जयपुर. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. दूसरे चरण में कुल 63.18 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा जिले की बागीडोरा पंचायत समिति में हुआ, जहां 77.62 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना के साथ द्वितीय चरण के चुनाव संपन्न करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 61.80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उन्होंने मतदाताओं से तृतीय और चतुर्थ चरण में भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.
पढ़ें- झालावाड़ में यहां पंचायत चुनाव का बहिष्कार...भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
37 लाख से अधिक मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल
पीएस मेहरा ने बताया कि द्वितीय चरण में 58,85,449 मतदाताओं में से 37,18,433 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सभी चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी.
ऐसे बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत
मेहरा ने बताया कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह 10 बजे तक 10.90 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का फीसदी 25.68 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक 48.30 फीसदी मतदान हुआ और शाम 5 बजे 60.98 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान समाप्ति के बाद कुल 63.18 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.
8 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना
गौरतलब है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.
आयुक्त ने जताया आभार
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से दूसरे चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया.
झालावाड़ के बकानी में 66.39 फीसदी मतदान
झालावाड़ की बकानी पंचायत समिति में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत कुल 66.39 फीसदी मतदान हुआ. बकानी के 78,795 मतदाताओं में से 53,887 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पंचायत समिति बकानी में प्रातः 10:00 बजे तक 11.87 फीसदी मतदान हुआ, तो वहीं दोपहर 12:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 29.35 फीसदी तक पहुंचा. इसके बाद दोपहर 3:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 51.31 और सायं 5:00 बजे तक करीब 63.36 फीसदी मतदान हुआ.
बाड़मेर में 69.86 फीसदी मतदान
बाड़मेर जिले की आडेल, धोरीमन्ना, गुडामालानी, पायला कला और सेड़वा पंचायत में देर शाम आए आंकड़ों के अनुसार 69.86 फीसदी मतदान हुआ. मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह नजर आया. देर शाम आए आंकड़ों के अनुसार जिले की आडेल में 74.13 फीसदी, धोरीमन्ना में 71.35 फीसदी, गुडामालानी में 65.17 फीसदी, पायला कला में 67.95 फीसदी और सेड़वा में 71.12 फीसदी और जिले में कुल में 69.86 फीसदी मतदान हुआ.
बूंदी में 58.26 फीसदी मतदान
बूंदी में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के द्वितीय चरण में शुक्रवार को नैनवां पंचायत समिति में 5 जिला परिषद सदस्यों और 19 पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पंचायत समिति नैनवां में औसत मतदान 58.26 फीसदी रहा. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
राजसमंद में 63.25 फीसदी मतदान
राजसमंद में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के सदस्यों के द्वितीय चरण के चुनाव शुक्रवार को रेलमगरा, देलवाड़ा और खमनोर की कुल 70 ग्राम पंचायतों के लिए 353 मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. तीनों पंचायत समितियों के लिए कुल 63.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कुल 1,59,818 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया.
झालावाड़ की भवानीमंडी में 64.96 फीसदी मतदान
झालावाड़ की भवानीमंडी पंचायत समिति में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत कुल 64.96 फीसदी मतदान हुआ. पंचायत समिति भवानीमंडी में बनाए गए 133 बूथों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. ऐसे में भवानीमंडी के 98,137 मतदाताओं में से 63,749 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में 74.89 फीसदी मतदान
पंचायती राज चुनाव के लिए द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार को सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव संपन्न हुए. पहली बार पंचायत समिति बनी सरनाऊ के 15 वार्ड में 32 प्रत्याशी मैदान में हैं. सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में 74.89 फीसदी मतदान हुआ.
तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि राजीवनगर में 74.55, सरनाऊ में 77.43, पुर दाता में 77.11, नैनोल में 81.68, कुड़ा में 77.79, पांचला में 65.59, दुगावा में 77.03, सुरावा में 75.18, लाछीवाड़, सुरावा में 74.17, सांकड़ में 81.01, सेवाड़ा, मौखातरा में 59.71, कोटड़ा में 72.88, भाटीप में 76.23, गुन्दाऊ में 73.30, सरनाऊ, सेड़िया में 81.85 फीसदी मतदान हुआ.
सेड़िया में दो गुटों के बीच विवाद
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सेड़िया गांव में दो गुटों के बीच विवाद हुआ है. वहीं, दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जोरदार पत्थरबाजी हुई है.