जयपुर. मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक व्यक्ति ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसे पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बचा लिया गया. पुलिसकर्मियों ने जैसे ही देखा कि एक व्यक्ति ने विषाक्त का सेवन कर जान देने का प्रयास किया है, वैसे ही पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को पहले पकड़ा और फिर पानी पिलाकर उल्टी करवाई. इसके बाद आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई.
फिलहाल व्यक्ति की स्थिति खतरे से बाहर है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि नागौर के रिया बड़ी निवासी चेनाराम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर विषाक्त का सेवन कर जान देने का प्रयास किया था. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की सूझबूझ के चलते उसकी जान बचाई जा सकी.
पढ़ेंः मरुस्थलीय और कम वर्षा वाले क्षेत्रों में टैंकर्स से हो पानी सप्लाई
आत्महत्या का प्रयास करने वाले चेनाराम का पर्चा बयान लिया गया. जिसमें उसने बताया की उसे खनन माफियाओं की ओर से जान से मारने की धमकी रोजाना मिल रही है. इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी के लिए जयपुर पुलिस ने नागौर पुलिस से भी संपर्क किया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस मुख्यालय से भी आला अधिकारियों ने जयपुर पुलिस से प्रकरण की पूरी जानकारी मांगी है.