जयपुर. राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त की आशंका से बचने के लिए गुजरात कांग्रेस के 67 विधायकों को जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में रुकवाया गया है. वहीं, मंगलवार का दिन इस रिसोर्ट में गुजरात कांग्रेस की राजनीति के लिए खासा महत्वपूर्ण होने जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस के पांच विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है.
पढ़ें- कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक विधायकों का दावा, राजस्थान में पूरे 5 साल चलेगी सरकार
जिसके चलते राज्यसभा की 2 सीटों के लिए पूरा बहुमत कांग्रेस पार्टी के पास नहीं है. ऐसे में दो पर्यवेक्षक बीके हरिप्रसाद और रजनी पाटिल को जयपुर भेजा गया है. इन लोगों ने तमाम विधायकों के साथ चर्चा की है. जहां विधायकों ने एकमत से राय दी है. जिसके बाद अब दोनों प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहेंगे. हालांकि अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान पर छोड़ा गया है. वहीं, दोनों पर्यवेक्षक विधायकों की रायशुमारी की रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे.