ETV Bharat / city

जयपुर में 51 थाना इलाकों के 302 स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू - partial curfew imposed in jaipur city

राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 51 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

rajasthan news,  corona case in jaipur , partial curfew imposed,  partial curfew imposed in jaipur city
जयपुर शहर में 51 थाना इलाकों के 302 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 51 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर के सुभाष चौक, विद्याधर नगर, गलता गेट, आदर्श नगर, हरमाड़ा, चौमू, विश्वकर्मा, विधायक पुरी, सोडाला, मुहाना थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: रविवार को सीकर शहर में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

सुभाष चौक थाना इलाके में कंवर नगर स्थित मकान नंबर 76C के उत्तर में मकान नंबर 6 तक, दक्षिण में मकान नंबर 72B तक, पूर्व में मकान नंबर 9A तक, पश्चिमी गेट नंबर 1 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में मालियों की ढाणी नया खेड़ा स्थित मकान नंबर 38 और मकान नंबर 51 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 5-बी एवं मकान नंबर 45-ए तक कर्फ्यू लगाया गया है.

गलता गेट थाना इलाके में पाड़ा मंडी कट से लेकर गुलजार कॉलोनी के पास स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स तक कर्फ्यू लगाया गया है. आदर्श नगर थाना इलाके में तिलक नगर यश पथ पर दक्षिण दिशा में मकान नंबर बी 63 से उत्तर दिशा में मकान नंबर बी 38 तक और उत्तर दिशा में मकान नंबर बी 51 से दक्षिण दिशा में मकान नंबर बी 52 तक, श्मशान घाट के पास दक्षिण दिशा में मकान नंबर J-126 से उत्तर दिशा में J-130 तक और उत्तर दिशा में मकान नंबर है 146 से दक्षिण दिशा में J-131 तक कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: अलवर में लगा 2 दिनों का लॉकडाउन, बाजार दिखे सूने

हरमाड़ा थाना इलाके में नांगललाड़ी में स्थित कालू बाबा पटेल की ढाणी के क्षेत्र में और राधा किशनपुरा में स्थित रेगरो का मोहल्ला के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चोमू थाना इलाके में जेतपुरा स्थित मणिगरों की ढाणी में पूर्व दिशा में सांवरमल का मकान से पश्चिम दिशा में छीतरमल के मकान तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 17 श्रीराम नगर कच्ची बस्ती के प्लाट नंबर 166/ 135 से 166/ 137, 166/ 153, 166 /152, 166/ 244 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में सरदार बस्ती राजीव मार्ग के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

सोडाला थाना इलाके में प्लाट नंबर 44 राकेशपुरी राखड़ी से प्लाट नंबर 642 आजाद नगर तक की ओर प्लॉट नंबर 38 बी से प्लाट नंबर 102, राकेशपुरी राखड़ी तक, मुहाना थाना इलाके में ई-ब्लॉक रामेश्वरम अपार्टमेंट दादू दयाल नगर और विधायक पुरी थाना इलाके में मारवाड़ी कच्ची बस्ती के मकान नंबर 44 से श्री लाल मोहम्मद की दुकान अजमेर रोड की गली, विधायक पुरी थाना इलाके में द्वारिका पुरी कॉलोनी के मकान नंबर 9 से मकान नंबर 17 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

मुहाना थाना इलाके में झूलेलाल नगर के मकान नंबर 96 से मकान नंबर 102ए तक और मकान नंबर 102ए से मकान नंबर 28 बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में, श्याम नगर थाना इलाके में कटेवा नगर के प्लाट नंबर 375 से प्लाट नंबर 378 तक, श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर के मकान नंबर सी-433 से मकान नंबर सी-435 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

पढ़ें: बारां: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एसडीएम ने दिए सख्ती के निर्देश

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 51 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 51 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर के सुभाष चौक, विद्याधर नगर, गलता गेट, आदर्श नगर, हरमाड़ा, चौमू, विश्वकर्मा, विधायक पुरी, सोडाला, मुहाना थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: रविवार को सीकर शहर में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

सुभाष चौक थाना इलाके में कंवर नगर स्थित मकान नंबर 76C के उत्तर में मकान नंबर 6 तक, दक्षिण में मकान नंबर 72B तक, पूर्व में मकान नंबर 9A तक, पश्चिमी गेट नंबर 1 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में मालियों की ढाणी नया खेड़ा स्थित मकान नंबर 38 और मकान नंबर 51 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 5-बी एवं मकान नंबर 45-ए तक कर्फ्यू लगाया गया है.

गलता गेट थाना इलाके में पाड़ा मंडी कट से लेकर गुलजार कॉलोनी के पास स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स तक कर्फ्यू लगाया गया है. आदर्श नगर थाना इलाके में तिलक नगर यश पथ पर दक्षिण दिशा में मकान नंबर बी 63 से उत्तर दिशा में मकान नंबर बी 38 तक और उत्तर दिशा में मकान नंबर बी 51 से दक्षिण दिशा में मकान नंबर बी 52 तक, श्मशान घाट के पास दक्षिण दिशा में मकान नंबर J-126 से उत्तर दिशा में J-130 तक और उत्तर दिशा में मकान नंबर है 146 से दक्षिण दिशा में J-131 तक कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: अलवर में लगा 2 दिनों का लॉकडाउन, बाजार दिखे सूने

हरमाड़ा थाना इलाके में नांगललाड़ी में स्थित कालू बाबा पटेल की ढाणी के क्षेत्र में और राधा किशनपुरा में स्थित रेगरो का मोहल्ला के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चोमू थाना इलाके में जेतपुरा स्थित मणिगरों की ढाणी में पूर्व दिशा में सांवरमल का मकान से पश्चिम दिशा में छीतरमल के मकान तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 17 श्रीराम नगर कच्ची बस्ती के प्लाट नंबर 166/ 135 से 166/ 137, 166/ 153, 166 /152, 166/ 244 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में सरदार बस्ती राजीव मार्ग के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

सोडाला थाना इलाके में प्लाट नंबर 44 राकेशपुरी राखड़ी से प्लाट नंबर 642 आजाद नगर तक की ओर प्लॉट नंबर 38 बी से प्लाट नंबर 102, राकेशपुरी राखड़ी तक, मुहाना थाना इलाके में ई-ब्लॉक रामेश्वरम अपार्टमेंट दादू दयाल नगर और विधायक पुरी थाना इलाके में मारवाड़ी कच्ची बस्ती के मकान नंबर 44 से श्री लाल मोहम्मद की दुकान अजमेर रोड की गली, विधायक पुरी थाना इलाके में द्वारिका पुरी कॉलोनी के मकान नंबर 9 से मकान नंबर 17 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

मुहाना थाना इलाके में झूलेलाल नगर के मकान नंबर 96 से मकान नंबर 102ए तक और मकान नंबर 102ए से मकान नंबर 28 बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में, श्याम नगर थाना इलाके में कटेवा नगर के प्लाट नंबर 375 से प्लाट नंबर 378 तक, श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर के मकान नंबर सी-433 से मकान नंबर सी-435 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

पढ़ें: बारां: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एसडीएम ने दिए सख्ती के निर्देश

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 51 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.