जयपुर. नाहरगढ़ किले पर जाने वाले पैदल रास्ते पर पुलिस चौकी खोली जाएगी. पुलिस चौकी खुलने से नाहरगढ़ किले का पैदल मार्ग सैलानियों के लिए सुरक्षित रहेगा. पुरातत्व विभाग और पुलिस के सहयोग से नाहरगढ़ किले के पैदल मार्ग पर पुलिस चौकी खोली जाएगी.
पुरानी बस्ती से नाहरगढ़ किले पर जाने वाले पैदल मार्ग पर पुलिस चौकी खुलेगी. पैदल रास्ते से भी काफी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही रहती है. नाहरगढ़ फोर्ट पर जाने वाले पैदल रास्ते पर काफी समय से पर्यटकों के साथ अभद्रता और परेशान करने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पुरातन विभाग ने पुलिस के सहयोग से चौकी खोलने का निर्णय लिया है. पुरातत्व विभाग की ओर से पुलिस को चौकी खोलने के लिए जगह दी गई है. चौकी खुलने के बाद पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. जिससे पर्यटकों की सुरक्षा हो सकेगी.
थानों में सीधे दर्ज नहीं होंगे धोखाधड़ी के मामले
अब थानों में धोखाधड़ी के मामले सीधे दर्ज नहीं होंगे. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक पहले परिवादी को डीसीपी कार्यालय में जाना होगा और डीसीपी के आदेश के बाद ही थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हो सकेगी. इससे धोखाधड़ी के झूठे मामलो पर भी लगाम लगेगी.
जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान एसओजी की टीम ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के मामले में दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. एसओजी की टीम ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में रविंद्र कुमार और नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रेवाड़ी के रहने वाले हैं. फिलहाल एसओजी की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
महिला दिवस पर महिला जेलों में होगा कार्यक्रमों का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी महिला जेलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जेल डीजी राजीव दासोत ने प्रदेश के सभी केंद्रीय और जिला कारागार को पत्र भेजे हैं. प्रति बंदी 37.50 रुपए खर्च किए जाएंगे. महिला बंदी पांच की बजाय 15 मिनट तक परिजनों से वीसी के जरिए जुड़ सकेगी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बंदी रंगीन कपड़े पहन सकेंगी. महिला दिवस के अवसर पर जेलों में रंगोली, खेलकूद, मेहंदी और चित्रकला प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.