जयपुर. आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के रूप में भाजपा अपने विधायकों को शैडो कैबिनेट के रूप में जिम्मेदारी देकर सदन में उतारेगी. इसके लिए 17 जून को विधानसभा के विपक्ष लॉबी में भाजपा विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में बैठक होगी. इस बैठक में 27 जून से शुरू होने वाले विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर विपक्ष के रूप में भाजपा अपनी रणनीति तैयार करेगी. खास बात यह भी है कि इसी बैठक के दौरान भाजपा अपने विधायकों के अनुभव के आधार पर एक शैडो कैबिनेट भी बनाएगी, जिसके सदस्य अपने-अपने विभागों की जिम्मेदारी के अनुसार सदन में गहलोत सरकार के मंत्रियों को घेरने का काम भी करेंगे. इस संबंध में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब सिंह कटारिया के निवास पर एक अहम बैठक हुई. इसमें उपनेता राजेंद्र राठौड़, विधायक सतीश पूनिया और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी शामिल हुए. वहीं, इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के साथ ही निकायों के पुनर्गठन के मसले सहित वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष, गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि सत्र में हर विभाग से जुड़े भाजपा के अनुभवी विधायकों को जिम्मेदारी दी जाएगी. एक विभाग में पूर्व मंत्री सहित दो से तीन विधायक को जिम्मेदारी मिलेगी, जिससे वह विभाग से जुड़े प्रमुख प्रश्न सदन में उठा सके. बता दें, 27 जून से विधानसभा का आगामी सत्र शुरू होने वाला है और इस बार विपक्ष के रूप में भाजपा खुद को काफी मजबूत स्थिति में मान रही है, क्योंकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा के नेता और विधायक खासे उत्साहित हैं.