ETV Bharat / city

अश्लील फिल्मों का PAK कनेक्शन, साइबर सेल ने किया खुलासा - Pakistani connection of adult video case

मध्य प्रदेश के इंदौर में मूवी में काम दिलाने के नाम पर शारीरिक और आर्थिक शोषण करने वाले गिरोह के दो और आरोपी साइबर सेल की गिरफ्त में आ गए हैं. आरोपी को देश-विदेश में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखकर खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाने का आइडिया आया था. इसके लिए उन लोगों ने पाकिस्तानी नागरिक से मदद ली थी.

Indore adult video case  इंदौर ओटीटी प्लेटफॉर्म  ओटीटी प्लेटफॉर्म में अश्लील वीडियो  ओटीटी प्लेटफॉर्म में एडल्ट वीडियो  Indore OTT Platform  adult video in OTT platform  Adult video in OTT platform  Two arrested in Indore Adult Video case  इंदौर एडल्ट वीडियो मामले में दो गिरफ्तार  Pakistani connection of adult video case  इंदौर अश्लील वीडियो का पाकिस्तानी कनेक्शन
साइबर सेल ने किया खुलासा
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:45 PM IST

इंदौर/जयपुर. वेब सीरीज में काम दिलाने के बहाने मॉडल्स के साथ शारीरिक और आर्थिक शोषण करने वाले गिरोह के दो और आरोपी साइबर सेल की गिरफ्त में आ गए हैं. पुलिस ने माॅडल के वीडियो को अश्लील बेवसाइड पर प्रसारित करने वाले प्लेटफॉर्म फिनियों मूवीज के कर्ताधर्ता दीपक सैनी और केशव सिंह को पकड़ा है. आरोपी को देश-विदेश में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखकर खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाने का आइडिया आया था, जिसके लिए उसने पाकिस्तानी नागरिक से मदद ली थी.

साइबर सेल ने किया खुलासा

साइबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अल्ट बालाजी में वेब सीरीज बनाने के नाम पर एक एडल्ड वेब सीरीज बनाकर पोर्न साइट पर डालने के संबंध में आई शिकायत के बाद लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में न्यू विजय बिहार कॉलोनी काशीपुरा मुरार ग्वालियर का रहने वाला फिनियों मूवीज का मालिक आरोपी दीपक सैनी और पालिकापुरा पोरसा मुरैना के रहने वाले उसके सहयोगी केशव सिंह को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी एजेंट, मेल से मिले बॉर्डर के फोटो और वीडियो

दीपक सैनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म का नेटवर्क भारत सहित 22 देश में फैला हुआ है. दीपक सैनी साल 2019 में फ्रीलांसर वेबसाइड के जरिए वह पाकिस्तान के हुसैन अली के संपर्क में आया था. उसके बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म का रखरखाव पाकिस्तान का हुसैन अली ही करता है, जिसके एवज में दीपक उसे पैसे देता है. बता दें पुलिस ने इससे पहले मामले के मास्टरमाइंड बृजेंद्र सिंह गुर्जर को 11 अगस्त के दिन गिरफ्तार किया था.

इंदौर/जयपुर. वेब सीरीज में काम दिलाने के बहाने मॉडल्स के साथ शारीरिक और आर्थिक शोषण करने वाले गिरोह के दो और आरोपी साइबर सेल की गिरफ्त में आ गए हैं. पुलिस ने माॅडल के वीडियो को अश्लील बेवसाइड पर प्रसारित करने वाले प्लेटफॉर्म फिनियों मूवीज के कर्ताधर्ता दीपक सैनी और केशव सिंह को पकड़ा है. आरोपी को देश-विदेश में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखकर खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाने का आइडिया आया था, जिसके लिए उसने पाकिस्तानी नागरिक से मदद ली थी.

साइबर सेल ने किया खुलासा

साइबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अल्ट बालाजी में वेब सीरीज बनाने के नाम पर एक एडल्ड वेब सीरीज बनाकर पोर्न साइट पर डालने के संबंध में आई शिकायत के बाद लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में न्यू विजय बिहार कॉलोनी काशीपुरा मुरार ग्वालियर का रहने वाला फिनियों मूवीज का मालिक आरोपी दीपक सैनी और पालिकापुरा पोरसा मुरैना के रहने वाले उसके सहयोगी केशव सिंह को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी एजेंट, मेल से मिले बॉर्डर के फोटो और वीडियो

दीपक सैनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म का नेटवर्क भारत सहित 22 देश में फैला हुआ है. दीपक सैनी साल 2019 में फ्रीलांसर वेबसाइड के जरिए वह पाकिस्तान के हुसैन अली के संपर्क में आया था. उसके बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म का रखरखाव पाकिस्तान का हुसैन अली ही करता है, जिसके एवज में दीपक उसे पैसे देता है. बता दें पुलिस ने इससे पहले मामले के मास्टरमाइंड बृजेंद्र सिंह गुर्जर को 11 अगस्त के दिन गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.