जयपुर.पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने अपने विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर की कच्ची बस्तियों में राशन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की हैं. सराफ का आरोप है कि उनके क्षेत्र के अधिकतर कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों के अब तक राशन कार्ड नहीं बने. ऐसे में सरकार की ओर से निर्धन व्यक्तियों को उपलब्ध होने वाले राशन का सामान इन्हें नहीं मिल पा रहा. सराफ ने मांग की कि प्रशासन कोरोना महामारी से उपजे संकट के समय में इन निर्धन परिवारों को भी राशन की सामग्री उपलब्ध कराएं.
ये पढ़ेंःजयपुर: SMS Medical College की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी मिला Corona Positive
कालीचरण सराफ ने कहा कि उनके क्षेत्र की कठपुतली नगर, वाल्मीकि बस्ती, बलाई बस्ती, बाईजी की कोठी F ब्लॉक, लाल कोठी भोजपुरा बस्ती, झालाना, गौतम नगर, डिग्गी हाउस सहित कई कच्ची बस्तियों में लगभग 10 हजार से ज्यादा परिवार ऐसे हैं, जिनके राशन कार्ड नहीं बने और यह परिवार खाद्य सुरक्षा से भी नहीं जुड़ पाए.
कालीचरण सराफ के अनुसार वैश्विक महामारी के समय जब लॉकडाउन के चलते गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और उनका परिवार रोजी रोटी के लिए परेशान हैं. ऐसे प्रशासन की ओर से उन्हें भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने की और ध्यान देना चाहिए. सराफ ने जिला कलेक्टर से बात करके प्रशासन की ओर से इन परिवार को तुरंत खाना और राहत सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की है.
ये पढ़ेः जयपुर: SMS Medical College की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी मिला Corona Positive
सराफ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आपसी सहयोग से कई परिवारों तक भोजन सामग्री पहुंचा रहे हैं. लेकिन संकट की इस घड़ी में प्रशासन को भी इन परिवारों की ओर ध्यान देना होगा. जिससे इनके सामने संकट खड़ा ना हो. कालीचरण सराफ ने इस संबंध में जिला कलेक्टर से बात करके प्रशासन की ओर से इन परिवारों को तुरंत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.