ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी के पर्यटक स्थल सैलानियों से हुए गुलजार, आमेर महल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, खुशनुमा मौसम के बीच उठाया लुफ्त - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान के पर्यटन स्थलों (Rajasthan Tourism) पर फिर से रौनक आ गई है. रविवार को आमेर महल (Amer Mahal) में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. आमेर महल की सुंदरता और स्थापत्य कला को देखकर लोग खुश नजर आए.

Amer Mahal, Jaipur news
आमेर महल में उमड़ी सैलानियों की भीड़
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:10 PM IST

जयपुर. पर्यटक सीजन की शुरूआत के साथ ही राजधानी जयपुर के पर्यटक स्थल गुलजार होने लगे हैं. रविवार को अवकाश के चलते गुलाबी नगरी के तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. रविवार सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ था. ऐसे में काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे.

आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort), हवा महल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा. सभी पर्यटक स्थलों पर सैलानियों ने खुशनुमा मौसम के साथ लुफ्त उठाया. खुशनुमा मौसम के साथ ही अवकाश होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे.

आमेर महल में उमड़ी सैलानियों की भीड़

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से भी पर्यटक घूमने के लिए गुलाबी नगरी पहुंचे. शहर के सभी पर्यटक स्थलों पर रविवार को रौनक देखने को मिली. पर्यटक सीजन की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो चुकी है. अब पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा है. लोग कोरोना महामारी से उभर कर बाहर निकलने लगे हैं.

यह भी पढ़ें. बेजोड़ कारीगरी का नमूना है पन्ना मिया की बावड़ी, पर्यटकों को लुभाता है कुंड का सीढ़ीनुमा भूलभुलैया...शूटिंग के लिए बॉलीवुड की भी बना पसंद

गुलाबी नगरी में सबसे ज्यादा सैलानी आमेर फोर्ट पहुंचे. आमेर महल में रविवार को 6,717 पर्यटकों ने विजिट किया. जिससे 5.65 लाख रुपए से भी अधिक की आय हुई. हवामहल में 5075 पर्यटकों ने भ्रमण किया. जिससे 2.42 लाख रुपए से अधिक की आय हुई. आमेर महल में सुबह से ही पर्यटको की भीड़ देखने को मिली. आमेर की सड़कों पर पर्यटक वाहनों की कतारें लग गई. आमेर घाटी से लेकर आमेर महल तक वाहनों का जाम लगा रहा. पर्यटक वाहन रेंग-रेंगकर चलते हुए नजर आए. इस दौरान आमेर महल प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी मशक्कत करते हुए यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया गया. दोपहर तक वाहनों की पार्किंग भी फुल हो गई.

पर्यटन स्थलपर्यटक संख्या आय (रुपये)
आमेर महल 67175,65,830
नाहरगढ़ फोर्ट4140 1,86,990
हवामहल 5075 2,42,220
अल्बर्ट हॉल 3054 1,46,830
जंतर मंतर4728 2,29,670

पढ़ें. Special : आधुनिकता की होड़ में फीकी पड़ रही गुलाबी नगरी की चमक, धूमिल हो रही ऐतिहासिक विरासत

आमेर महल में खुशनुमा मौसम के बीच सैलानी लुफ्त उठाते हुए नजर आए. देर शाम तक बूंदाबांदी होने से पर्यटकों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया. आमेर महल की सुंदरता और स्थापत्य कला को देखकर पर्यटकों ने काफी सराहना की. महल के भ्रमण के दौरान इन खूबसूरत पलों को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. रविवार के दिन कई वीआईपी लोग भी विजिट करने पहुचे. महल के इतिहास और सुंदरता की सभी ने तारीफ की.

आमेर महल प्रशासन के मुताबिक महल की सुंदरता और स्थापत्य कला काफी अद्भुत है. महल में भ्रमण करने वाले पर्यटक यहां की यादों को संजो कर ले जाते हैं. आमेर महल प्रशासन और पुरातत्व विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए महल में तमाम इंतजाम किए गए हैं. महल में घूमने आने वाले पर्यटक काफी लुत्फ उठाते हैं.

जयपुर. पर्यटक सीजन की शुरूआत के साथ ही राजधानी जयपुर के पर्यटक स्थल गुलजार होने लगे हैं. रविवार को अवकाश के चलते गुलाबी नगरी के तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. रविवार सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ था. ऐसे में काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे.

आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort), हवा महल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा. सभी पर्यटक स्थलों पर सैलानियों ने खुशनुमा मौसम के साथ लुफ्त उठाया. खुशनुमा मौसम के साथ ही अवकाश होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे.

आमेर महल में उमड़ी सैलानियों की भीड़

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से भी पर्यटक घूमने के लिए गुलाबी नगरी पहुंचे. शहर के सभी पर्यटक स्थलों पर रविवार को रौनक देखने को मिली. पर्यटक सीजन की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो चुकी है. अब पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा है. लोग कोरोना महामारी से उभर कर बाहर निकलने लगे हैं.

यह भी पढ़ें. बेजोड़ कारीगरी का नमूना है पन्ना मिया की बावड़ी, पर्यटकों को लुभाता है कुंड का सीढ़ीनुमा भूलभुलैया...शूटिंग के लिए बॉलीवुड की भी बना पसंद

गुलाबी नगरी में सबसे ज्यादा सैलानी आमेर फोर्ट पहुंचे. आमेर महल में रविवार को 6,717 पर्यटकों ने विजिट किया. जिससे 5.65 लाख रुपए से भी अधिक की आय हुई. हवामहल में 5075 पर्यटकों ने भ्रमण किया. जिससे 2.42 लाख रुपए से अधिक की आय हुई. आमेर महल में सुबह से ही पर्यटको की भीड़ देखने को मिली. आमेर की सड़कों पर पर्यटक वाहनों की कतारें लग गई. आमेर घाटी से लेकर आमेर महल तक वाहनों का जाम लगा रहा. पर्यटक वाहन रेंग-रेंगकर चलते हुए नजर आए. इस दौरान आमेर महल प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी मशक्कत करते हुए यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया गया. दोपहर तक वाहनों की पार्किंग भी फुल हो गई.

पर्यटन स्थलपर्यटक संख्या आय (रुपये)
आमेर महल 67175,65,830
नाहरगढ़ फोर्ट4140 1,86,990
हवामहल 5075 2,42,220
अल्बर्ट हॉल 3054 1,46,830
जंतर मंतर4728 2,29,670

पढ़ें. Special : आधुनिकता की होड़ में फीकी पड़ रही गुलाबी नगरी की चमक, धूमिल हो रही ऐतिहासिक विरासत

आमेर महल में खुशनुमा मौसम के बीच सैलानी लुफ्त उठाते हुए नजर आए. देर शाम तक बूंदाबांदी होने से पर्यटकों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया. आमेर महल की सुंदरता और स्थापत्य कला को देखकर पर्यटकों ने काफी सराहना की. महल के भ्रमण के दौरान इन खूबसूरत पलों को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. रविवार के दिन कई वीआईपी लोग भी विजिट करने पहुचे. महल के इतिहास और सुंदरता की सभी ने तारीफ की.

आमेर महल प्रशासन के मुताबिक महल की सुंदरता और स्थापत्य कला काफी अद्भुत है. महल में भ्रमण करने वाले पर्यटक यहां की यादों को संजो कर ले जाते हैं. आमेर महल प्रशासन और पुरातत्व विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए महल में तमाम इंतजाम किए गए हैं. महल में घूमने आने वाले पर्यटक काफी लुत्फ उठाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.