जयपुर. वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. निर्वाचन आयोग ने 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को फैसले का ऐलान कर दिया है.
ऐसे में राजनीतिक दलों के पास 1 महीने का समय है, जिसमें वे जनमत अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि काफी लंबे समय से उन्हें इन तारीखों के ऐलान का इंतजार था. पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और लोग सरकार के कामकाज से खुश हैं. ऐसे में सरकार के अच्छे कामों पर जनता उप चुनाव में मुहर लगाएगी.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान पर नाराजगी जताते हुए गोविंद डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता ध्यान भटकाने की राजनीति करते हैं. लेकिन अब जनता उनकी चाल को समझ गई है. डोटासरा ने कहा कि कटारिया पहले अपना घर संभालें, क्योंकि जब खुद कटारिया को यह कहना पड़ा कि जब वसुंधरा राजे की चलती थी, तब भी वे भिंडर को टिकट नहीं दिला पाई, इसका मतलब साफ है कि अब वसुंधरा राजे की भाजपा में नहीं चल रही है. ऐसे में भाजपा को अपनी गुटबाजी को देखना चाहिए.
उपचुनाव के पर्यवेक्षकों के साथ डोटासरा ने की बैठक
इधर वल्लभनगर और धरियावद सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान हुआ तो दूसरी ओर कांग्रेस इन चुनाव की तैयारी में भी जुट गई. यही कारण था कि उदयपुर के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और धारियावद चुनाव में कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के आवास पर पहुंचे. तीनों नेताओं में करीब 1 घंटे तक चुनाव को लेकर रणनीति बनी, इस बैठक में टिकट किस प्रत्याशी को दिया जाए, इस पर चर्चा हुई.