पानी की समस्या से जूझ रही सिविल लाइन इलाके की 15 कॉलोनियां, मटका फोड़ कर जताया विरोध - bjp workers
राजधानी के सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी और गंदे पानी की सप्लाई को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष है. इलाके की कई कॉलोनियों के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. सोमवार को इलाके के बाशिंदों ने जल भवन के सामने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इसमें कई भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे.
जयपुर. राजधानी के सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी और गंदे पानी की सप्लाई को लेकर भाजपा ने जल भवन पर सोमवार को मटका फोड़ प्रदर्शन किया. विधानसभा क्षेत्र के लोग एक रैली के रूप में जल भवन पहुंचे और यहां पानी को लेकर जमकर नारेबाजी की. रैली में 15 कॉलोनियों के लोग शामिल थे जहां पानी सप्लाई को लेकर दिक्कत है.
प्रदर्शन के बाद भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य अभियंता शहर आईडी खान से वार्ता की और उन्हें पानी की समस्या से अवगत कराया. आईडी खान ने जल्द ही पानी की किल्लत को दूर करने और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के हसनपूरा में हसनपुरा सी, राम कॉलोनी, धानका बस्ती, संतोष नगर, मजदूर नगर राकडी में जनता नगर, गोविंदपुरी, गायत्री नगर के पास, गुर्जर की थड़ी पर चंपा नगर, शांति नगर, गोविंदपुरी में प्रेम नगर ई ब्लॉक, गोविंदपुरी बी ब्लॉक, रामनगर में राजपथ और बजरंग कॉलोनी, अजमेर रोड पर जय अंबे कॉलोनी में पानी के लिए जनता परेशान है.
अधिकतर कॉलोनियों में पानी नहीं आने की शिकायत की गई है. कई जगह पर कम प्रेशर से पानी आने और गंदा बदबूदार पानी आने की भी शिकायत विभाग की ओर की गई है इसी को लेकर एक ज्ञापन मुख्य अभियंता आईडी खान को भाजपा ने दिया है. मुख्य चीफ इंजीनयर आईडी खान ने बताया कि यहां सहायक अभियंता को बुला लिया है. उनको क्षेत्र की समस्या से अवगत करा दिया है. सहायक अभियंता पानी सप्लाई के समय मौके पर जा कर चैक करेंगे कि कहां गंदा पानी आ रहा है. जहां लीकेज है वहां लीकेज ठीक कराया जाएगा. सहायक अभियंता को टैंकर से पानी सप्लाई के लिए भी कहा है.
खान ने कहा कि 5 कॉलोनी ऐसी जहां पानी का प्रेशर कम है. दो कॉलोनी में ट्यूबवेल खोदे जा चुके है. तीन कॉलोनी में जल्द ही ट्यूबवेल खोद दिए जाएंगे. खान ने कहा कि फिलहाल बीसलपुर बांध से 320 एमएलडी पानी लिया जा रहा है, बाकी पानी ट्यूबवैलों से लिया जा रहा है.
भाजपा प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्य दिनेश सैनी ने बताया कि सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है. एक महीने पहले भी मुख्य अभियंता को उन कागद की सूची दी थी जहां पानी सप्लाई को लेकर समस्या थी. लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मजदूर नगर और रामनगर ऐसे इलाके हैं जहां गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. कुछ इलाकों में पानी नहीं आ रहा है. सैनी ने कहा कि हर बार समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई समस्या का हल नहीं होता है.
Body:सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के हसनपूरा में हसनपुरा सी, राम कॉलोनी, धानका बस्ती, संतोष नगर, मजदूर नगर राकडी में जनता नगर, गोविंदपुरी, गायत्री नगर के पास, गुर्जर की थड़ी पर चंपा नगर, शांति नगर, गोविंदपुरी में प्रेम नगर ई ब्लॉक, गोविंदपुरी बी ब्लॉक, रामनगर में राजपथ और बजरंग कॉलोनी, अजमेर रोड पर जय अंबे कॉलोनी में पानी के लिए जनता परेशान है.। अधिकतर कॉलोनियों में पानी नहीं आने की शिकायत की गई है। कई जगह पर कम प्रेशर से पानी आने और गंदा बदबूदार पानी आने की भी शिकायत विभाग की ओर की गई है इसी को लेकर एक ज्ञापन मुख्य अभियंता आईडी खान को भाजपा ने दिया है।
Conclusion:मुख्य चीफ इंजीनयर आईडी खान ने बताया कि यहाँ सहायक अभियंता को बुला लिया है। उनको क्षेत्र की समस्या से अवगत करा दिया है। सहायक अभियंता पानी सप्लाईके समय मौके पर जा कर चैक करेंगे कि कहाँ गंदा पानी आ रहा है। जहां लीकेज है वहाँ लीकेज ठीक कराया जाएगा। सहायक अभियंता को टैंकर से पानी सप्लाई के लिए भी कहा है। खान ने कहा कि 5 कालोनी ऐसी जहां टेल एन्ड पर पानी का प्रेशर कम है। दो कॉलोनी में ट्यूबवेल खोदे जा चुके है। तीन कॉलोनी में जल्द ही ट्यूबवेल खोद दिए जाएंगे। खान ने कहा कि फिलहाल बीस लपुर बांध से 320 एमएलडी पानी लिया जा रहा है, बाकी पानी ट्यूबवैलों से लिया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्य दिनेश सैनी ने बताया कि सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है। एक महीने पहले भी मुख्य अभियंता को उन कागद की सूची दी थी जहां पानी सप्लाई को लेकर समस्या थी। लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।
दिनेश सैनी ने कहा कि मजदूर नगर और रामनगर ऐसे इलाके हैं जहाँ गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है कुछ इलाकों में पानी नहीं आ रहा। सैनी ने कहा कि हर बार समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई समस्या का हल नहीं होता है।
बाईट 1. दिनेश सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
2. मुख्य अभियंता, पीएचईडी, आईडी खान