ETV Bharat / sports

IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों का हार से हाल बेहाल, बॉलीवुड गाना गाकर जताया दुख - INDIA VS PAKISTAN

Champions Trophy 2025 में भारत से मिली करारी हार को पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

Pakistan Cricket Team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 24, 2025, 1:30 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई वोल्टेज मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली इस करारी हार से निराश पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बॉलीवुड गाना गाकर अपना दुख जताया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए' गुनगुनाया.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दुख में गाया गाना
भारत से मिली हार के बाद, पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक टीवी स्टूडियो से शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज की एक बीटीएस क्लिप शेयर की और मलिक से पाकिस्तान की हार पर उनकी राय पूछी. जवाब में, पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बॉलीवुड गाना गाना शुरू कर दिया 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए... हम वफ़ा करके भी तन्हा रह गए...'

इसके बाद जब अख्तर ने हफीज से उनकी राय के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में गाना जारी रखा, 'रह गए'. इसके अलावा, वीडियो में महिला प्रेजेंटर जैनब अब्बास ने भी इस हार पर बॉलीवुड सॉन्ग - 'अब तो आदत सी है मुझको, ऐसे जीने में..' गाकर अपना गम जाहिर किया.

विराट कोहली ने शतक जड़कर भारत को जिताया
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर भारत को दुबई में 6 विकेट से जीत दिलाई. कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक जड़कर पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 42.3 ओवर में हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने शतक जड़कर अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पा लिया और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की.

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत इस मैच में फेवरेट के रूप में मैदान पर उतरा था. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर कर दिया. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने भी 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई वोल्टेज मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली इस करारी हार से निराश पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बॉलीवुड गाना गाकर अपना दुख जताया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए' गुनगुनाया.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दुख में गाया गाना
भारत से मिली हार के बाद, पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक टीवी स्टूडियो से शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज की एक बीटीएस क्लिप शेयर की और मलिक से पाकिस्तान की हार पर उनकी राय पूछी. जवाब में, पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बॉलीवुड गाना गाना शुरू कर दिया 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए... हम वफ़ा करके भी तन्हा रह गए...'

इसके बाद जब अख्तर ने हफीज से उनकी राय के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में गाना जारी रखा, 'रह गए'. इसके अलावा, वीडियो में महिला प्रेजेंटर जैनब अब्बास ने भी इस हार पर बॉलीवुड सॉन्ग - 'अब तो आदत सी है मुझको, ऐसे जीने में..' गाकर अपना गम जाहिर किया.

विराट कोहली ने शतक जड़कर भारत को जिताया
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर भारत को दुबई में 6 विकेट से जीत दिलाई. कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक जड़कर पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 42.3 ओवर में हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने शतक जड़कर अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पा लिया और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की.

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत इस मैच में फेवरेट के रूप में मैदान पर उतरा था. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर कर दिया. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने भी 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.