जयपुर. महाराष्ट्र में सरकार को लेकर दांवपेच जारी है, जिसके चलते महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान में डेरा डाला हुआ है. बता दें कि जयपुर के रिसोर्ट में विधायकों को ठहराया गया है. जिनमें से एक मुंबई से राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की.
मीडिया से बातचीत में हुसैन दलवई ने कहा कि जो भी आलाकमान फैसला लेगा, उसके साथ ही विधायक दल रहेगा. हुसैन दलवई ने कहा कि जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों के लिए बेहतरीन काम किया गया था.
उन्होंने कहा कि अब 5 साल में कोई काम नहीं हुआ है. ऐसे में जो भी आलाकमान निर्णय लेगा, वह सभी को मंजूर होगा. हुसैन दलवई ने कहा कि जो भी निर्णय होगा, वह पूर्व विधायक दल को मंजूर होगा. जिसका मतलब है कि कांग्रेस के नेताओं ने इस मामले पर पूरा फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ रखा है. यानी सभी को सोनिया गांधी के फैसले का इंतजार है.
यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार
आपको बता दें कि महाराष्ट्र से राजस्थान के 44 में से करीब 40 विधायक जयपुर के एक रिसोर्ट में ठहरे हैं और संभव है कि दोपहर बाद ये विधायक वापस लौट सकते हैं. हालांकि अभी किसकी सरकार बनेगी. इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है.