ETV Bharat / city

धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे जयपुरवासी

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:18 PM IST

जयपुर में लोहड़ी पर्व का शहरवासियों की ओर से धूमधाम से आयोजन किया गया. इस दौरान मौके पर पंजाबी गायक और भांगड़ा टीम ने जमकर पंजाबी नृत्य और भांगड़ा किया. साथ ही मौजूद सभी लोगों ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया.

rajasthan news, लोहड़ी पर्व की पूजा करते, फसलों की कटाई का त्यौहार, जमकर नाचे जयपुरवासी, jaipur news, धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी
मनाई गई लोहड़ी

जयपुर. राजधानी में लोहड़ी पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोहड़ी प्रमुख रूप से फसलों की कटाई का त्यौहार है, जहां किसान शाम को बोन फायर और ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए लोहड़ी पर्व की पूजा करते है. यह सेलिब्रेशन शहर के विभिन्न स्थानों और होटल्स में देखने को मिला. लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए होटल को सुंदर रोशनी और पारंपरिक सजावट के साथ पंजाबी थीम पर सजाया गया है. वहीं सेलिब्रेशन के दौरान बार्बेक्यू और लाइव ढोल का भी मेहमानों ने लुत्फ उठाया.

धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी

बता दें कि फेस्टिवल में सभी मेहमानों को पंजाबी आउटफिट्स में आमंत्रित किया गया, जहां महिलाएं पंजाबी सलवार सूट और अपने बालों में रंग-बिरंगे परांदी के साथ फेस्टिवल में चार चांद लगा रही थी, तो वहीं पुरुषों ने भी धोती कुर्ता पहन कर जमकर लोहड़ी फेस्टिवल मनाया.

पढ़ेंः अब गुण-अवगुण के आधार पर होगी अन्य दलों के नेताओं की बीजेपी में एंट्री, सतीश पूनिया ने दिए संकेत

होटल के मैनेजर आशु भटनागर ने बताया कि लोहड़ी सेलिब्रेशन के साथ अग्नि प्रज्वलित कर मक्की के दाने मूंगफली रेवड़ी तिल और अन्य प्रसाद अर्पित कर सभी लोगों की ओर से बोनफायर की परिक्रमा के साथ समृद्धि की कामना की गई. उन्होंने आगे बताया कि सर्दी कम होने और फसल पकने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है.

मैनेजर ने कहा कि भगवान कृष्ण और शिव से भी इस त्योहार को मनाने की कथाएं जुड़ी हुई है. केवल पंजाबी ही नहीं बल्कि सर्व धर्म के लोग लोहड़ी फेस्टिवल मनाते हैं. इस मौके पर पंजाबी गायक और भांगड़ा टीम ने जमकर पंजाबी नृत्य और भांगड़ा किया. साथ ही मौजूद सभी लोगों ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया. वहीं मेहमानों को आकर्षित करने के लिए पंजाबी व्यंजनों का भी आयोजन किया गया है.

जयपुर. राजधानी में लोहड़ी पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोहड़ी प्रमुख रूप से फसलों की कटाई का त्यौहार है, जहां किसान शाम को बोन फायर और ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए लोहड़ी पर्व की पूजा करते है. यह सेलिब्रेशन शहर के विभिन्न स्थानों और होटल्स में देखने को मिला. लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए होटल को सुंदर रोशनी और पारंपरिक सजावट के साथ पंजाबी थीम पर सजाया गया है. वहीं सेलिब्रेशन के दौरान बार्बेक्यू और लाइव ढोल का भी मेहमानों ने लुत्फ उठाया.

धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी

बता दें कि फेस्टिवल में सभी मेहमानों को पंजाबी आउटफिट्स में आमंत्रित किया गया, जहां महिलाएं पंजाबी सलवार सूट और अपने बालों में रंग-बिरंगे परांदी के साथ फेस्टिवल में चार चांद लगा रही थी, तो वहीं पुरुषों ने भी धोती कुर्ता पहन कर जमकर लोहड़ी फेस्टिवल मनाया.

पढ़ेंः अब गुण-अवगुण के आधार पर होगी अन्य दलों के नेताओं की बीजेपी में एंट्री, सतीश पूनिया ने दिए संकेत

होटल के मैनेजर आशु भटनागर ने बताया कि लोहड़ी सेलिब्रेशन के साथ अग्नि प्रज्वलित कर मक्की के दाने मूंगफली रेवड़ी तिल और अन्य प्रसाद अर्पित कर सभी लोगों की ओर से बोनफायर की परिक्रमा के साथ समृद्धि की कामना की गई. उन्होंने आगे बताया कि सर्दी कम होने और फसल पकने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है.

मैनेजर ने कहा कि भगवान कृष्ण और शिव से भी इस त्योहार को मनाने की कथाएं जुड़ी हुई है. केवल पंजाबी ही नहीं बल्कि सर्व धर्म के लोग लोहड़ी फेस्टिवल मनाते हैं. इस मौके पर पंजाबी गायक और भांगड़ा टीम ने जमकर पंजाबी नृत्य और भांगड़ा किया. साथ ही मौजूद सभी लोगों ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया. वहीं मेहमानों को आकर्षित करने के लिए पंजाबी व्यंजनों का भी आयोजन किया गया है.

Intro:जयपुर- राजधानी जयपुर में लोहड़ी फेस्टिवल को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पंजाब की संस्कृति और त्यौहार साकार हो गया। लोहड़ी प्रमुख रूप से फसलों की कटाई का त्यौहार है, जहां किसान शाम को बोन फायर और ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए लोहड़ी पर्व की पूजा करते है। यही सेलिब्रेशन जयपुर के विभिन्न स्थानों और होटल्स में देखने को मिला। लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए होटल को सुंदर रोशनी और पारंपरिक सजावट के साथ पंजाबी थीम पर सजाया गया। फेस्टिवल में सभी मेहमानों को पंजाबी आउटफिट्स में आमंत्रित किया गया, जहां महिलाएं पंजाबी सलवार सूट और अपने बालों में रंग-बिरंगे परांदी के साथ फेस्टिवल में चार चांद लगा रही थी, तो वहीं पुरुषों ने भी धोती कुर्ता पहन कर जमकर लोहड़ी फेस्टिवल मनाया। होटल के मैनेजर आशु भटनागर ने बताया कि लोहड़ी सेलिब्रेशन के साथ अग्नि प्रज्वलित कर मक्की के दाने मूंगफली रेवड़ी तिल और अन्य प्रसाद अर्पित कर सभी लोगों ने बोनफायर की परिक्रमा के साथ समृद्धि की कामना की। उन्होंने आगे बताया कि सर्दी कम होने और फसल पकने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है। वही भगवान कृष्ण और शिव से भी इस त्योहार को मनाने की कथाएं जुड़ी हुई है। केवल पंजाबी ही नहीं बल्कि सर्व धर्म के लोग लोहड़ी फेस्टिवल मनाते हैं।


Body:इस मौके पर पंजाबी गायक और भांगड़ा टीम ने जमकर पंजाबी नृत्य और भांगड़ा किया। मौजूद सभी लोगों ने ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया। सेलिब्रेशन के दौरान बार्बीक्यों और लाइव ढोल का भी मेहमानों ने लुत्फ उठाया। वहीं मेहमानों को आकर्षित करने के लिए पंजाबी व्यंजनों का भी आयोजन किया गया।

बाईट- आशु भटनागर, मैनेजर, होटल


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.