ETV Bharat / city

दिल्ली हिंसा के बाद जयपुर में जारी धरने पर भड़की सियासत, BJP ने लगाया आरोप तो कांग्रेस ने दिए यह जवाब

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में चल रही हिंसा के बाद अब जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर भी सियासत बढ़ गई है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज , राजसथान न्यूज
शहीद स्मारक पर चल रहे धरने पर भड़की सियासत
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 2:05 PM IST

जयपुर. दिल्ली में हुई हिंसा के बाद भाजपा विधायक जयपुर में चल रहे धरने पर ना सिर्फ सवाल उठा रहे हैं बल्कि आरोप भी लगा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि धरने में शामिल लोग अब राजस्थान में भी हिंसा की आग फैलाने की योजना बना रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

शहीद स्मारक पर चल रहे धरने पर भड़की सियासत

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने सरकार से मांग की है कि दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जयपुर में शहीद स्मारक पर चल रहे इस धरने को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए. दिलावर के अनुसार जब खुद मुख्यमंत्री इस धरना और प्रदर्शन को अपनी सहमति देते हैं तो फिर सवाल उठना तो लाजमी हैं. दिलावर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि इस धरने में शामिल देशद्रोही लोग अब राजस्थान में भी हिंसा की आग फैलाने की योजना बना रहे हैं क्योंकि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें से कुछ किताब सिमी से भी जुड़े हैं.

यह भी पढे़ं. सीकर में तीन दिवसीय ज्ञान पुस्तक मेले का शुभारंभ

वहीं सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने दिलावर के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो लोग खुद दंगे फैलाते हैं वह आज कांग्रेस पर इसका आरोप लगा रहे हैं. जोशी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा दिया है और देश को बांटने का काम किया है, जबकि कांग्रेस आपस में प्रेम भाईचारे में विश्वास रखती है. जोशी ने कहा कि खुफिया एजेंसी से मिले अलर्ट के बाद राजस्थान में सुरक्षा के तमाम इंतजामात किए गए हैं.

जयपुर. दिल्ली में हुई हिंसा के बाद भाजपा विधायक जयपुर में चल रहे धरने पर ना सिर्फ सवाल उठा रहे हैं बल्कि आरोप भी लगा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि धरने में शामिल लोग अब राजस्थान में भी हिंसा की आग फैलाने की योजना बना रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

शहीद स्मारक पर चल रहे धरने पर भड़की सियासत

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने सरकार से मांग की है कि दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जयपुर में शहीद स्मारक पर चल रहे इस धरने को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए. दिलावर के अनुसार जब खुद मुख्यमंत्री इस धरना और प्रदर्शन को अपनी सहमति देते हैं तो फिर सवाल उठना तो लाजमी हैं. दिलावर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि इस धरने में शामिल देशद्रोही लोग अब राजस्थान में भी हिंसा की आग फैलाने की योजना बना रहे हैं क्योंकि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें से कुछ किताब सिमी से भी जुड़े हैं.

यह भी पढे़ं. सीकर में तीन दिवसीय ज्ञान पुस्तक मेले का शुभारंभ

वहीं सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने दिलावर के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो लोग खुद दंगे फैलाते हैं वह आज कांग्रेस पर इसका आरोप लगा रहे हैं. जोशी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा दिया है और देश को बांटने का काम किया है, जबकि कांग्रेस आपस में प्रेम भाईचारे में विश्वास रखती है. जोशी ने कहा कि खुफिया एजेंसी से मिले अलर्ट के बाद राजस्थान में सुरक्षा के तमाम इंतजामात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.