जयपुर. लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक क्षेत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का संविधान में संशोधन संख्या 103 में SC/ST का आरक्षण 10 वर्षों के लिए बढ़ाया गया है. इसको लेकर बीजेपी एससी, एसटी मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.
यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने के लिए मोर्चा अगले 1 सप्ताह तक बूथ व मंडल से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, इसके जरिए प्रधानमंत्री को आभार प्रेषित किया जाएगा. बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर मीणा के अनुसार भारत सरकार और प्रधानमंत्री के आभार व्यक्त करने के लिए शनिवार शाम भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर मोर्चा पदाधिकारी आतिशबाजी कर मिठाई बाटेंगे.
यह भी पढ़ें- जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी
इसके साथ ही 9 दिसंबर को प्रदेश स्तर पर सभी जिला मुख्यालय पर आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा. इसके बाद आगामी 10 दिसंबर को मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंडल स्तर पर और 11 दिसंबर को बूथ स्तर पर बड़े ही धूमधाम से इस तरह का कार्यक्रम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करेंगे.