगती हैं. हालांकि छोटी चौपड़ पर बने इस सुलभ शौचालय से कुछ राहत जरूर मिलेगी.

जयपुर. अब शहर के हेरिटेज बाजारों में आम जनता को शौचालय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ईटीवी भारत पर प्रसारित हुई खबर पर संज्ञान लेते हुए अब छोटी चौपड़ के मेट्रो स्टेशन गेट नंबर दो पर सुलभ शौचालय बनाया गया है. जिसमें महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है. हालांकि अभी भी दिव्यांगों का ध्यान नहीं रखा गया है.

जयपुर के परकोटा क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. आलम ये है कि किशनपोल और अजमेरी गेट के पास महज एक सुलभ शौचालय ही है. ऐसे में छोटी चौपड़ के दुकानदार और ग्राहकों को शौचालय के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. कोतवाली थाने के पास बने सार्वजनिक शौचालय का रुख करते हैं, वो भी अमूमन गंदा ही पड़ा रहता है. वहीं, महिलाओं के लिए तो ये व्यवस्था भी नहीं है.

जयपुर के हेरिेटेज बाजारों में की गई सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था

शौचालय के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना

हालांकि अब शहर के हेरिटेज बाजारों में आम जनता को शौचालय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. मंगलवार को छोटी चौपड़ पर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर दो पर सुलभ शौचालय की शुरुआत की गई. जिसमें महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है. क्षेत्रीय विधायक डॉ. महेश जोशी, मेयर मुनेश गुर्जर और डिप्टी मेयर असलम फारुकी ने इसका उद्घाटन किया.

पढ़ें- 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के मां बनने का मामला: बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान...पुलिस से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

दिव्यांगों का नहीं रखा ध्यान, महेश जोशी ने जताई आपत्ति

इस सुलभ शौचालय के निर्माण में दिव्यांगों का ध्यान नहीं रखा गया है. जिस पर डॉ. महेश जोशी ने भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि शहरभर में नेचर कॉल्स की सुविधा होनी चाहिए. खास करके महिलाओं के लिए. आज जो सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया गया है, ये इसी दिशा में एक कदम है. हालांकि यहां दिव्यांग जनों के लिए सुविधा का अभाव है. जिसे दुरुस्त किया जाएगा और जल्द ही हेरिटेज बाजारों में शौचालय सुविधाओं की कमी को दूर किया जाएगा.

बता दें कि निगम प्रशासन के अनुसार जयपुर हेरिटेज क्षेत्र में 109 पब्लिक टॉयलेट जबकि 21 कम्युनिटी टॉयलेट की व्यवस्था है, लेकिन शहर के हेरिटेज बाजारों में इक्का-दुक्का टॉयलेट ही नजर आते हैं और जिस त्रिपोलिया बाजार से हर दिन सैकड़ों महिलाएं गुजरती हैं वहां महिलाओं को तो आज भी निराशा ही हाथ लगती हैं. हालांकि छोटी चौपड़ पर बने इस सुलभ शौचालय से कुछ राहत जरूर मिलेगी.

Last Updated : Dec 30, 2020, 12:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.