ETV Bharat / city

कोरोना काल में स्कूल फीस के मुद्दे पर अभिभावक संघ ने शुरू की हेल्प डेस्क - अभिभावक संघ ने शुरू की हेल्प डेस्क

कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश आने के बाद से अभिभावक परेशान हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल की पूरी फीस 6 किस्त में देने का आदेश दिया है. इस मामले में अभिभावकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से हेल्प डेस्क शुरू की गई है. इसमें तय किया गया है कि संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए वकीलों का खर्च उठाया जाएगा.

Supreme court order in fee collection, फीस वसूली में सुप्रीम कोर्ट आदेश
अभिभावक संघ ने शुरू की हेल्प डेस्क
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 8:27 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में पिछले दिनों आए सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से अभिभावक परेशान हैं. कोर्ट ने निजी स्कूलों को पूरी फीस 6 किस्त में लेने का अंतरिम आदेश दिया है. अब अभिभावक कोर्ट में मजबूती के साथ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

अभिभावक संघ ने शुरू की हेल्प डेस्क

ऐसे में संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से शुक्रवार को अभिभावकों के लिए एक हेल्प डेस्क शुरू की गई है. जयपुर के शहीद स्मारक पर आज इस हेल्प डेस्क का आगाज हुआ. इसके साथ ही यह फैसला भी लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पैरवी के लिए वकीलों की फीस और अन्य खर्च संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से वहन किया जाएगा. इसके साथ ही अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान का भी आगाज किया गया है.

संयुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि राजस्थान के अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की महंगी फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है. संयुक्त अभिभावक संघ हर अभिभावक की लड़ाई को आगे ले जाने में हरसंभव प्रयास करेगा.

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि शुक्रवार को यह हेल्प डेस्क शहीद स्मारक पर शुरू की गई. जहां शनिवार को भी अभिभावकों से अधिकार पत्र भरवाए जाएंगे. इसके बाद रविवार को मालवीय नगर स्थित गौरव टावर में और सोमवार को मानसरोवर में हेल्प डेस्क लगाई जाएगी.

पढ़ें- महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर बोले दिलावर, कहा- राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को भी करें गिरफ्तार

इसके साथ ही संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से राजधानी जयपुर के साथ ही प्रदेश के सभी 33 जिलों में हेल्प डेस्क के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा. पहले चरण में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, किशनगढ़, भिवाड़ी और कोटा में कार्यक्रम आयोजित कर अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा.

जयपुर. कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में पिछले दिनों आए सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से अभिभावक परेशान हैं. कोर्ट ने निजी स्कूलों को पूरी फीस 6 किस्त में लेने का अंतरिम आदेश दिया है. अब अभिभावक कोर्ट में मजबूती के साथ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

अभिभावक संघ ने शुरू की हेल्प डेस्क

ऐसे में संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से शुक्रवार को अभिभावकों के लिए एक हेल्प डेस्क शुरू की गई है. जयपुर के शहीद स्मारक पर आज इस हेल्प डेस्क का आगाज हुआ. इसके साथ ही यह फैसला भी लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पैरवी के लिए वकीलों की फीस और अन्य खर्च संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से वहन किया जाएगा. इसके साथ ही अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान का भी आगाज किया गया है.

संयुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि राजस्थान के अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की महंगी फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है. संयुक्त अभिभावक संघ हर अभिभावक की लड़ाई को आगे ले जाने में हरसंभव प्रयास करेगा.

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि शुक्रवार को यह हेल्प डेस्क शहीद स्मारक पर शुरू की गई. जहां शनिवार को भी अभिभावकों से अधिकार पत्र भरवाए जाएंगे. इसके बाद रविवार को मालवीय नगर स्थित गौरव टावर में और सोमवार को मानसरोवर में हेल्प डेस्क लगाई जाएगी.

पढ़ें- महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर बोले दिलावर, कहा- राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को भी करें गिरफ्तार

इसके साथ ही संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से राजधानी जयपुर के साथ ही प्रदेश के सभी 33 जिलों में हेल्प डेस्क के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा. पहले चरण में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, किशनगढ़, भिवाड़ी और कोटा में कार्यक्रम आयोजित कर अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.