जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है.अस्पताल में जल्द ही एक आईपीडी टावर का निर्माण करवाया जाएगा.
दरअसल अस्पताल प्रशासन की ओर से बनने वाला आईपीडी टावर का सबसे अधिक फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो अस्पताल में भर्ती होते हैं.
मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक, डॉ. डी एस मीणा ने बताया कि फिलहाल यह अस्पताल करीब 1500 बेड क्षमता वाला है. लेकिन हर दिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, तो ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को बेड उपलब्ध करवाना अस्पताल प्रशासन के सामने सबसे बड़ी समस्या आ रही है. ऐसे में जल्द ही अस्पताल में आईपीडी टावर का निर्माण शुरू किया जा रहा है. इसके तहत मल्टी स्टोरी कॉटेज का निर्माण भी करवाया जाएगा, जो करीब 8 मंजिला होगा.
यह भी पढ़ें- SMS हॉस्पिटल में हार्ट ट्रांसप्लांट मामला, वेंटिलेटर से हटाया गया मरीज, हालत में सुधार
इस निर्माण का सबसे अधिक फायदा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को मिलेगा क्योंकि अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज आ रहे हैं. प्रशासन के सामने मरीजों को भर्ती करने में सबसे बड़ी समस्या आ रही है, जिसके बाद अस्पताल में 8 मंजिला आईपीडी टावर का निर्माण करवाया जा रहा है.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि नेफ्रोलॉजी वार्ड को भी अस्पताल में अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा और अस्पताल के हेरिटेज लुक से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.